बालों में मेहंदी इस तरह से लगाएंगे तो खूब चढ़ेगा रंग

बालों में मेहंदी इस तरह से लगाएंगे तो खूब चढ़ेगा रंग 

बालों में मेहंदी – 

असमय होने वाले सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग कई तरह कैमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. प्रोडक्ट से सफेद बाल तो छुप जाते हैं पर यहा बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं, इनसे बाल झड़ने लगते हैं और बाल पहले से अधिक सफेद होने लगते हैं.

इसलिए इन केमिकल प्रोडक्ट की जगह पर मेहंदी का प्रयोग करना अधिक सही रहता है. यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है इससे हमारे बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है. इसके अलावा भी मेहंदी से हमें कई सारे फायदे होते हैं.

यह एक नैचुरल कंडीशनर होता है, इससे हमारे बालों को अच्छा कलर भी मिलता, और बालों को ठंडक भी मिलती है. अगर आपके बालों में भी रूसी है तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.

मेंहदी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है. बालों में मेहंदी लगाने के लिए हमें मेहंदी लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए जिससे उसका ज्यादा प्रभाव मिल सके.

तो यहाँ आज हम आपको बालों में मेहंदी लगाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहें हैं –

मेहंदी लगाने के लिए सामान (Items for applying mehndi) –

बालों में मेहंदी लगाने के लिए कुछ आवश्यक सामान की जरूरत होती है –

  • मेहंदी लगाने का ब्रश
  • मेहंदी घोलने के लिए गर्म पानी और एक बर्तन
  • दस्ताने (ग्लव्स)
  • बालों को ढँकने के लिए पॉलिथीन (कैप)

बालों में मेहंदी लगाना

पूर्व की जाने वाली तैयारी (Pre-preparation) –

कोई भी काम करने से पहले पूर्व तैयारी करने से परिणाम अच्छा मिलता है इसी तरह मेहंदी लगाने से पहले कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए जिससे बालों में मेहंदी बेहतर रंग ले कर आती है –

  •  मेंहदी के मिश्रण में आप कुछ अन्य चीजों जैसे नींबू, कॉफी, चीनी, अंडा, दही आदि को मिला सकती हैं.
  • अपने माथे, कानों के सहारे और गर्दन के पीछे त्वचा पर मेंहदी के रंग से बचने के लिए थोड़ी सी मात्रा में वैसलीन लगाए.
  • मेहंदी लगाने के कुछ घंटों पहले बालों को धोना नहीं चाहिए.
  • अगर बालों में तेल लगा हो तो पहले शैम्पू करके बालों को अच्छे से साफ़ कर लें और उसके बाद ही मेहंदी लगाएं क्यूंकि तेल लगेगा बालों में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता.

बालों में मेहंदी लगाने का तरीका (How to apply mehndi on hair) –

एक बर्तन में मेहंदी पॉउडर को 8 -10 घंटे के लिए गर्म पानी में भिगो दें. अब चम्मच की सहायता से अच्छी तरह घोल बना लें,  ध्यान रहे कि मेहंदी पानी में अच्छी तरह घुल जाए. अब इस घोल को बालों में लगा लें. मेहंदी को बालों में सभी तरह अच्छे से लगायें.

मेहंदी लगाने के बाद बालों को बांध लें और उसके ऊपर से भी मेहंदी लगायें. फिर बालों को पॉलीथिन से ढँक लें.
मेहंदी सूख जाने के बाद सादा पानी से धो लें. मेहंदी पूरी तरह निकल जानी चाहिए. बाल सूखने पर बालों में थोड़ा तेल लगा लें. तेल लगाने से बाल रूखे नहीं होंगे तथा मेहंदी का रंग भी अधिक गहरा हो जायेगा.

बालों में मेहंदी लगाना

सावधानी (Caution) –

मेहंदी लगाने के लिए हमें कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. अगर हम सावधानी नहीं रखेंगे तो मेहंदी से फायदा मिलने की जगह नुकसान ही होगा.

इसलिए ये कुछ सावधानियां हैं जो मेहंदी लगाते हुए बरतनी चाहिए –

  • मेहंदी आँखों में नहीं जाये इसका ध्यान रखना चाहिए.
  • मेंहदी लगाने से 12 घंटे पहले बालों को धोने से बचना चाहिए.
  • वैसे तो मेहंदी से एलर्जी होने की संभावना कम ही होती है फिर भी यदि ऐसा लगे तो मेहंदी का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  • बाजार में मिलने वाले अधिकतर मेहंदी के पैकेट में केमिकल मिले होते हैं जिनसे हमें नुकसान ही होता है. इसलिए देख परख कर ही मेहंदी खरीदें.

मेहंदी लगाने के अन्य टिप्स (Other tips for applying mehndi) –

  • बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें. बालों का रंग निखर कर आएगा.
  • मेंहदी पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर भी पैक बना सकते हैं. मेंहदी बालों को कलर करने का काम करेगी वहीं दही से बाल मुलायम बने रहेंगे. नींबू का रस रूसी और संक्रमण को दूर करने में मददगार होता है.

बालों में मेहंदी

  • अगर आप बालों में पर्पल रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल का फूल क्रश्ड करके डालें. ये फूल रूसी की समस्या से भी निजात दिलाते हैं.
  • बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें. ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे.
  • अगर सर्दियों में मेहंदी लगा रहे हों, तो आप मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग भी डाल दें. यह आपको ठंड से बचाएंगी.
  • अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं.ये कुछ ऐसे टिप्स है जो आपको मेहंदी लगाने के साथ-साथ  कुछ समस्याओं से भी निजात दिलाएगा. मेहंदी एक नैचुरल तरीका है जो आपके बालों को एक नया रूप देता है. आशा करते है हमारे द्वारा बताये मेहंदी लगाने के तरीके से आपको ज़रूर फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

(1) Fresh Ready To Apply Henna Paste – 

how to apply mehndi on hair

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here