फेस सीरम (face serum) क्या है ..? चेहरे पर इसे कब और कैसे लगाएं..? 

फेस सीरम (face serum) क्या है..? चेहरे पर इसे कब और कैसे लगाएं..?

फेस सीरम (face serum) – 

आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति सुंदर और अपनी उम्र से कम दिखने की चाह रखता है और इस चाह के चलते वह अपने फेस पर बिना जानकारी के कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करता है जो कि बाद में फेस पर दाग, धब्बे छोड़ देती हैं. बदलते मौसम, हार्मोन्स और गलत खान- पान के चलते हमारी स्किन को स्वस्थ रख पाना मुश्किल हो जाता है.

अपनी स्किन को स्वस्थ व चमकदार बनाने के लिए हमें हमारी दैनिक आदतों में बदलाव लाने की जरूरत है जिससे हम अपनी स्किन की देखभाल कर सकें. अपनी स्किन की उचित देखभाल के लिए हम फेस सीरम का भी उपयोग कर सकते हैं. फेस सीरम एन्टी एजिंग होता है, सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

सीरम उम्र के साथ त्वचा में दिखने वाली बारीक रेखाओं , झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की नीरसता और रोम छिद्रों का बड़ा हो जाना आदि को दूर करने में सहायता करता है. पर फेस सीरम को सही तरीके से लगाने से ही इसका लाभ मिल पाता है.

तो आइए जानते हैं कि फेस सीरम को लगाने का तरीका –

फेस सीरम लगाने का तरीका  (How to apply face serum) – 

प्रत्येक व्यक्ति की स्किन अलग होती है इसलिए हमें हमारी स्किन के अनुसार ही फेस सीरम का चुनाव करना चाहिए. मार्केट में हमें हमारी स्किन के हिसाब से face serum मिल जाएगा. फेस सीरम लगाने का भी एक तरीका होता है तभी सीरम के पोषक तत्व हमारी स्किन को मिल सकेंगे.

तो जानते हैं face serum लगाने का तरीका –

  • फेस सीरम लगाने से पहले त्वचा का साफ होना जरूरी है तभी यह सीरम अपना काम अच्छे से करेगा. इसलिए सीरम लगाने से पहले त्वचा को अच्छे से किसी क्लींजर या फेस वाश से साफ कर लें.
  • इसके बाद गर्म पानी में तौलिये को गीला करें और उसे निचोड़ लें. इसके बाद चेहरे पर गीली तौलिया लगाएं, जिससे छिद्र खुल सकें और त्वचा हल्की नमीदार हो जाए.
  • इसके बाद सीरम की कुछ मात्रा लें और पूरे चेहरे पर उसे अच्छे से लगा लें.

फेस सीरम

  • सीरम लगाने के बाद अगर आपको खुजली होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. खुजली होने का मतलब है कि सीरम ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.
  • चेहरे पर हाथ लगाकर देखें कि सीरम अच्छे से सूखा है या नहीं. तभी मॉइस्चराइजर, क्रीम या मेकअप लगाएं.
  • सीरम को दिन में 2 बार लगाना चाहिए. एक बार सुबह चेहरा साफ करने के बाद और दूसरी बार रात को सोने से पहले.

ये भी पढ़ें –

फेस सीरम लगाने के फायदे (Benefits of applying face serum)

फेस सीरम एन्टी एजिंग होता है. सीरम का उपयोग करने से यह स्किन को सुंदर बनाता है. Face serum का इस्तेमाल करने में जितना कम समय लगता है यह उससे कई ज्यादा लाभ हमारी त्वचा को पहुंचाता है.

फेस सीरम के और भी कई फायदे हैं – 

  • फेस सीरम मॉइश्चाराइजर की तुलना में थोड़ा हल्का होता है, जिससे त्वचा पर नमी बनी रहती है. त्वचा पर नमी बनी रहेगी जिससे आपकी स्किन कम ऑयली होगी. ऑयली स्किन वालों के लिए फेस सीरम काफी लाभकारी है.
  • Face serum में विटामिन सी होता है जो आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है. इस तरह आपकी त्वचा जवान लगने लगती है.
फेस सीरम
Charmis Deep Radiance Face Serum

  • सीरम त्वचा को हाइड्रेट कर चिकना बनाते हैं.
  • फेस सीरम त्वचा के दाग-धब्बों, मुहांसों और अन्य समस्याओं को कम करता है. रोजाना सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित परेशानियां बिल्कुल खत्म हो जाती हैं.
  • सीरम लगाने से चेहरा अंदर से क्लीन हो जाता है. जिससे चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं. सीरम में सेरामाइड्स, ग्लिसरिन, ऐलोवेरा, विटामिन सी, ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है जिससे स्किन खिली खिली बनी रहती हैं.
  • सीरम त्वचा के खुले छिद्रों के आकार को भी कम करता है. इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी कम होने लगते हैं.
  • सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा की सूजन, लालिमा और रूखापन कम होता है. इससे त्वचा ताजा और नमी से भरपूर लगने लगती है.
  • ये ‌क्रीम की तरह चिपचिपे नहीं होते और हमारे रोमछिद्रों को पूरी तरह से ढंकने की बजाय उन्हें सांस लेने का मौक़ा देते हैं.
  • फ़ाउंडेशन लगाने के लिए यह चिकना बेस तैयार करते हैं.
  • सीरम को रोज स्किन पर लगाने से एक्ने की परेशानी कम हो जाती.

फेस सीरम लगाने के नुकसान (Disadvantages of applying Face Serum) – 

  • सीरम के लगाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता. लेकिन अगर इसका प्रयोग स्किन के हिसाब से नही किया जाए तो यह उचित परिणाम नहीं देता.

फेस सीरम

  •  सीरम का उपयोग सही मात्रा में करना चाहिए, न कम और न ज्यादा.
  • Face serum लगाने का तरीका भी सही होना चाहिए.

Note – यूँ तो फेस सीरम सभी के लिए लाभदायक होता ही है पर इसका अपनी त्वचा के हिसाब से चुनाव करना भी बहुत जरूरी है. सीरम लगाने से अगर आपको बहुत खुजली की समस्या हो तो आप इसे लगाना छोड़ दें और जाँच करें कि इसके क्या कारण हो सकते हैं. आप किसी विशेषज्ञ से भी सलाह ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें –

                 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here