इंडोर प्लांट की इन तौर तरीकों से करें देखभाल, कभी नहीं होंगे खराब
इंडोर प्लांट की देखभाल –
अधिकतर लोगों को या यूँ कहें कि सभी लोगों को अपने घर की सजावट का शौक होता है. इसके लिए हम कई सजावट की चीज़ें लाते हैं जिससे घर सुंदर दिखे. घर को सुंदर बनाने के लिए हम अपने घर के बाहर कई तरह के पेड़-पौधे लगाते है जिससे हमें काफी शांति मिलती है.
कुछ लोगों को हरियाली से इतना लगाव होता है कि वो अपने घर को भी प्लांट्स से सजा देते हैं. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है और घर में प्लांट्स रखने से पॉजीटिव एनर्जी भी आती है. लेकिन इन पौधों को सही तरीके और सही देखभाल की जरुरत होती है ताकि ये पौधे बहुत दिनों तक जीवित एवं स्वस्थ रह सकें.
अगर आपको भी इंडोर प्लांटिंग का शौक है तो आपको इनकी अच्छी तरह से देखरेख करनी आनी चाहिए.
तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने इनडोर प्लांट्स की देखभाल अच्छी तरह से कर सकते हैं –
टिप्स 1 –
घर के अंदर रखे प्लांट को नियमित रूप से पानी डालें. सभी प्लांट में अलग- अलग तरह की खूबी होती है इसलिए अपने प्लांट के बारे में जाने की उसे कितनी मात्रा में पानी की आवश्यकता है. कुछ प्लांटस को बहुत कम पानी की जरूरत होती है, ऐसे में आप अपने प्लांट की जरूरत के हिसाब से पानी दें.
टिप्स 2 –
इनडोर प्लांट को पानी देने का समय तय कर लें. प्लांट को शाम की जगह सुबह पानी दें इससे पूरे दिन प्लांट फ्रेश रहेंगे व उनके खराब होने के चांसेस भी कम होंगे. शाम को या रात को पानी देने से प्लांट पानी सोख नहीं पायेगा.
टिप्स 3 –
अगर आपके प्लांट की मिट्टी की ऊपरी सतह पर सफेद पर्त दिखने लगे या उसकी पत्तियां जली हुई दिखें, तो हो सकता है कि पौधे में खाद-पानी ज्यादा हो गया हो. जड़ों में नमक पैदा होने से पौधे बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए प्लांट की जरूरत के हिसाब से ही खाद डालें.
टिप्स 4 –
अगर आप इनडोर प्लांट लगा रहे हैं तो उसके लिए पॉट भी इस तरह का लें जिसमे ड्रैनिंग की सुविधा हो. इससे पॉट में से पानी आसानी से निकल जाएगा. अगर आपके पॉट में नीचे की तरफ कोई छेद नहीं होगा तो यह आपके प्लांट को खराब भी कर सकता है.
टिप्स 5 –
प्लांट को हमेशा उसकी उंचाई से एक इंच या दो इंच बड़े पॉट में लगाना चाहिए. इस तरह से प्लांट अच्छी तरह से बढ़ पाता है. बड़े पॉट में प्लांट को लगाने से प्लांट को पनपने के लिए काफी जगह मिल पाती है.
टिप्स 6 –
आप किस तरह का प्लांट अपने घर के अंदर सजा रहे हैं यह भी जानना जरूरी है. कुछ इनडोर प्लांट ऐसे होते है जिन्हें धूप की आवश्यकता नहीं होती. पर अगर आप ऐसे प्लांट अंदर रख रहे हैं जिन्हें धूप की आवश्यकता होती है तो उन्हें ऐसी जगह रखे जहां उन्हें पर्याप्त धूप मिल सके.
टिप्स 7 –
प्लांट चाहे घर के अंदर रखा हो या बाहर, दोनों को ही देखभाल की जरूरत होती है. इसलिए समय- समय अपने प्लांट की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें कि प्लांट की पत्तियां सूख तो नही रहीं और इनकी छटाई भी करते रहें.
टिप्स 8 –
इनडोर प्लांट्स को रखने के लिए भी जगह पहले से तय कर लें. प्लांट्स को पंखे के ठीक नीचे न रखे और एसी, कूलर के पास भी न रखें. कार्पेट या फर्नीचर से भी इन्हें दूर रखें.
टिप्स 9 –
अधिकतर इनडोर प्लांट को आर्द्रता की जरूरत होती है. इसलिए आप कमरे के लिए मार्केट से एयर ह्युमिडिफायर खरीद सकती हैं. इसके अलावा, कमरे में आर्द्रता बनाए रखने के लिए स्प्रे बॉटल में डिस्टिल्ड वाटर डालकर उससे प्लांट पर स्प्रे करें. इससे उन्हें अतिरिक्त नमी मिलेगी.
टिप्स 10 –
जिस पॉट में इंडोर प्लांट लगाया है उसकी तल पर छोटे कंकड़ की परत डालने पर पॉट से पानी सही तरीके से निकल पाता है और पानी जमता नहीं है और यह अच्छी तरह से काम करता है. कंकड़ पानी को प्लांट के जड़ों से दूर रखेगा.
इसके अलावा, कुछ प्लांट जो कि थोड़ी नमी पसंद करते हैं, अगर कंकड़ में थोड़ा सा पानी है, तो इससे उन्हें सिंचाई में मदद मिलेगी.
आशा करते हैं कि इन टिप्स को अपनाने से आप अपने इनडोर प्लांट की अच्छी तरह से देखभाल कर पाएंगे. इससे आपके रूम में भी हरियाली दिखाई देगी जिससे आपको सुकून मिलेगा और आप अपने रूम को आराम से संजा पाएंगे.
ये भी पढ़ें –
- एलोवेरा के ये फायदे और नुकसान आपको ज़रूर पता होना चाहिए
- सौम्या टंडन उर्फ गोरी मैम की ब्यूटी और फिटनेस का राज़ है ये..
- सेनेटरी पैड क्या हैं, जानिए टॉप 10 सेनेटरी पैड के बारे में
- वजन कम करने में ये 12 नाश्ते करेंगे मदद, तेजी से कम होगा वजन
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Ugaoo Live Plants Combo of 4 –