गर्मी के मौसम में इन 13 तरह के फूलों से अपने गार्डन को महकाइए
गर्मी के फूल –
इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान से आग बरस रही है. कई शहरों में तो दिन का तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा हो जाता है. देश के बड़े हिस्से में लू चल रही है. इस सबके चलते सड़कों के किनारे लगे पेड़-पौधे मुरझाए-झुलसे नजर आ रहे हैं.
कई गृहणियां सोचती हैं, जब इन दिनों अच्छे-खासे बड़े और स्वस्थ पौधे शाम तक झुलस जाते हैं तो ऐसे में भला कोई नया और वह भी फूलों का कोई नाजुक पौधा कैसे लग सकता है? पर ऐसा नहीं है, गर्मी के मौसम में भी आप फूलों से अपने घर व बगीचे को और अधिक सुंदर बना सकते हैं, क्योंकि कुदरत का पूरे साल का अपना टाइम टेबल होता है. गर्मी के फूल
कुछ फूल ऐसे हैं जो गर्मियों में खिलते हैं. जिन्हें आप अपने घर, बगीचे या आंगन में लगा सकते हैं. बगीचे में सुदंर और रंग-बिरंगे फूलों से न केवल आपका बगीचा ही खिल उठेगा बल्कि आपके कमरे तक भी अच्छी खुशबू आएगी. गर्मी के फूल
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें गर्मियों में आसानी से लगाया भी जा सकता है और ये देखने में सुंदर भी लगेगें – गर्मी के फूल
(1) सूरजमुखी (Sunflower) –
पीले रंग के इस सुन्दर फूल का मुख सूर्य की दिशा में रहता है. ये फूल 45-47 डिग्री टेंप्रेचर में भी सूरज से नजरों से नजरें मिलाए खड़ा रहता है, बिना डरे और बिना मुरझाए. बस आपको इन्हें अच्छी तरह से पानी देना होगा और खाद देना होता है.
इसके पौधों को बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए गर्मियों के मौसम में लगा सकते हैं. इसके बीजों से तेल निकाला जाता है. जिसका इस्तेमाल खाने और औषधियों में कई तरह से किया जाता है. इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नही होती. ये बड़ी ही आसानी से उगने वाला पौधा है.
(2) डहेलिया (Dahlia) –
गर्मी के खास फूल वाले पौधों में डहेलिया भी है. डहेलिया की विश्व भर में लगभग 50 हज़ार से ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद है. इसका पौधा सूरजमुखी के कुल का माना जाता है. ये कई रंग के होते हैंइसलिए इन्हें लगाने से आपके बगीचे में रौनक आ जाती है. इसके पौधे की लम्बाई ढाई से तीन मीटर तक पाई जाती है. इन्हें लगाते वक्त ध्यान रखें कि इन्हें तेज सूरज की रौशनी में न रखें. गर्मी के फूल
(3) गेंदा (Marigold) –
यह सबसे ज्यादा घरों में दिखते हैं, इनकी खुशबू बहुत अच्छी होती है. गेंदे का फूल हर किस्म की पूजा में चढ़ता है. इनसे घरों को भी सजाया जाता है. गेंदा के फूलों को सालभर में किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. इसके फूल कई तरह के आकर और रंगों के होते हैं. इसके पौधे दो से तीन फिट की ऊंचाई तक के हो सकते हैं. गर्मी के फूल
(4) गुड़हल (Hibiscus) –
इस मौसम के फूलों में गुड़हल का जिक्र न हो, यह कैसे हो सकता है. इसे भी भीषण गर्मी में आप अपनी बगिया में लगाकर रंग-बिरंगी छटा बिखेर सकती हैं. इसके पौधे का इस्तेमाल चाय बनाने से लेकर कागज और औषधियों को बनाने में किया जाता है. गर्मी के फूल
इसके अलावा माना जाता है कि इसके फूलों और पत्तियों को पीसकर बालों में लगाने से बाल झड़ने से रुक जाते हैं. इसके फूल बड़े आकर के होते हैं. जिनमें पांच से ज्यादा पंखुडियां पाई जाती है. इसके फूल गुलाबी, लाल, पीला और बैंगनी रंग के होते हैं. गर्मी के फूल
ये भी पढ़ें –
(5) बालसम (Balsam) –
खूबसूरत रंगीन फूलों वाला यह पौधा अधिकतम लगभग 2 फीट लम्बा होता है. इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की पतली व लम्बे आकार की होती है. मोटे तने वाले भाग में से ही इसके फूल पैदा होते हैं, जो गुलाबी, लाल, बैंगनी, सफ़ेद रंग के कई हल्के और गहरे रंग के कुछ शेड्स लिए हुए होते हैं.
(6) सेलोसिया (Cock’s comb) –
इस किस्म के पौधे बीज के रूप में उगाये जाते हैं. मुर्गे की कलंगी जैसे दिखने वाले फूल को मुर्गकेश के नाम से भी जाना जाता है. इसके पौधों पर लाल, गुलाबी, पीले और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं. यह आकर्षक फूल काफी नरम व मुलायम होता है. गर्मी के फूल
(7) गैलार्डिया (Blanket flowers) –
यह अमेरिका में पाया जाने वाला फूल है. इसके फूल सूरजमुखी की तरह दिखाई देते हैं. जिनका रंग लाल, पीला दिखाई देता है. इसे नवरंग भी कहते हैं. इसका पौधा लगभग 31-32 इंच तक लम्बा हो सकता है. गर्मी के फूल
(8) कनेर (Oleander) –
कनेर के फूलों को ओलियंडर के नाम से भी जानते हैं. इसकी जड़ें और बीज दोनों जहरीले होते हैं. इसके पौधे 10 फिट की लम्बाई तक के पाए जाते हैं. इसके पौधों पर फूल हमेशा गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं. कनेर में पीले, गुलाबी, सफ़ेद व लाल रंग के फूल वाली किस्मे होती हैं. इसके पौधे और फूलों का इस्तेमाल औषधियों को बनाने में भी किया जाता है. गर्मियों में इनकी देखभाल करना बहुत ही आसान है. गर्मी के फूल
(9) गोम्फ्रेना (Gomphrena) –
गोम्फ्रेना के फूलों को बटन फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है. इसके पौधे दो से तीन फिट लम्बाई के पाए जाते हैं. जिन्हें किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. इसके फूल गोल दिखाई देते हैं. जिनका रंग लाल, गुलाबी, सफ़ेद और बैंगनी दिखाई होता है. लगभग एक महीने तक खिले रहने के बाद सूखना आरम्भ हो जाते हैं. गर्मी के फूल
(10) पोर्टुलाका (Purslanes) –
इस किस्म के पौधे जमीन की सतह पर घास की तरह फैलते हैं. इसके पौधे को बीज और कटिंग दोनों माध्यम से लगा सकते हैं. छोटे-छोटे पांच पत्तियों वाले फूल खिलते है, जो थोड़े ही समय में मुरझा जाते हैं. इसमें लाल, गुलाबी, सफ़ेद, पीले, बैंगनी जैसे कई रंगों के फूल वाले पौधे उपलब्ध होते हैं. गर्मी के फूल
(11) ग्लेडियोलस (Gladiolus) –
गर्मी के खास फूलों में ग्लेडियोलस भी शामिल है. इसे पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं. यह एक सदाबहार फूल का पौधा है. इसकी डाली पर खिलने वाले फूलों का आकार सितारों की तरह दिखाई देता है. जिस कारण लोग इसे घरों की सजावट और बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए लगाते हैं. ये फूल लाल, पिंक, हरे, नीले और पीले रंग में मिल जाएंगे. गर्मी के फूल
(12) कॉसमॉस (Cosmos) –
इसे कास्मिया भी कहा जाता है. अधिकतम 2 मीटर लम्बाई वाले इन पौधों के फूल अधिक बड़े नहीं होते और पंखुडियां गोलाई में लम्बी व पतली होती हैं. इसकी विभिन्न प्रजातियों में फूलों के कई रंग पाए जाते हैं. गर्मी के फूल
(13) सदाफूली (Catharanthus) –
सदाफूली के पौधों को पूरे साल किसी भी मौसम में उगा सकते हैं. झाड़ीदार यह पौधा अत्यंत घना होता है. इसपर सफेद रंग के फूल खिलते हैं. जो हल्के जामुनी रंगत वाले होते हैं. इसके जड़ व तने में से सफेद दूध जैसा पदार्थ निकलता है, जो जहरीला होता है. इसकी पत्तियों में विनिकरस्टीन क्षारीय पदार्थ पाया जाता है, जो रक्त कैंसर में सबसे ज्यादा असरदार होता है.
ये भी पढ़ें –
- डिलीवरी से पहले हॉस्पिटल ले जाने वाले बैग में ज़रूर रख लें ये सामान
- बेटे की परवरिश करते समय इन 5 बातों को ज़रूर सिखाएं
Land ho vimal paan masala