होने वाली दुल्हन अपनी शॉपिंग लिस्ट में ज़रूर शामिल करे ये चीजें

होने वाली दुल्हन अपनी शॉपिंग लिस्ट में ज़रूर शामिल करे ये चीजें

दुल्हन की शॉपिंग लिस्ट (Bride shopping list) –

हर लड़की की शादी पक्की होते ही वो पहले से ही कई तरह की तैयारियों में जुट जाती है. जिससे शादी के इस खास मौके पर किसी चीज की कमी ना हो. होने वाली दुल्हन लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक, स्टाइलिश हैंडबैग से लेकर शूज तक न जाने क्या-क्या खरीद लेतीं हैं लेकिन इसके बाद भी वो अपनी इस लिस्ट में उन तमाम चीजों को ऐड करना भूल जातीं हैं जिनकी जरूरत उन्हें शादी के तुरंत बाद पड़ती है. इस छोटी सी गलती की वजह से शादी की तैयारी का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. दुल्हन

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन चीजों के बारे में जो हर दुल्हन के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए –

(1) कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram saree)- 

होने वाली हर दुल्हन को अपनी वेडिंग लिस्ट में एक कांजीवरम साड़ी जरूर ऐड करनी चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शादी के तुरंत बाद ऐसे कई मौके पड़ेंगे जब आपको अपने पति या अपनी सास के संग जगह-जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. तो ऐसे में अगर आप किसी रिश्तेदारी में कांजीवरम साड़ी पहनकर जाती हैं तो आपकी बात ही कुछ और होगी. दुल्हन

दुल्हन

(2) लाइटवेट ज्वेलरी (Light weight jewellery) –

शादी में यूं तो आपको अपने परिवार या ससुराल पक्ष से ऐसी कई ज्वेलरी मिली होंगी जो आपके दिल के बेहद करीब हैं लेकिन इसके बाद भी आप उन्हें हर मौके पर कैरी नहीं कर सकतीं क्योंकी डायमंड, गोल्ड और चांदी से बनी ज्वेलरी शादी-विवाह किसी फंक्शन में तो काफी सुंदर लगती हैं लेकिन वेस्टर्न ड्रेसेस या आउटिंग के वक़्त यह ज्यादा काम नहीं आती. तो ऐसे में सिर्फ और सिर्फ आपकी लाइटवेट ज्वेलरी ही काम आएगी. इसलिए इन्हें अपनी वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल कीजिए. दुल्हन

दुल्हन

(3) चमकीली सैंडल (Bright sandals) –

जब तक आप गोल्डन या सिल्वर कलर की चमकीली सैंडल न पहनें तब तक भला कैसे पता चलेगा कि आप नई नवेली दुल्हन हैं. सैंडल की चमक की चिंता न करें क्योंकि आप दुल्हन हैं न तो सिर्फ आपका लहंगा ही नहीं बल्कि आपकी सैंडल भी शादी में मौजूद सभी मेहमानों की तुलना में सबसे अलग और चमकीली होनी चाहिए. सिर्फ हील का ध्यान रखें ताकि आप सेरेमनी के दौरान कंफर्टेबल महसूस कर सकें. दुल्हन

दुल्हन

(4) कोल्हापुरी या मोजरी (Kolhapuri or mojari) –

हील्स भले ही देखने में बेहतरीन लगती हों लेकिन आप उन्हें हर समय नहीं पहन सकतीं. इसलिए मोजरी और कोल्हापुरी बेहतरीन फुटवेयर चॉइस है क्योंकि ये कंफर्टेबल होने के साथ ही ट्रेडिशनल भी होती हैं. आप किसी छोटे इवेंट के लिए सिंपल और क्लासिक कोल्हापुरी चुन सकती हैं जबकि बड़ी सेरेमनी के लिए कलरफुल,चमकीली,घुंघरू और एम्ब्रॉयडरी की हुई मोजरी चुनें. दुल्हन

दुल्हन

(5) बनारसी साड़ी (Banarasi saree) –

बनारसी एक ऐसा फैब्रिक है जिसमें राजकुमारी वाला चार्म है जिसे आप चाहकर भी अनदेखा नहीं कर सकतीं. आप चाहें तो अपनी बनारसी साड़ी को गोल्डन कलर की बैकलेस ब्लाउज के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं. दुल्हन

दुल्हन

(6) ढेर सारे वर्क वाला क्लच (Embroidered clutch) –

आपकी शादी है तो लिहाजा ऐसे में शॉल्डर बैग की जगह क्लासिक क्लच का इस्तेमाल करें जिसमें ढेर सारी एम्ब्रॉयडरी की गई हो और वह साइज़ में बड़ा भी हो ताकि आपको अपना फोन और मेकअप रखने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. साथ ही यह एक बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट भी है. दुल्हन

दुल्हन

ये भी पढ़ें –

(7) सेक्सी लॉन्जरी (Sexy lingeries) –

मार्केट में एक से बढ़कर एक लॉन्जरी मौजूद है और आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से इनमें से किसी को भी चुन सकती हैं. हालांकि सैटिन या लेस वाले इनर पहनने से बचें क्योंकि दिनभर की रस्मों के बाद आप इन कपड़ों में असहज महसूस करने लगेंगी. दुल्हन

दुल्हन

(8) नाइटवेयर (Nightwear) –

जब आप शादी की रस्मों की थकान मिटाना चाहें तो उन पलों के लिए अपनी वॉर्डरोब में कंफर्टेबल नाइटवेयर रखना न भूलें. इस मौके के लिए आप सॉफ्ट पजामा, ईजी स्लिप ऑन गंजी और बाथ रोब का इस्तेमाल कर सकती हैं. दुल्हन

दुल्हन

(9) न्यूड नाइटवेयर (Nude nightwear) –

अपने ब्राइडल कलेक्शन में न्यूड नाइटवियर की एक अच्छी जोड़ी खरीदना न भूलें. अगर आप पूरी स्कर्ट के साथ बॉल गाउन पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि नीचे की साइड बहुत सारे ट्यूल हों. दुल्हन

दुल्हन

(10) रेड एण्ड डार्क लिपस्टिक शेड (Red and dark lipstick shade) –

नई दुल्हन पर हल्की कलर की लिप्स्टिक जचती नहीं हैं. इसलिए हर नई दुल्हन को कम से कम एक साल तक रेड एण्ड डार्क पिंक, डार्क ऑरेंज शैड के लिप्स्टिक का कलेक्शन अपने पास रखना चाहिए. दुल्हन

दुल्हन

(11) स्टाइललिश बिंदी (Stylish bindi) –

हर नई दुल्हन के पास हर कलर और हर स्टाइल की बिंदी होनी चाहिए, ताकि वो हर ड्रेस और साड़ी के साथ उसे मैच कर सके.

दुल्हन

(12) हेवी एण्ड डार्क कलर सूट (Heavy and dark colour suit) –

अगर आप न्यू ब्राइड हैं और डिनर पे पति के साथ या पति के किसी फ्रेंड के घर जातीं हैं तो बेशक साड़ी या सूट ही पहनेंगी तो इसलिए डार्क कलर के हेवी सूट खरीदें ताकि उसको पहनने के बाद आप नई नवेली दुल्हन लगें. दुल्हन

दुल्हन

(13)बैंगल (Bangle) –

वैसे तो हर दुल्हन बहुत सारी चूड़ियों के सेट रखती हैं पर आप थोड़े सिम्पल एण्ड अच्छे दिखने वाले चूड़ी के एक-एक सेट भी अपने पास रखें ताकि जब कभी आप शॉपिंग या घूमने जाएं तो उसे पहन सकें. दुल्हन

दुल्हन

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here