मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका

कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका 

कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन – 

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान(Famous Choreographer Saroj) की अचानक हुई मौत से बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है. अभी लोग एक के बाद एक हो रही सितारों की मौत से उबर ही नही पाए थे कि बॉलीवुड की डांसर क्वीन (Choreographer Saroj Khan Death) की निधन की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया.

सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं.
सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जो नेगेटिव आया था.

कोरियोग्राफर सरोज खान

उनके परिवार ने बताया था की सरोज खान को सांस लेने में परेशानी थी, जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए. हम सभी लोग टेंशन में आ गए थे. अच्छी बात ये है कि उन्हें कोविड संक्रमण नहीं है. अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं. कल तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

लेकिन 1:52 पर उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया.

यह दिग्गज कोरियॉग्रफर डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं.
मुंबई के चारकोप कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

वह लंबे समय से अपने काम से ब्रेक पर थीं लेकिन बीते साल (2019) उन्होंने वापसी की और मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था.

सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 के दशक में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करना शुरू कर दिया था और तब से लेकर अभी तक ना जाने कितने एक्टर एक्ट्रेस को उन्होंने डांस के मूव्स सिखाए. माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस ने तो उन्हें अपना डांस गुरु माना था. उन्होंने अपने कॅरियर में लगभग 2000 से भी ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किये हैं.

कोरियोग्राफर सरोज खान

आपको बता दें इन दिग्गज को तीन बार नैशनल अवॉर्ड मिला. सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है.

कम ही लोगों को पता है कि सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था. सरोज के पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और मां का नाम नोनी सद्धू सिंह है. विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया.

सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों मेें काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म नजराना थी जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था.

सरोज खान ने अपनी उम्र से 30 साल बड़े मास्टर बी. सोहनलाल से शादी की थी. उस दौरान उनकी उम्र 13 साल की थी, उन्होंने इस्लाम कबूल कर अपने गुरु से शादी की थी. सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैं उन दिनों स्कूल में पढ़ती थी तभी एक दिन मेरे डांस मास्टर सोहनलाल ने गले में काला धागा बांध दिया था और मेरे शादी हो गई थी.’

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here