अगर जल्द ही होने वाली है शादी तो इन दुल्हन ब्यूटी रूटीन को फॉलो कर बन जाइए सबसे खूबसूरत दुल्हन

अगर जल्द ही होने वाली है शादी तो इन दुल्हन ब्यूटी रूटीन को फॉलो कर बन जाइए सबसे खूबसूरत दुल्हन

दुल्हन ब्यूटी टिप्स – 

हर लड़की का सपना होता है की वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे. इसके लिए वह कई महीनों पहले से तैयारी करती है. होने वाली दुल्हन शादी वाले दिन सुंदर दिखने के लिए अच्छे से अच्छे पार्लर का चुनाव करती है. दुल्हन ब्यूटी

दुल्हन ब्यूटी

लेकिन सुंदर दिखने के लिए केवल मेकअप अच्छा होना ही आवश्यक नहीं है, आपकी स्किन का स्वस्थ और चमकदार होना भी जरूरी है जिससे आपकी स्किन बिना मेकअप के ही ग्लो करे. हम आपसे कुछ ऐसे टिप्स साझा करेंगे जिनको फॉलो कर के स्किन में निखार लाया जा सकता है. दुल्हन ब्यूटी 

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा ग्लो करे और आप आपकी शादी में सबसे खूबसूरत दिखें तो आप भी इन खास स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकते हैं –

(1) मेकअप पर निर्भर ना रहें –

दुल्हन अपने शादी के मेकअप के लिए सबसे अच्छे मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करती हैं ताकि उनका मेकअप सबसे अच्छा हो पर इसके साथ आपको अपनी त्वचा का पूरा ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि मेकअप मात्र कुछ घंटे के लिए ही आपको सुंदर रूप देगा, जबकि खूबसूरत त्वचा शादी से पहले की हर रस्म और शादी के बाद के हर इवेंट में आपको खूबसूरत बनाए रखेगी. दुल्हन ब्यूटी 

(2) स्किन से संबंधित मेडिकल ट्रीटमेंट न करवाएं- 

शादी से पहले स्किन से संबंधित किसी भी तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट न करवाएं. केमिकल, लेजर स्किन केयर ट्रीटमेंट , स्किन से जुड़ी बीमारी को जन्म देते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई महंगे स्किन ट्रीटमेंट करवाती है और इसका खामियाजा पूरी जिंदगी उन्हें भुगतना पड़ता है. दुल्हन ब्यूटी

दुल्हन ब्यूटी

(3) पूरी नींद लें –

तनावमुक्त और दागमुक्त त्वचा पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी नींद का पूरा ध्यान रखें. हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद लें. क्योंकि अच्छी नींद ही आपको स्वस्थ त्वचा दे सकती है. अक्सर शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन की नींद पूरी नहीं हो पाती है. ऐसा करना आपकी त्वचा और आपकी सेहत दोनों में से किसी के लिए भी ठीक नहीं है. दुल्हन ब्यूटी 

(4) तनाव न लें –

दुल्हन के लिए बहुत जरूरी है कि वो किसी भी तरह का तनाव न लें. चेहरे पर इसका असर साफ नजर आने लगता है. रात को भरपूर नींद लें. इसके लिए सोने से पहले तकिए के ऊपर दो से चार बूंद लेवेंडर तेल की छिड़क दीजिए. साथ ही सोने से पहले पैरों को अच्छे से धो लीजिए. रोजाना इस तरह से खुद का ख्याल रखने से मन भी खुश होगा और चेहरे पर दमक साफ नजर आएगी. दुल्हन ब्यूटी

 

ये भी पढ़ें –

 

(5) संतुलित भोजन लें –

संतुलित भोजन सभी के लिए जरूरी होता है. अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो तला- भुना खाना छोड़ दें. इससे आपकी स्किन में पिंपल की समस्या होने लगेगी. आप जितना हैल्दी फ़ूड खाएंगी आपकी स्किन उतना ही ग्लो करेगी.

(6) आपका स्किन केयर रुटीन –

ग्लोइंग त्वचा के लिए स्किनकेयर रूटीन को नियमित रखना महत्वपूर्ण है. पर्याप्त नींद, पर्याप्त पानी पीना, एंटीऑक्सिडेंट युक्त आहार लेना, नियमित स्पा और त्वचा को पौषण देनेवाले उत्पादों का उपयोग करना आपके रुटीन का हिस्सा होना चाहिए. हालांकि कई बार अपनी त्वचा से जुड़े ब्यूटी रुटीन को फॉलो करना संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में जरूरी है कि शुरुआत से ही आप डायट और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को लेकर सतर्क रहें. दुल्हन ब्यूटी 

(7) परामर्श लेकर फेशियल –

किसी भी पार्लर में फेशियल न करवायें. अपनी फेस स्किन के हिसाब से ही फेशियल का चुनाव करें. पार्लर का चुनाव करने से पहले उसके बारे में जाँच परख लें, अच्छा और विश्वसनीय पार्लर में ही जाकर ब्राइल फेशियल और मेकअप करवाएं.

(8) फेस वॉश –

त्वचा को माइश्चराइज रखने के साथ ही जरूरी है कि उसे अच्छे से साफ रखा जाए क्योंकि शादी के दौरान बार-बार बाहर जा कर शॉपिंग वगैरह करने से त्वचा पर धूल-मिट्टी की परत चढ़ जाती है. एक अच्छा फेस वॉश चेहरे की गंदगी को साफ करने में बहुत मदद करता है. चेहरे को साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अगर आप चेहरे पर बर्फ की सेंक लेती हैं तो ध्यान रखें कि इसे सीधा न  इस्तेमाल कर तौलिये में लपेट लें. दुल्हन ब्यूटी

दुल्हन ब्यूटी

(9) फेस मास्क –

दुल्हन बनने वाली हैं तो अपनी त्वचा का खास ख्याल रखिए. शादी के दिन खूबसूरत नजर आने के लिए जरूरी है कि अपनी त्वचा की देखभाल में कुछ ज्यादा समय बिताएं. रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा का फेस मास्क लगाएं. ये चेहरे को निखार देने में मदद करेगा. दुल्हन ब्यूटी 

(10) बॉडी वॉश –

दुल्हन को अपने चेहरे के साथ ही पूरी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए. भले ही आप अभी तक साबुन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन शादी के कुछ दिन पहले से ही बॉडी वॉश लगाएं. बॉडी वॉश न केवल पूरी त्वचा को मुलायम बनाएगा बल्कि सारा दिन भीनी-भीनी महक भी शरीर से आएगी. दुल्हन ब्यूटी 

(11) उचित स्किन केयर क्रीम –

सबसे पहले तो आप एक बात का जरूर ख्याल रखें. शादी से कुछ दिन पहले किसी भी नई चीज या नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपनी स्किन पर न करें. क्योंकि आपका एक्सपेरिमेंट करना आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. अपनी स्किन के हिसाब से ही स्किन क्रीम का चुनाव करें.

(12) उबटन का उपयोग करें-

स्किन में निखार लाने के लिए महँगी क्रीम का इस्तेमाल करने से बेहतर है होममेड उबटनों का प्रयोग करें, ताकि नेचुरल तरी़के से स्किन हेल्दी व ग्लोइंग बने. स्किन में निखार लाने के लिए आप एलोवेरा का भी उपयोग कर सकती हैं. दुल्हन ब्यूटी

दुल्हन ब्यूटी

  • Note – अगर आप गर्मियों के मौसम में दुल्हन बनने जा रही है तो आप जितना हो सकें तरल पदार्थ ही लें. शॉपिंग के लिए दिन के समय बाहर न निकलें, शाम के समय ही शॉपिंग करें. कॉटन के और ढँके हुए कपड़े पहन कर बाहर निकलें. दुल्हन ब्यूटी

ये भी पढ़ें –

                 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here