कलीरों की ऐसी खूबसूरत डिज़ाइन पहले नहीं देखी होंगी आपने (Beautiful design of kalire)
कलीरों की खूबसूरत डिज़ाइन –
नोर्थ इंडियन दुल्हनों के लिए कलीरे बहुत मायने रखते हैं, ये उनकी परंपरा का एक हिस्सा हैं. कलीरों को ना केवल शगुन बल्कि सुहाग की निशानी भी माना जाता है.
आप कई दुल्हनों को अपनी शादी में कलीरों की खूबसूरत डिज़ाइन पहने हुए देख सकते हैं और पहने भी क्यों ना, आखिर ये इतना खूबसूरत जो होता है.
कलीरों को गुड लक चार्म भी माना जाता है. कई दुल्हन अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग कलीरे भी पहनती हैं.
पर समय के साथ-साथ कलीरों का ट्रेंड भी बदल गया है.
अगर आपकी शादी होने वाली है और आपने अभी तक कलीरे नहीं खरीदें हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी डिज़ाइन के कलीरें दिखाएंगे, जिनमे से आप अपनी शादी के लिए कलीरे सेलेक्ट कर सकती हैं. कलीरों की डिज़ाइन
(1) गोल्डन शेल्स और बॉल्स कलीरे
(2) टैसल कलीरे
(4) थ्री टायर कलीरे
कलीरों की खूबसूरत डिज़ाइन –
(5) कोकोनट कलीरे
(6) पोम पोम कलीरे
(7) चैनडेलैयर कलीरे
(8) कलर्ड स्टोन कलीरे
(9) मल्टी टायर कलीरे
(10) बैंगल कलीरे
(11) सिल्वर कलीरे
(12) मिनिमल कलीरे
(13) फंकी कलीरे
(14) कस्टमाइज़्ड कलीरे
(15) घुंगरू कलीरे
ये भी पढ़ें –
- चॉकलेट फेशियल कैसे करें घर पर बिना किसी की मदद से..?
- प्रेगनेंसी में हर पत्नी को होती हैं पति से ये उम्मीदें, ज़रूर ध्यान दें
- प्रेगनेंसी में भी अगर दिखना है मॉडर्न तो पहनिए ये 5 ऑउटफिट्स
- हिना खान की ये 13 यलो ड्रेसेस आपको इन गर्मियों में ज़रूर ट्राय करनी चाहिए