विंटर में शादी अटेंड करनी है तो अपनाइये ये 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन
विंटर में शादी के लिए ब्लाउज डिज़ाइन –
विंटर में यानी सर्दियों के मौसम में शादियों की भरमार रहती है. कई शुभ काम इसी समय में होते हैं. ऐसे में खूबसूरत साड़ियों और लहंगों के साथ अगर ऐसे ब्लाउज पहनें जाएं जिनके साथ स्वेटर या शॉल की ज़रूरत ही ना पड़े, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे 7 ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में जिन्हें आप विंटर की शादी में पहन सकती हैं –
(1) पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन-
ये ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी आकर्षक लगते हैं और साथ ही साथ ये आपकी कमर को भी ढँक लेते हैं. ऐसे में ठण्ड से बचने का साधन भी मिल जाता है. सबसे अच्छी बात यह है की इसे हर तरह के फैब्रिक पर बनवाया जा सकता है.
(2) जैकेट ब्लाउज़ डिज़ाइन –
यहाँ सोनम कपूर ने बहुत ही खूबसूरत जैकेट ब्लाउज़ पहना है. ये लेयर लुक वाला ब्लाउज़ है. सोनम ने लुक को कम्पलीट करने के लिये ख़ास हेयरडू भी किया है जो ध्यान पूरी तरह से उनके ब्लाउज़ और चेहरे पर ले जा रहा है. तो आप भी ऐसे जैकेट ब्लाउज़ अपना सकती हैं.
(3) कैप स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन –
जब आप कैप स्टाइल का जैकेट या ब्लाउज़ के ऊपर पहनने वाली स्टाइलिश कैप चोली बनवा सकती हैं तो फिर शॉल की क्या ज़रूरत है..? नीचे फोटो में दिखाईं गईं कैप स्टाइल जैकेट को आप मैचिंग या कंट्रास्ट दोनों तरह से मैच करके पहन सकतीं हैं.
(4) बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज़ –
आप सर्दियों की शादी के लिये बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज़ बनवा सकती हैं. ये स्लीव्ज़ ना सिर्फ देखने में अच्छी लगेंगी बल्कि ये काफी कम्फर्टेबल भी होंगी.
शिल्पा शेट्टी ने यहाँ अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन में जो लेस लगवाई है वही लेस उन्होंने ऊपर हाईनेक के तौर पर भी इस्तेमाल की है. ऐसे में आपको अलग से नेकपीस पहनने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
(5) फुल स्लीव्ज़ बोट नेक ब्लाउज़ –
फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ को आकर्षक लुक देने के लिये आप उसको “बोट नेक” के साथ सिलवाएं. ऐसे में ब्लाउज़ स्टाइलिश भी लगेगा और आप ठण्ड से भी बच जाएंगी.
(6) फुल स्लीव्ज़ एम्ब्रोइडरी ब्लाउज़ –
दीपिका पादुकोण का ये ब्लाउज़ काफी अच्छा लग रहा है ! अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप उसके साथ कुछ इस तरह के फुल स्लीव्ज़ एम्ब्रोइडरी वाले ब्लाउज़ पहन सकती हैं. ऐसे में आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा और ठण्ड भी कम लगेगी.
(7) ब्लाउज़ के ऊपर जैकेट वाला लुक-
ये बहुत ही स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक है जिसको आप अपना सकती हैं. अपने ब्लाउज़ और साड़ी का कलर अलग रखिये और ब्लाउज़ के ऊपर पहनी जाने वाली जैकेट का कलर साड़ी से मैच करता हुआ रखिये. अदिति राव की तरह आप इस लुक में काफी अच्छी लगेंगी.
ये भी पढ़ें –
- चॉकलेट फेशियल कैसे करें घर पर बिना किसी की मदद से..?
- Kiara advani से कपिल शर्मा ने उनके मम्मी पापा को लेकर पूछा ऐसा सवाल
- बिग बॉस 14 में इस बार शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की होगी कोरोना जाँच
- हैंडबैग की सफाई अगर इस तरह से करेंगे तो चमक उठेगा आपका हैंडबैग