AC बिल कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये कमाल के 11 टिप्स ज़रूर आजमाइए

एसी बिल कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये कमाल के 11 टिप्स ज़रूर आजमाइए

AC बिल कंट्रोल कैसे करें – 

गर्मी आने के साथ ही बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है. आम तौर पर ठंड की तुलना में गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल बढ़कर 2 से 3 गुना तक ज्यादा हो जाता है. जबकि बिना बिजली के हमारा काम भी नहीं चल सकता, क्योंकि पंखा, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर, AC जैसी तमाम रोजमर्रा की ऐसी चीजें हैं जिनके बिना हम नहीं रह सकते. AC बिल

ज्यादातर लोग इसकी वजह अपने AC को बताते हैं. AC खरीदना बेहद आसान है लेकिन AC के बिल को चुकाना मुश्किल है. अगर आप AC के ज्यादा बिल से परेशान हैं, तो बेहतर यही होगा कि अपनी आदतें बदलें ना कि AC. अब बात ये आती है कि आखिर ऐसा क्या करें कि जिससे हमें AC की ठंडा हवा भी मिल सके और बिजली का बिल भी कम हो सके.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें आज़माकर आप अपने AC बिल को कंट्रोल कर सकते हैं –

(1) जब भी AC को शुरू करें तो उसके पहले कुछ समय के लिए रूम के दरवाजे और खिड़कियों को खोल दें और पंखा चला दें ताकि रूम में वेंटिलेशन सही तरीके से हो जाए और रूम में जो हीट है वो भी बाहर निकल जाए. ऐसा इसीलिए किया जाता है ताकि AC जल्दी से कूलिंग को शुरू कर दें और अगर कूलिंग जल्दी होगी तो इससे बिजली की भी बचत होगी.

AC बिल

(2) अगर आप अपने AC में तापमान 24 डिग्री के आसपास रखते हैं तो ना तो आपको गर्मी लगती है और साथ ही आप बिजली के बिल में भी बचत कर लेते हैं. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 24 डिग्री पर AC चलाने से आप सलाना 4000 रुपये तक बिजली का बिल कम सकते हैं और तापमान और भी ज्यादा रखते हैं तो आप 6 हजार रुपये तक भी बचा सकते हैं. AC बिल

(3) कमरे में जिस जगह पर AC लगवा रहे हैं, यह सुनिश्चित कर लें कि वहां उसके मरम्मत के लिए पर्याप्त जगह हो. आप आसानी से उसके फिल्टर को निकाल कर साफ कर सकें. फिल्टर के गंदे रहने पर एसी बिजली की अधिक खपत करता है. AC बिल

(4) AC में मौजूद डर्टी फिल्टर AC की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे ऊर्जा की खपत अधिक होती है. इसलिए महीने में एक बार AC के फिल्टर को अच्छी तरह साफ़ करें. AC बिल

ये भी पढ़ें –

(5) ज्यादातर AC मॉडल्स में टाइमर की सुविधा मिलती है. टाइमर के साथ एयर कंडीशनर को बंद/चालू करने के लिए निर्धारित किया जा सकता है. यह सुविधा न सिर्फ नींद के दौरान अपने आप एयर कंडिशनर को बंद या चालू करती है बल्कि साथ ही आम उपयोग की तुलना में बिजली की बचत भी करती है. AC बिल

AC बिल

(6) अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहां ज्यादा धूल – मिट्टी होती है या फिर लंबे समय तक AC चलाते हैं तो ऐसे में तो यही सलाह दी जाती है कि हर 2 से 3 महीने बाद AC सर्विस करवानी चाहिए. ऐसा करके आपको बढ़िया कूलिंग और मोटे बिजली बिल को कम करने में भी मदद मिलेगी.

(7) AC की सेटिंग में ‘फ्रेश एयर’ का वेंट बंद रखें. इस का इस्तेमाल बाहर की हवा पाने के लिए किया जाता है. अगर आप कमरे को ठंडा कर रहे हैं और यह वेंट खुला हुआ है तो बाहर की गर्म हवा कमरे में आने लगेगी जिसे ठंडा करने में कंडेंसर को अधिक मेहनत पड़ेगी और बिजली खपत बढ़ जाएगी.

(8) दरवाज़े और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करके AC चलाएं. खिड़कियों पर हल्के रंगवाले परदे लगाएं क्योंकी लाइट कलर सूर्य की तेज़ किरणों को अंदर आने से रोकते हैं.

(9) कमरे में लाइट्स, कंप्यूटर और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न हो तो उसे बंद रखें क्योंकि इनसे कमरे में गर्मी बढ़ती है. इसे ठंडा करने में AC पर लोड बढ़ता है. इसके अलावा इन उपकरणों को AC के थर्मोस्टेट के पास नहीं रखना चाहिए. AC बिल

AC बिल

(10) कमरे में AC चलाने के साथ-साथ पंखा भी चलाएं, ताकि AC की कूलिंग पूरे कमरे में फैल सके और कमरा जल्दी ठंडा हो सके. AC बिल

(11) एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां पर सीधी धूप न आती हो. यानी AC को शैडोवाली जगह पर लगाएं. छायादार जगह पर लगा AC धूप वाली जगह पर लगे AC की तुलना में 10% कम बिजली की खपत करता है. AC बिल

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here