इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ही फैंस से की शादी

इन सेलेब्स ने अपने ही फैंस से की शादी

बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) –

बॉलीवुड सेलेब्स और उनके प्रशंसकों के बीच एक गहरा नाता होता है. आज जो भी कलाकार अपने करियर की ऊचाइयों पर हैं उसमें उनकी मेहनत के अलावा बहुत बड़ा योगदान प्रशंसकों का भी है. हममें से ज्यादातर लोगों के क्रश सेलिब्रिटी ही होते हैं. हर प्रशंसक का ये सपना होता है कि उसे एक दिन अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री से मिलने का मौका मिले.

अक्सर यही देखने को मिलता है कि बॉलीवुड स्टार किसी नामी-गिरामी और पैसे वाले व्यक्ति से ही शादी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो जब, कोई सेलिब्रिटी अपने फैन से शादी करे. जी हां! ऐसा हुआ है. बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने सबसे बड़े प्रशंसकों को डेट किया और उनका सपना पूरा किया, बल्कि उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में भी चुना. बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड सेलेब्स

आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हे प्रशंसक के रूप में एक ऐसा हमसफर मिला जो हर सुख-दुःख में उनका हाथ थामें साथ खड़ा रहा. बॉलीवुड सेलेब्स

तो आईये जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो मशहूर सेलेब्स –

(1) दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip kumar and saira banu) –

जब भी बॉलीवुड में किसी के प्यार की मिसाल दी जाती है तो हर किसी की जुबां पर सबसे पहला नाम दिलीप कुमार और सायरा बानो का आता है. सायरा बानो (Saira Banu) को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पर बहुत बड़ा क्रश था तबसे, जब वो सिर्फ 12 साल की थी. बॉलीवुड सेलेब्स

जब दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया तो सायरा मना ही नहीं कर पाई और 11 अक्टूबर 1966 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. उस समय दिलीप कुमार 44 साल के और सायरा बानो 22 साल की थी. इनके बीच उम्र का एक लंबा फासला है.

बॉलीवुड सेलेब्स

सायरा बानो जब बहुत छोटी थी तबसे ही उन्हें दिलीप कुमार बहुत पसंद थे और वो उनकी हर फिल्म देखा करतीं थीं और उनके साथ शादी होना सायरा बानो के सपने का हकीकत में बदलने जैसा था. बॉलीवुड की ये जोड़ी बताती है कि अगर प्यार सच्चा है तो उम्र मायने नहीं रखती. बॉलीवुड सेलेब्स

(2) मुमताज़ और मयूर माधवानी (Mumtaz and mayur madhvani) –

मुमताज (Mumtaz) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. बिज़नेस टायकून मयूर माधवानी अभिनेत्री मुमताज़ के फैन थे. उनकी खूबसूरती और डांसिंग स्किल ने मयूर का दिल जीत लिया था.

बिज़नेस टाइकून मयूर माधवानी (Mayur Madhwani) उस समय एक ऐसे भाग्यशाली फैन थे, जिसे उस समय के सबसे बड़े स्टार से शादी करने का मौका मिला था. मयूर ने मुमताज़ के सामने 1974 में शादी का प्रस्ताव रखा जिसे मुमताज़ मना नहीं कर पाई. बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड सेलेब्स

(3) जितेंद्र और शोभा कपूर (Jeetendra and shobha kapoor) –

एकता कपूर और तुषार कपूर के माता-पिता जिंतेंद्र और शोभा कपूर भी बॉलीवुड की एक आदर्शवादी जोड़ी हैं. उन दिनों जीतेंद्र के गुड लुक्स और डांस का हर कोई दीवाना था. बॉलीवुड में हर एक एक्ट्रेस जीतेंद्र की दीवानी थी. शोभा कपूर उन दिनों ब्रिटिश एयरवेज में बतौर एयर होस्टेस काम कर रही थीं और जीतेंद्र की फैन हुआ करती थीं. बॉलीवुड सेलेब्स

शोभा कपूर का फिल्म जगत से कोई नाता नहीं था. इन दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया और 31 अक्टूबर 1974 को चोरी-चुपके शादी रचाई थी. जितेंद्र से शादी करने के लिए शोभा कपूर ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.

बॉलीवुड सेलेब्स

(4) राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Rajesh khanna and dimple kapadia) –

सायरा बानो और दिलीप कुमार की तरह ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की उम्र में भी बहुत अंतर है. 16 साल की उम्र में जब डिंपल कपड़िया ने राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था उस समय 31 साल के राजेश खन्ना सफलता के शिखर पर बैठे थे. कई लड़कियां उनकी दीवानी थी. बॉलीवुड सेलेब्स

लेकिन राजेश खन्ना ने अपने हमसफर के रूप में 12 साल छोटी डिंपल कपाड़िया को चुना. डिंपल राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थी और जब राजेश खन्ना ने उन्हें ख़ुद आगे आकर प्रपोज़ किया तो ये उनके लिए किसी सपने से कम न था. राजेश खन्ना के प्रति उनके फैंस की दीवानगी बहुत ज्यादा थी और डिंपल को प्रपोज़ करके राजेश खन्ना ने कईयों के दिल तोड़ दिए.

बॉलीवुड सेलेब्स

ऐसा कहा जाता है कि डिंपल कपड़िया जब राजेश खन्ना से पहली बार मिली थीं तब वो पूरी तरह से उनमें खो गईं थीं. हालाँकि, शादी के 9 साल बाद यह जोड़ी अलग हो गई, लेकिन राजेश के साथ डिंपल वहाँ मौजूद थी जब उन्होंने अपनी आखिरी साँस ली. बॉलीवुड सेलेब्स

(5) शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa shetty and raj kundra) –

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के फैन्स की लिस्ट में भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का भी नाम शामिल है. इनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. उस समय शिल्पा परफ्यूम ब्रांड एस-2 का प्रमोशन कर रही थीं. बॉलीवुड सेलेब्स

राज ने इस ब्रांड के प्रमोशन में शिल्पा की मदद की थी. फिर दोनों की नजदीकियां बढी और दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली. हालांकि शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. कुछ समय पहले राजकुंद्रा की पहली पत्नी का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने शिल्पा को घर तोड़ने वाली कहा था.

बॉलीवुड सेलेब्स

(6) ईशा देओल और भरत तख्तानी (Esha deol and bharat takhtani) –

बिज़नेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) उस समय से ईशा देओल (Isha Deol) के फैन थे जब वो सिर्फ 13 साल के थे. भरत तख्तानी और ईशा देओल बचपन के दोस्त थे. उन्होंने एक साथ अपनी स्कूलिंग की है लेकिन पढाई पूरी करने के बाद दोनों आउट ऑफ़ टच हो गए थे. बॉलीवुड सेलेब्स

भरत एक सच्चे फैन की तरह ईशा की फिल्मों को पसंद किया करते थे. आख़िरकार किस्मत ने इन्हें एक बार फिर से मिलावाया और साल 2012 में दोनों की शादी हो गयी.

बॉलीवुड सेलेब्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

(7) विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा (Vivek oberoi and priyanka alva) –

प्रियंका (Priyanka Alva) ने विवेक (Vivek Oberoi) को उस समय सहारा दिया जिस समय ऐश्वर्या राय बच्चन से उनका ब्रेकअप हुआ था. वैसे तो इनके माँ बाप ने इन दोनों को मिलवाया था लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते ही प्यार करने लग गये. फैमिली फ्रेंड होने के बावजूद प्रियंका विवेक को बहुत पहले से पसंद करती थी, और अंत में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बॉलीवुड सेलेब्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

तो यहां हमने आप सभी को बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स के बारे में बताया जिन्होंने अपने फैंस से शादी रचाई. इनमें से आपका पसंदीदा कपल कौन सा है..? हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा. बॉलीवुड सेलेब्स

ये भी पढ़ें –

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here