Coolie no 1 review : पुरानी कहानी में नया फीका तड़का
coolie no 1 review –
पहले जुड़वा और अब कुली नंबर 1, वरुण 90s की फिल्मों से जुड़ी हमारी यादों को रिप्लेस करने में लगे हुए हैं. हालांकि उनका ये रिमेक का आईडिया कितना हिट है और कितना फ्लॉप ये तो जनता ही बता सकती है. उनकी नई फिल्म कुली नंबर 1 कैसी है, ये आपको हम बता देते हैं. पढ़िए हमारा रिव्यू.
कुली नंबर 1
स्टारकास्ट: वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव
निर्देशक: डेविड धवन
Hindi, कॉमिडी2 Hrs 10 Min
क्रिटिक रेटिंग2.5/5पाठको की रेटिंग0/5
स्टोरी –
साल 1995 में डेविड धवन ने गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और सदाशिव अमरापुरकर जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ ‘कुली नंबर-1’ बनाई थी. 2020 में एक बार फिर डेविड धवन वही कहानी लेकर आए हैं. फिल्म रीमेक है, लेकिन डेविड धवन या उनके लेखक साथी रूमी जाफरी ने कहानी को बदलने की जरा भी जरूरत नहीं समझी है. कहानी हूबहू वही है, जो पिछली फिल्म की थी.
गोविंदा वाली ‘कुली नंबर 1’ ( coolie no 1 review) में कहानी गांव पर आधारित थी, लेकिन इस बार लोकेशन को बदलते हुए गोवा कर दिया गया है. कहानी लगभग पुरानी ही है. कादर खान की जगह इस बार परेश रावल ने ली है, जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. तो अब बात कहानी की करते हैं.
गोवा के रईस कारोबारी रोजारियो (परेश रावल) का ख्वाब है कि उनकी दोनों बेटियों की शादी अमीर लड़कों से हो जाए. बस से आए एक परिवार के रिश्ते को वह ठुकरा देते हैं और अपमानित करते हैं, जिसे पंडित जय किशन (जावेद जाफरी) लेकर आए होते हैं. इसके बाद वह उन्हें सबक सिखाने में जुट जाता है.
View this post on Instagram
इसी बदले के लिए वह रोजारियो की बेटी की शादी कुली का काम करने वाले वरुण धवन से करा देता है. फिल्म में सारा अली खान का नाम सारा ही रखा गया है.
शादी करने के लिए राजू (वरुण धवन) नाम बदलकर करोड़पति कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह बन जाता है. पर यह चाल कामयाब नहीं होती और असलियत खुल जाती है. इससे बचने के लिए राजू जुड़वा भाई की कहानी बुन लेता है. सारा से शादी के लिए वह एक के बाद कई झूठ बोलता जाता है और मुसीबत में फंस जाता है.
परफॉरमेंस –
डेविड धवन और उनके स्क्रीनप्ले राइटर रूमी जाफरी ने 1995 की फिल्म को 2020 में ग्रैंड बनाने की कोशिश की है. पहली फिल्म से ज्याद बड़ा घर, ज्यादा बड़ी गाड़ी, खूब सारा नाच गाना, हाई पिच म्यूजिक और आज के दौर के हिसाब से थोड़े बहुत डायलॉग्स.
कुल मिलाकर 2020 की ‘कूली नंबर-1’ में पुरानी बोतल में नई शराब है. यानी जो पहली नजर में आपको अपील तो करती है, लेकिन न इसका खुमार चढ़ता है और न ही आपको मजा आता है.
वरुण धवन ने इस फिल्म के जरिए गोविंदा के अंदाज में उतरने की पूरी कोशिश की है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होते हैं. 1995 की कुली नंबर-1 एक ऐसी फिल्म है, जिसे सिनेमाघर से लेकर टीवी तक हर किसी ने देखा है. इसलिए बतौर दर्शक आप कहानी जानते हैं. आगे क्या घटना होने वाली है, यह भी आप जानते हैं.
क्या डायलॉग्स बोले जाएंगे, इसका भी अंदाजा रहता है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि इस फिल्म को पहले से अधिक मजेदार बनाया जा सके, लेकिन अफसोस कि ऐसा होता नहीं है. हर मौके पर आप यही सोचते रहते हैं कि पहले वाली ज्यादा अच्छी थी.
हालांकि, वरुण धवन ने अपने हिस्से खूब मस्ती जरूर की है. वह फिल्म में ऐक्टिंग करने से ज्यादा फिल्म को एंजॉय करते हुए नजर आते हैं. वरुण ने फिल्म में अमिताभ बच्चन से लेकर नाना पाटेकर तक की मिमिक्री की है. लेकिन अंत में वह मिथुन चक्रवर्ती पर आकर रुकते हैं.
सारा अली खान संग उनका रोमांस भी देखने लायक है. सारा की बात करें तो वह इस फिल्म में कुछ नया नहीं लेकर आईं. उनकी परफॉरमेंस में भी कुछ खास दम नहीं है. परेश रावल, शिखा तलसानिया, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव जैसे सितारे इस फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में हैं और उनका काम काफी हद तक ठीक है.
कादर खान की जगह इस बार परेश रावल हैं. परेश रावल ने जरूर पिछली फिल्म से अलग अंदाज दिखाने की कोशिश की है और वह इसमें जमते हैं. गोवा के एक बिजनसमैन के तौर पर उनकी होशियारी, पिछली फिल्म के होशियारचंद को पीछे तो नहीं छोड़ती, लेकिन उसके समांतर जरूर चलती है. राजपाल यादव अच्छे हैं, लेकिन वह भी शक्ति कपूर से बेहतर नहीं कर पाए हैं. हां, कुछ हद तक राजपाल और जॉनी लीवर हंसाने में कामयाब जरूर होते हैं.
नब्बे के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी में गजब की कैमिस्ट्री थी. कूली नंबर-1 में भी वह बात दिखी थी. वरुण धवन और परेश रावल के बीच वह कैमिस्ट्री मिसिंग है. साहिल वैद्य और शिखा तलसानिया की प्रेम कहानी जबरन ठूसी गई दिखती है.
फिल्म के संगीत की बात करें तो यह सुनने लायक हैं. वरुण धवन अच्छे डांसर हैं और उन्होंने अपना काम बखूबी किया है. कई गाने ऐसे हैं, जो आपको नचाएंगे. ‘हुस्न है सुहाना’ का रीमेक बढ़िया बना है, लेकिन ‘मिर्ची लगी’ गाने को और बेहतर बनाया जा सकता था.
निर्देशन –
डायरेक्टर डेविड धवन ने नए अंदाज में पुरानी कहानी को परोसने की कोशिश की है. ये फिल्म कोरोना के मुश्किल समय में आपको कुछ देर हंसने का मौका जरूर देती है. फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक पार्टी नंबर है, जिन्हें पहले से जनता और फैन्स का प्यार मिल रहा है. कुल-मिलाकर ये फिल्म आपके वीकेंड प्लान में शामिल हो जाए तो बुरा नहीं है.