गर्मियों में कंफर्टेबल लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें ये 6 तरह की ब्रा

गर्मियों में कंफर्टेबल लुक के लिए अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें ये 6 तरह की ब्रा

गर्मियों के लिए ब्रा (Bras for summer) – 

गर्मियों के दिनों की शुरुआत हो चुकी है और उसमे आपको क्या क्या पहनना चाहिए इस बात का ध्यान देना जरुरी है. गर्मियों में तंग कपड़े पहनना किसी को भी पसंद नहीं होता है. समर सीजन में लोग हल्के और अरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

अगर हम बात करें महिलाओं के इनरवियर्स यानि ब्रा की, तो ब्रा हम महिलाओं के लिए पहनना जितना जरूरी होता हैं गर्मियों में उतना ही अनकम्फर्टेवल टास्क भी होता है क्योंकि ब्रा की फिटिंग के साथ हम चाहकर भी समझौता नहीं कर सकते.

गर्मियों के लिए ब्रा

ऐसा करने से महिलाओं का फिगर खराब दिखने लगता है. ऐसे में ब्रा पहनना छोड़ देना हमारे लिए मुमकिन नहीं, लेकिन कुछ सही टाइप की ब्रा का चुनाव आपको इस गर्मी के मौसम में अनकम्फर्टेवल होने से बचा सकता है.

अगर आप भी इन गर्मियों में कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं तो गर्मियों के लिए इन 6 ब्रा को किजिए ट्राय –

(1) न्यूड शेड ब्रा (Nude shade bras) – 

गर्मियों में न्यूड शेड ब्रा पहनना आपके लिए बेहद आरमदायक हो सकता है. आपको बता दें कि न्यूड शेड्स में गर्मी कम लगती है और साथ ही आपको टेनिंग की समस्या भी नहीं होगी. गर्मियों के मौसम में ब्लैक ब्रा पहनने से बचाना चाहिए क्योंकि ब्लैक कलर पहनने से काफी गर्मी लगती हैं तो वहीं स्किन टैन भी हो जाती है. इसलिए इस मौसम में आप ब्रा के न्यूड शैड्स का इस्तेमाल आरामदायक बने रहने के लिए करें.

(2) टीशर्ट ब्रा (T shirt bras) – 

गर्मियों में टीशर्ट ब्रा पहनना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि टीशर्ट ब्रा काफी पतले कपड़े की बनी होती हैं, जो कि पहनने में काफी आरामदायक होती हैं. इसलिए गर्मियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप टीशर्ट ब्रा को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकतीं हैं.

गर्मियों के लिए ब्रा

ये भी पढ़ें –

(3) कॉटन ब्रा (Cotton bras) –

गर्मियों के मौसम में पसीना काफी आता है. पसीने की वजह से कई बार ब्रेस्ट के नीचे जलन, खुजली जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में आप गर्मियों के सीजन में कॉटन की ब्रा पहन सकती हैं.

इनको पहनने के बाद आप काफी कम्फर्टेवल महसूस करेंगी और आपको किसी भी एलर्जी की समस्या भी नहीं होगी. स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए कॉटन की ब्रा एकदम परफेक्ट चॉइस है.

(4) स्पोर्ट्स ब्रा (Sports bras) –

अगर आप ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश नहीं हैं तो स्पोर्ट्स ब्रा को आप विकल्प के तौर पर चुन सकती हैं. इसे जिम में वर्कआउट करने के दौरान ज्यादा पहना जाता है.

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पहनकर आपको किसी भी तरह के एक्सपोज़र का डर नहीं होता, क्योंकि ये आपके ब्रेस्ट को पूरी तरह सेट रखता है और उसे हिलने तक नहीं देता.

(5) बैन्डेस ब्रा (Bandage bras) – 

ये स्टेपलेस ब्रा की तरह होती है. इसे स्लीव लेस ड्रेस के साथ पहना जाता है. ये ट्यूब टॉप के साथ गर्मी में पहनने के लिए यूज़ किया जाता है. अगर आप इस गर्मी में बीच पर जाने का प्रोग्राम बनाए हुई हैं तो ये विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

गर्मियों के लिए ब्रा

(6) स्यू-इन कप ब्रा (Sew in cup bras) – 

हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल ने यही ब्रा पहना था. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको परेशानीमुक्त रखता है और इसे हर तरह के ड्रेसेस के साथ पहना जा सकता है.

यहां तक की इसे ब्लाउज़ेज और अनारकली के साथ भी पहन सकते हैं। इस गर्मी अपने कपड़ों में बैकलेस और प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेस के साथ आप ये स्यू-इन कप ब्रा ट्राय कर सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here