सारा अली खान के खूबसूरत घने बालों का राज़ है प्याज का ये नुस्खा

सारा अली खान के खूबसूरत घने बालों का राज़ है प्याज का ये नुस्खा 

सारा अली खान हेयर सीक्रेट – 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जैसे ही सारा अली खान ने कदम रखा मानो उनके स्टाइल के सब दीवाने हो गए हों.

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने सिल्की और घने बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल करती हैं. सारा अली खान अपनी ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बालों के लिए घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं. इसकी बदबू को अगर अनदेखा किया जाए तो प्याज का इस्तेमाल त्वचा एवं बालों के लिए काफी अच्छा होता है.

 

सारा अली खान

 

भोजन के साथ प्याज तो अधिकतर लोग खाना पसंद ही करते हैं, इससे हमें सेहत में भी फायदा मिलता है. प्याज़ में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर मात्रा में होता है साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं.

अपने इन गुणों की वजह से प्याज का उपयोग बालों और त्वचा को सुंदर बनाने में भी किया जाता है. सारा अपने बालों को मजबूत करने के लिए प्याज के रस का प्रयोग करती हैं.

तो चलिए जानते हैं सारा प्याज का किस तरह से बालों में उपयोग करती हैं – 

 

कैसे बनायें –

बालों को घना एवं सिल्की बनाने के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद होता है. प्याज का रस तैयार करने के लिए दो से तीन बड़े प्याज लें. प्याज का उपरी हिस्सा निकाल दें. फिर इसे ब्लेंडर का यूज करके रस बना लें.

लगाने का तरीका – 

प्याज का रस बनाने के बाद प्याज के रस को बालों में लगा लें. ठीक उसी प्रकार जिस तरह से बालों में तेल लगाते हैं. बालों में प्याज के रस को अच्छी तरह से लगाने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फिर बालों को अच्छी तरह से धो लें.

 

सारा अली खान

 

ब्यूटी में प्याज के अन्य उपयोग –

प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है. साथ ही विटामिन ए, विटामिन सी और ई पाए जाते हैं.

  • जैतून के तेल में प्याज़ का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने या मालिश करने से बाल लंबे और मजबूत होते हैं.
  • प्याज़ का रस नींबू या दही में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का कालापन और काले धब्बों को दूर करने में फायदा मिलता है.
  • प्याज़ का रस बालों के असमय सफेद होने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगाता है. साथ ही सफेद हो चुके बालों को काला भी करता है.
  • डैंड्रफ की परेशानी में प्याज का रस इसमें बेहद फायदेमंद साबित होता है. क्योंकि यह डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है. डैंड्रफ से बचने के लिए आप प्याज़ के रस से बना हेयर पैक इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

सारा अली खान

 

  • दो टेबल स्पून शहद को आधा कप प्याज़ के रस में मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें. बालों की ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही बालों में मजबूती भी आएगी.
  • मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए दो चम्मच प्याज़ के रस में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सीधे दानों पर लगाएं. पिंपल्स का जल्द ही सफाया हो जाएगा.
  • प्याज खाने से सेहत को तो फायदा होता ही है, साथ ही प्याज लगाने से भी हमें इसका बहुत लाभ मिलता है. इसके अलावा भी प्याज का उपयोग कई बीमारियों में ईलाज के रूप में किया जाता है.

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here