ADHD क्या है..? जानिए बच्चों में होने वाली इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय 

ADHD क्या है..? जानिए बच्चों में होने वाली इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय

ADHD के लक्षण, कारण और निदान –

ADHD क्या है (Whats us ADHD) – 

ADHD अर्थात अटेंशन डिफिसिट हाईपरएक्टिव डिसऑर्डर, दिमाग से सम्बंधित एक विकार है जो बच्चों और बड़ों दोनों को होता है लेकिन बच्चों में इस रोग के होने की संभावना ज्यादा होती है.
अध्ययनों के अनुसार, भारत में लगभग 1.6 प्रतिशत से 12.2 प्रतिशत तक बच्चों में ADHD की समस्या पाई जाती है.
अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर अथवा ध्यान की कमी और अत्यधिक सक्रियता की बीमारी को ADHD कहा जाता है. ADHD की समस्या ऐसे परिवारों के बच्चों में होने की संभावना अधिक होती है जहाँ घर में तनाव का वातावरण रहता है और जहां पढ़ाई पर अधिक जोर देने की प्रवृत्ती रहती है.
ADHD डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चे अक्सर अपना सामान खोते रहते हैं. जैसे, स्कूल बैग, बुक्स और लंच बॉक्स जैसी डेली यूज की चीजें संभालना भी उनके लिए मुश्किल रहता है और इन्हें याद नहीं रहता कि इन्होंने अपना सामान कहां रखा है?
ADHD

यह लड़कियों की तुलना में लड़कों को ज्यादा होता है. अध्ययन के मुताबिक पिछले 20 वर्षों में ADHD के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ADHD की समस्या ज्यादातर प्री-स्कूल या केजी क्लास के बच्चों में अधिक होती है. कुछ बच्चों में किशोरावस्था की शुरुआत में स्थिति खराब हो सकती है. यह बीमारी वयस्कों में भी हो सकती है.

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा है की ADHD वाले बच्चों की देखभाल करना और उन्हें कुछ सिखाना काफी मुश्किल हो जाता है.

वे स्कूल में भी जल्दी फिट नही बैठ पाते हैं और कोई ना कोई शरारतें करते रहते हैं. अगर इस कंडीशन को शुरू में काबू ना किया जाए तो यह जीवन में बाद में समस्याएं पैदा कर सकती हैं.

बच्चों में  ADHD के लक्षण  (Symptoms of ADHD in children) – 

  • स्कूल और घर पर लापरवाही से ढेरों मामूली सी गलतियां करना.
  • बच्चे द्वारा निर्देशों का पालन ना करना, उन्हें न सुनना और न ही उन पर ध्यान देना.
  • किसी भी कार्य को सही ढंग से ना करना, नोटबुक व होमवर्क आदि भूल जाना.

  • बहुत ज्यादा चंचल होना, एक जगह पर ना बैठ पाना, बच्चे का हमेशा व्याकुल रहना.
  • अपनी बारी का इंतजार ना कर पाना, संयम ना रख पाना. अक्सर क्लास में चिल्लाना.

ये भी पढ़ें –

 ADHD का निदान  (Diagnosis of ADHD)- 

ADHD कोई साधारण बात नही है. बच्चे में इसके लक्षण दिखने पर मनोचिक्त्सिक से जांच करवाना जरुरी है. इसमें बच्चे के मन और दिमाग की स्थिति जानी जाती है. अगर आपके बच्चे का व्यवहार इस बीमारी के लक्षणों से मेल करता है तो इस आधार पर इस बीमारी का निदान होता है.
इसके लिये विशेषज्ञ बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री की जांच करते हैं. वह परिवार के अन्य सदस्यों से इसके बारे में पूछते हैं. इसके अलावा चिकित्सक यह भी देखता है की बच्चे को कोई अन्य परेशानी तो नही है जिसके कारण वह ऐसा व्यवहार कर रहा है.
ADHD
Doctor is talking to children and their mother
इसके बाद बच्चे की सुनने और देखने की क्षमता, चिंता, अवसाद या अन्य व्यवहार समस्याओं की जांच की जाती है. इसके लिये अपने बच्चे को एक विशेषज्ञ (आमतौर पर मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सिक या न्यूरोलॉजिस्ट) के पास परीक्षण के लिये भेजिए. इसमें बच्चे के आईक्यू लेवल की भी जांच होती है.

बच्चों को कैसे संभालें (How to handle children) – 

  • माता-पिता ADHD (हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) से पीड़ित बच्चे के लिए सकारात्मक रवैया रखें.
  • ADHD से पीड़ि‍त बच्चों की हर चीज टाइम टेबल के हिसाब से सेट करें.
  • बच्चे को पार्क में दूसरे बच्चों के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे उसे लोगों से मिलने-जुलने में आसानी होगी.
  • बच्चे के हर छोटे और अच्छे काम के लिए तारीफ करें या इनाम दें. इससे बच्चे का व्यवहार पॉजिटिव होता है.
  • अपने बच्चे को अच्छी नींद सोने दें. सोने के समय उसे किसी रोमांचक गतिविधि में न उलझने दें.
  • यदि ऐसा दिखे कि बच्चा आपा खो रहा है, तो उस पर ध्यान दें और उसे किसी अन्य गतिविधि में व्यस्त कर दें.

ADHD

ADHD में ये चीजें होती हैं फायदेमंद  –

(1) शंखपुष्पी– दिमाग को तेज़ करने के लिये शंखपुष्पी को आयुर्वेद में बहुत कारगर माना जाता है. इसका पाउडर मीठे दूध के साथ बच्चे को खिलाएं. इसका सिरप भी आसानी से बाज़ार में मिल जाता है.

(2) ब्राह्मी –ब्राह्मी भी मानसिक विकार को दूर करने में बहुत मददगार है. ADHD रोगियों के लिये ये बहुत लाभकारी मानी जाती है.

(3) ओट्स – बच्चे को ओट्स जरूर खिलाएं, इसके फाइबर शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर एनर्जी प्रदान करते हैं.

(4) भीगे बादाम – रोजाना रात को 5 भीगे बादाम बच्चे को जरूर खिलाएं. इससे बहुत फायदा मिलेगा. ADHD

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here