लिपस्टिक लंबे समय तक होंठो पर टिकी रहेगी अगर अपनाएंगी ये 8 स्टेप

लिपस्टिक लंबे समय तक होंठो पर टिकी रहेगी अगर अपनाएंगी ये 8 स्टेप

लिपस्टिक लंबे समय तक लगाए रखने के टिप्स – 

लिपस्‍टिक, मेकअप का वो सबसे बड़ा हिस्‍सा है जिसका एक ही कोट आपके चेहरे पर चमक भर सकता है. लिपस्टिक लगाना हर महिला को पसंद होता भी है. हल्की सी लिपस्टिक चेहरे की रंगत बदल देता है. लेकिन ज्यादातर महिलाएं इस बात से परेशान रहती हैं कि उनकी लिपस्टिक लंबे समय तक नहीं टिकती है. लिपस्टिक लंबे

सुबह जब होंठो पर लिपस्टिक लगाई जाती है तब इसकी चमक अच्‍छी होती है. लेकिन दोपहर आते तक इसका रंग फीका पड़ने लगता है. खाने- पीने और अन्य कामों को करने की वजह से लिपस्टिक कुछ समय बाद हल्की या हटने लगती है. जब बार-बार लिपस्टिक को लगाते हैं तो होंठ खराब होने लगते हैं.

लिपस्टिक लंबे

तो आइए जानते हैं 8 स्टेप, जिनकी मदद से आप लिपस्टिक लंबे समय तक अपने होंठो पर टिकाए रख सकती हैं –

(1) होंठो को मॉइश्‍चराइज़ और स्क्रब करें (Moisturize and scrub lips) –

होंठो पर लिपस्टिक लंबे समय तक लगाए रखने के लिए आप होठों को मॉइस्‍चराइज रखें. इसके लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले होंठो पर कोई कोल्ड क्रीम या देशी घी भी लगा सकती हैं. इसके साथ ही समय समय पर होंठो की मृत त्‍वचा को भी साफ करती रहें, क्‍योंकि फटे हुए और सूखे होंठ लिपस्टिक को लंबे समय तक होंठो पर टिकने नहीं देते हैं.

होंठो को स्क्रब करने के लिए आप टूथब्रश का भी प्रयोग कर सकती हैं. इसके साथ ही शहद और चीनी लगाकर भी होंठो को स्क्रब करती रहें. होंठो पर लिप बाम लगाना ना भूलें.

(2) लिप प्राइमर और कंसीलर का करें इस्तेमाल (Use lip primer and concealer)-

लिप प्राइमर लिपस्टिक के कलर को पॉपअप करने में मदद करता है यानी लिपस्टिक के रंग को उभारने का काम करता है और लिपस्टिक को लंबे समय तक टिका रखता है. होंठो पर प्राइमर का उपयोग करने से वे हाइड्रेटेड रहते हैं और लिपस्टिक को पॉलिश लुक देता है. लिपस्टिक लंबे

लिपस्टिक लंबे

होंठो को मॉश्चराइज करने के लिए प्राइमर लगाएं और उंगली से हल्का सा कंसीलर लगाएं. होंठो पर कंसीलर की एक पतली परत लगाने से लिपस्टिक का असली रंग उभर कर आता है और यह लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने में भी मदद करता है. लिपस्टिक लंबे

(3) होंठो को लिपलाइनर से फिल करें (Fill lips with lipliner) – 

लिपस्टिक लंबे समय तक लगाए रखने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपकी लिपस्टिक होंठो से बाहर फैलेगी भी नहीं. लिप लाइनर की जगह आप न्‍यूड लिप कलर का प्रयोग भी कर सकती हैं. यह सभी प्रकार की लिपस्‍टिक शेड के लिये काम करती है. इसके लिए होंठो को सबसे पहले लिप लाइनर से आउटलाइन करें और फिर उन्हें लिप लाइनर या लिप पेंसिल से भरें. लिपस्टिक लंबे

लिप लाइनर लगाने का फायदा ये है कि अगर बीच में से लिपस्टिक हट भी जाए तो भी लिपलाइनर का कलर दिखता रहेगा. अगर आप अपने होठों को एक साथ रब करेंगी तो वापिस लिपस्टिक वाला कलर आ जाएगा. ऐसे में आपको बार-बार लिपस्टिक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें –

(4) लिपस्‍टिक लगाने के लिये लिप ब्रश का प्रयोग करें (Use a lip brush to apply lipstick) –

लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक होंठो पर एक जैसी अप्लाई होती है और दिखने में भी अच्छी लगती है. ब्रश से लिपस्टिक लगाने के लिए होंठ के बाहरी किनारों में सावधानी के साथ ब्रश का उपयोग करें और फिर बीच के हिस्‍से में अच्‍छी तरह से लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक लंबे

लिपस्टिक लंबे

लिपस्टिक लंबे समय तक टिके इसके लिए ज़रूरत से ज़्यादा लिपस्टिक न लगाएं. लिपस्टिक का स़िर्फ एक कोट ब्रश की सहायता से होंठो पर लगाएं. ध्यान रखें ब्रश में बहुत ज्‍यादा लिपस्टिक कलर ना भरें. लिपस्टिक लंबे

(5) ब्लॉटिंग करें यानी एक्सट्रा लिपस्टिक हटाएं (Do blotting means remove the extra lipstick) – 

लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और फैले नहीं इसके लिए ब्लॉटिंग बहुत ज़रूरी है. इसके लिए होंठो पर पहले टिशु पेपर रखें, फिर ब्रश पर कोई भी टेल्कम पाउडर लगाकर टिशु पेपर के ऊपर अच्छी तरह लगाएं, ताकि पाउडर आपकी लिपस्टिक की एक्स्ट्रा शाइन निकाल दे.

ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक चाय के कप या जूस के ग्लास पर नहीं चिपकेगी. जब आप अपना पहला कोट लगा लें, तब अपने होंठो को टिशू पेपर के बीच में दबा कर अतिरिक्त लिपस्टिक निकाल दें.

(6) लिपस्टिक को रखें फ्रिज में (Keep lipstick in the fridge) –

यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो अप्लाई करने से कुछ घंटे पहले अपनी लिपस्टिक को फ्रिज में रख दें. लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और फैलती भी नहीं है.

लिपस्टिक लंबे

(7) सही लिपस्टिक चुनें (Choose the right lipstick) –

सही लिपस्टिक चुनना बहुत जरुरी है. मैट लिपस्टिक क्रीमी और अन्य लिपस्टिक के मुकाबले लंबे समय तक टिकती है. साथ ही लिक्विड लिपस्टिक भी एक अच्‍छा विकल्‍प है. लिक्विड लिपस्टिक अधिक देर तक होंठो से चिपकी रहती है. साथ ही लिक्विड लिपस्टिक की चमक भी बहुत देर तक बनी रहती है.

इसलिए लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के लिए मैट या वाटरप्रूफ लिपस्टिक या लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. ग्लोसी लिपस्टिक बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती हैं इसलिए इनसे दूर रहें.

(8) होंठो के लिए विटामिन E कैप्सूल (Vitamin E Capsule for lips) –

होंठो की रंगत और उनकी सौम्यता बरकरार रखने के लिए विटामिन E का कैप्सूल अपने होंठो पर लगाएं. इससे होंठो पर परत नहीं बनेगी. अगर होंठ ज्यादा ड्राई हैं तो आपके होंठो पर लिपस्टिक नहीं टिकेगी. इसलिए बेहतर है कि अपने होंठो की देखभाल के लिए विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here