बच्चों के लिए 10 सबसे बेस्ट मिल्क पाउडर (फॉर्मूला मिल्क) ये हैं
मिल्क पाउडर (Milk powder) –
बच्चों के लिए माँ के दूध को सर्वोत्तम आहार माना गया है, पर किसी कारण से आप अगर अपने बच्चे को माँ का दूध नहीं दे सकते या बच्चे के लिए माँ का दूध पर्याप्त नहीं हो पा रहा है तो आप ब्रैस्ट मिल्क के साथ साथ बच्चे को फार्मूला मिल्क यानी मिल्क पाउडर दे सकते हैं. डॉक्टर भी ऐसी स्थिति में फॉर्मूला मिल्क की सलाह देते हैं. हम जानते हैं कि आप अपनी नन्ही सी जान के लिए हमेशा बेस्ट चीज की ही तलाश करते हैं, तो ऐसे में एक उपयुक्त और स्वास्थ्यवर्द्धक मिल्क पाउडर का चुनाव करना हर माता-पिता के लिए जरूरी है.
इसलिए आइए जानते हैं 10 बेस्ट मिल्क पाउडर (फॉर्मूला मिल्क) के बारे में –
(1) Enfamil A+ Baby Milk Powder
(2) Nestle Lactogen Follow-Up Formula Powder
(3) Similac Infant Formula powder
(4) NAN PRO 1 Infant Formula Powder
ये भी पढ़ें –
- बेस्ट बेबी वाइप्स (Best baby wipes in India)
- इन बच्चों की हरकतें तो देखिए, क्यूटनेस का भंडार हैं ये बच्चे
(5) Dexolac Stage 3 Follow Up infant milk formula Powder
(6) Similac Advance Follow-Up Infant Formula powder
(7) Nutricia’s Aptamil 1 Infant Formula Powder
(8) Lactodex Starter Formula Infant Formula Powder
(9) Farex 1 Infant Formula Refill
(10) Nestle Nido Fortified Full Cream Milk Powder
ये भी पढ़ें –
- एलोवेरा के ये फायदे और नुकसान आपको ज़रूर पता होना चाहिए
- पुरानी और बेकार पड़ी चीज़ों से घर की सजावट करने के 10 टिप्स