हैंडबैग में रखें ये 10 ज़रूरी सामान, वरना हो सकती है प्रॉब्लम

हैंडबैग में रखें ये 10 ज़रूरी सामान, वरना हो सकती है प्रॉब्लम 

हैंडबैग में रखें ये ज़रूरी सामान – 

आजकल महिलाएं अपने हैंडबैग में मोबाइल और मेकअप का सामान जरूर रखती हैं. पर मोबाइल के अलावा भी इस तरह की बहुत सी चीजें होती हैं जिनकी हमें घर से बाहर रहने पर आवश्यकता पड़ जाती हैं. परंतु जब वह हमारे पास नहीं होती तो काफी पछतावा होता है.

हैंडबैग

यदि आपके पास वो काम की चीजें होती हैं तो बहुत सुविधा होती है. इसलिए हम आपको 10 ऐसी चीज़ें बतायेंगे जिन्हें अपने हैंडबैग में रखने के बाद आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

तो आइये जानते हैं वो 10 चीजें कौन सी हैं जो आपके हैंडबैग में होनी ही चाहिए – 

(1) सेनेटरी पैड (Sanitary Pads) –

महिलाओं व लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड   बहुत जरूरी चीज होती है. इसकी आवश्यकता हमें कभी भी पड़ सकती है. आमतौर पर पीरियड्स एक निश्चित अंतराल पर होते हैं पर किस दिन और कहाँ यह समस्या हमारे सामने आ जाये कह नहीं सकते.

हैंडबैग

अगर आप घर से बाहर हैं और तभी आपके सामने ये समस्या आ जाये और वहां कोई शॉप या मेडिकल भी न हो तो आप परेशानी में पड़ जाएंगी. इसलिए  इस समस्या के समाधान के लिए आप पहले से ही तैयार रहें और अपने हैंडबैग में सेनेटरी पेड हमेशा रखें.

(2) पानी की बोतल  (Water bottle) –

हमारे शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए हमें हमेशा पानी पीते  रहना चाहिए. इससे हमारी त्वचा भी अच्छी रहती है. पानी की आवश्यकता चाहे घर हों या बाहर , दोनों जगह होती ही है. इसलिए हमेशा अपने हैंडबैग में एक पानी की बॉटल साथ रखें. क्योंकि यह जरूरी नहीं कि आपको हर जगह पानी मिले और मिल भी जाये तो वह साफ है भी या नहीं इसका पता नहीं लगाया जा सकता.

(3) हैंड सैनेटाइजर या पेपर सोप (Hand sanitizer or paper soap) –

जब आप घर से बाहर रहते हो तो कई चीजों से हाथ लगता रहता है , ऐसे में आप अगर कुछ खाते हो तो केवल पानी से हाथ धो लेते हैं पर ऐसा करने से आपके हाथ साफ नहीं होते. इसलिए अपने हैंडबैग में हमेशा एक छोटा हैंड सेनेटाइजर या पेपर सोप रखिये, इससे अगर आप टॉयलेट भी यूज़ करते हैं तो हाथ साफ कर सकती हैं.

हैंडबैग

(4) सेफ्टी पिन्स (Safety pins) –

घर से बाहर रहने पर अगर अचानक आपके कपड़ों की सिलाई खुल जाए या चप्पल की स्ट्रेप निकल जाए तो सेफ्टी पिन्स से हम इसे थोड़े टाइम के लिए ठीक कर सकते हैं. सेफ्टी पिन्स को हम आराम से कैरी भी कर सकते हैं. सेफ्टी पिन्स की जरूरत किसी को भी कहीं भी पड़ सकती है. यह एक तरह का जुगाड़ है जिसकी मदद से हम अपना काम आसान कर सकते हैं.

(5) डियोड्रेंट (Deodorant) –

गर्मी के मौसम में या किसी भी मौसम में ज्यादा देर घर से बाहर रहने पर हमारे शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है, ऐसे में हम किसी के पास बैठ भी नहीं पाते. अगर हमारा अचानक पार्टी का प्लान बन जाता है तो शरीर से आने वाली बदबू इंसान का इम्प्रेशन पहले ही खराब कर देती है इसलिए अपने साथ हमेशा एक छोटा डियो हैंडबैग में रखें और कॉन्फिडेंट रहें.

इसके अलावा भी गर्मी में पसीने के चलते बार बार सनग्लासेज़ गिरने लगते हैं. इससे बचने के लिए रॉल अप डिओ को नाक पर लगा लें. इससे वहां पसीना नहीं आएगा और सनग्लासेज़ टिके रहेंगे.

(6) हेयर आइटम्स (Hair Items) –

अगर आप किसी पार्टी, शादी या किसी फंक्शन में जा रहें हैं और आपने अपने बाल खुले रखें हैं तो भी अपने हैंडबैग में रबर बैंड या क्लेचर व कुछ हेयर पिन रखें. अगर आप किसी फंक्शन में भी नहीं जा रहे तो भी आप अपने हैंड बैग में ये चीजें जरूर रखें क्योंकि यकीन मानिए इनकी जरूरत आपको किसी भी पल पड़ सकती है.

(7) ऑइल अब्जार्विंग शीट्स और टिशूज का छोटा पैक (Small pack of oil absorbing sheets and tissues) –

गर्मियों में दिनभर घर से बाहर रहने पर पसीना बहुत ज्यादा आता है जिससे स्किन पर गंदगी जमने का खतरा रहता है. ऐसे में फेस पर कपड़ा यूज करने से कपड़े का पाॅल्यूशन फेश पर लगने का डर रहता है. अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो आप ऑयल ऑब्ज़र्विंग शीट्स व टिशु का यूज कर सकती हैं. इसके उपयोग से आपका मुरझाया चेहरा खिल उठेगा.

(8) कांपेक्ट, लिपस्टिक्स या लिपग्लॉस, कंघी (Compact, lipsticks or lip gloss, comb)- 

ऑफिस में छोटी सी पार्टी हो या सारे दिन काम के बाद किसी अहम् शख्स के साथ मीटिंग हो तो सूखे होंठों और ऑयली डेड चेहरे को फिर से फ्रेश बनाने के लिए ये चीजें आपके हैंड बैग में होना जरूरी हैं. फेस पर जरा सा कॉम्पैक्ट यूज़ कर के लिपस्टिक या लिपग्लॉस लगाइये और कंघी की सहायता से अपने बालों को ठीक करिये, लीजिये आप रेडी हैं किसी भी सिचुएशन से डील करने के लिए.

इसके अलावा भी हमेशा फ्रेश रहने के लिए एक महिला के हैंडबैग में ये सब चीजें रहनी ही चाहिए।

(9) जरूरी दवाई (Essential medicine) –

अक्सर हम घर से बाहर निकलते समय अपने साथ जरूरी दवाई नहीं लेते हैं जिससे हमें बाद में परेशानी हो सकती है. कुछ लोगों को अचानक ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होने की शिकायत होती है, तो ऐसे में उन लोगों को अपने साथ ब्लड प्रेशर की दवाई जरूर रखनी चाहिए. इसके अलावा भी कुछ जरूरी मेडिसिन पेट दर्द, सिर दर्द आदि समस्याओं के चलते हैंडबैग में जरूर रखना चाहिए.

(10) नगदी  (Cash) –

माना आज कल एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व पेटीएम जैसी सुविधायें मौजूद हैं परंतु यह आवश्यक नहीं कि यह सुविधा आपको हर जगह मिले. बहुत बार एटीएम में पैसे नहीं होते हैं. कई बार ऐसे स्थानों पर जाना पड़ जाता है जहां आस पास कोई एटीएम मशीन भी नहीं होती.

ऐसे में यदि आपको कोई वस्तु खरीदने के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़े तो आप मुश्किल में पड़ सकती हैं. इसके लिए यह आवश्यक होगा कि आप अपने हैंड बैग में कुछ नगदी जरूर ले कर चलें. इससे आपको जरूरत के समय इधर – उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे चीज़ें बतायी हैं जिन्हें आपको अपने हैंडबैग में जरूर साथ लेना चाहिए. ये चीज़े साइज में छोटी है पर जरूरत में बड़ी हैं. इसलिए इन चीज़ो को अपने हैंडबैग में रखकर आप समस्याओं से मुक्त हो कर रह सकती हैं.

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

(1) Handcrafted Women’s Tote Bag –

हैंडबैग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here