AC की सफाई और देखभाल के ये आसान और यूज़फुल टिप्स आजमाइए
AC की सफाई –
गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं. गर्मियों के आते ही कई लोग महीनों से बंद पड़े AC को बिना साफ-सफाई के यूँही चालू कर देते है परंतु यह सही नहीं है. AC की सफाई
बंद पड़े एयर कंडीशनर में बहुत गंदगी जमा हो जाती है अगर आप इसे साफ नहीं करेंगे तो आपके घर में शुद्ध हवा तो नहीं जाएगी और आपका एयर कंडीशनर भी कुछ दिनों के बाद ठीक से काम नहीं करेगा. एयर कंडीशनर का उपयोग करने के लिए उसकी समय-समय पर सफाई करनी चाहिए.
अगर हम इसकी सफाई नहीं करेंगे तो एयर कंडीशनर के पार्ट्स कुछ ही दिनों में ख़राब हो जायेंगे या ठीक से काम नहीं करेंगे. इसलिए इसकी सर्विस कराते रहना चाहिए. कुछ लोग एयर कंडीशन की सर्विस बाहर से करवाते हैं लेकिन आप इसकी साफ – सफाई घर पर भी कर सकते हैं. AC की सफाई
इसके लिए हम आपको एयर कंडीशनर साफ करने के कुछ स्टेप बताएंगे जिसे फॉलो करके आप AC की सफाई घर पर ही आराम से कर सकते हैं –
एयर कंडीशनर साफ करने के स्टेप –
स्टेप 1 –
एयर कंडीशनर की सफाई करने के लिए सबसे पहले उसका स्विच ऑफ कर दें. AC की सफाई
स्टेप 2 –
एयर कंडीशनर के कवर को खोलें. उसके के बाद आपको एयर कंडीशनर के अंदर की फ़िल्टर दिखेगा जिसका काम होता है कमरे की नम हवा को बाहर ले जाना, इस जाली पर बहुत सी धूल जमा होती है जिसके कारण एसी अच्छे से काम करना बंद कर देता है. AC की सफाई
स्टेप 3 –
यदि फ़िल्टर पुराना हो गया हो तो उसे बदल दें. अगर आपको लगता है कि वह और ज्यादा दिन तक चलेगा तो उसमे जमीं गंदगी को किसी टूथ ब्रश की मदद से झाड़ दें और फिल्टर के ऊपर डिटर्जेंट के घोल से स्प्रे करें और फिर उसे गरम पानी में डुबो दें और फिर इसे गरम पानी से बाहर निकालें और अच्छे से ब्रश करें. AC की सफाई
स्टेप 4 –
एयर कंडीशनर के कॉइल को भी आप ब्रश से सावधानी से साफ करें. इसकी जगह आप एयर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन क्लीनर्स की मदद से एयर कंडीशनर से धूल, गंदगी निकाली जा सकती है. लेकिन एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते समय ध्यान देना चाहिए की स्प्रे सिर्फ कॉइल पर लगे और इलेक्ट्रिक वायर पर ना जाए. इसलिए स्प्रे पूरी सावधानी से ही डालें. AC की सफाई
स्टेप 5 –
किसी गीले कपड़े या टिशु पेपर से पंखे के ब्लेड अच्छे से साफ करें. ब्लेड को साफ करने के बाद इन पर थोड़ा-सा तेल लगा दें ताकि यह बेहतर ढंग से काम करे. AC की सफाई
स्टेप 6 –
एयर कंडीशनर के फ़िल्टर की सफाई करने के बाद फिल्टर और कवर को वापस से एयर कंडीशनर में फिक्स कर दें. कवर लगाते समय ध्यान दें की सभी स्क्रू ठीक से लगे हों. अगर ऐसा नहीं होगा तो एयर कंडीशनर के अंदर से स्क्रू की आवाज आने लगेगी. AC की सफाई
स्टेप 7 –
कई बार एयर कंडीशनर की सफाई करते वक्त एयर कंडीशनर के फिन्स मुड़ जाते हैं. यदि ऐसा होता है तो उसे पिन, कोम्ब या लकड़ी की मदद से सही कर लें.
स्टेप 8 –
एयर कंडीशनर के सारे पुर्जों की सफाई करने के बाद इसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि यह अच्छे से सूख जाएँ. एयर कंडीशन के सारे पार्ट्स को अपनी जगह पर फिक्स करें और इसे चला कर देखें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो.
इन स्टेप्स की मदद से आप अपने AC की सफाई कर सकते हैं. अगर आप अपने एयर कंडीशनर की पूरी सफाई करना चाहते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से ही यह काम कराएँ. इसके अलावा यदि आपका एयर कंडीशनर खराब हो जाये तब भी आप एयर कंडीशनर को एक्सपर्ट से ही ठीक कराएं.
ये भी पढ़ें –
- गैस बर्नर की सफाई घर पर ही करें इन टिप्स की मदद से
- अच्छे पड़ोसी कैसे बनें? ध्यान दीजिये इन बातों पर
- टमाटर घर पर उगाएं इन सिंपल स्टेप्स की मदद से
- इंडोर प्लांट की इन तौर तरीकों से करें देखभाल, कभी नहीं होंगे खराब
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC –