कम बजट में घर को कैसे सजाएं (How to decorate a house on a low budget)
कम बजट में घर को कैसे सजाएं –
यह बात सच है कि हमें खुद के घर में जो सुकून और शांति मिलती है, वो किसी और जगह मिल ही नहीं सकती है. घर चाहे कैसा भी क्यों ना हो. ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर बाकी सभी घरों से अलग और खास हो. कम बजट में घर
इसलिए आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर को सजा सकते हैं कम बजट में और नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं – कम बजट में घर
(1) पीतल के बर्तन से –
घर को सजाने के लिये पुराने पीतल के बर्तन को पॉलिश करके आप काम में ला सकती हैं. साथ ही उसके ऊपर स्टोन लगाकर उसे और भी आकर्षक बना सकती हैं. कम बजट में घर
(2) दरी और कालीन-
ये आपके घर को सजाने में और उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते हैं. मार्केट में अलग–अलग प्राइस के दरी और कालीन उपलब्ध हैं. आप अपने बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं. पूरे घर के फर्श में दरी और कालीन बिछाने के बजाए आप प्रमुख जगहों में ही दरी और कालीन का इस्तेमाल करें. कम बजट में घर
(3) मिट्टी के आइटम्स –
आजकल बाज़ार में मिट्टी से बना बेहद आकर्षक सजावट के सामान उपलब्ध हैं. आप अपने मुख्य द्वार पर मिट्टी की रंग-बिरंगी विंड चाइम लगा सकती हैं. इसके अलावा आप दरवाजे के पास मिट्टी के आकर्षक बर्तन में पानी भर कर उसमें सुन्दर फूल सजा सकती हैं. कम बजट में घर
(4) पेपर क्राफ्ट द्वारा सजावट –
आजकल पेपर वर्क, पेपर पेस्टिंग द्वारा भी दीवारों को सजाने का चलन है. इसकी लागत पेंट करवाने की तुलना में बेहद कम आती है और आपका घर भी बिल्कुल नया सा दिखने लगता है. ये पेपर घर की साज-सज्जा के मुताबिक फ्लोरल, प्लेन हर तरह के डिज़ाइन में मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. कम बजट में घर
(5) दीवार पर फोटो –
दीवारों पर फोटो लगाने का चलन पुराना है चुका है. लेकिन आप अपनी क्रिएटिविटी से कुछ नया करके दिखायें, जैसे – आप फैमिली के लोगों की अलग-अलग फोटोज़ लें और व्हाइट ग्लासी पेपर में चिपका कर उसके नीचे सम्बंधित फोटो के बारे में कुछ लिखें, उनकी खासियत लिखें और दीवार पर चिपका दें.
इस तरह जिन जिनकी फोटोज़ लगाना चाहती हैं, इसी तरह तैयार करके लगाएं तो यह देखने में काफी अच्छा लगेगा और घर सजाने का यह तरीका जरूर सभी को पसंद आएगा.
(6) लैंप क्राफ्ट –
मार्केट में लैंप बनाने की लैंपशीट मिलती है, आप उससे लैंप भी बना सकती हैं और उसे लाइट के ऊपर लगा सकती हैं. यह देखने में खूबसूरत लगता है. पुराने पत्थर और शंख जैसी चीज़ों को हम घर के बाहर फेंक देते हैं या घर के किसी कोने में डाल देते हैं लेकिन आप उनका उपयोग अपने घर को सजाने के लिये कर सकती हैं. इसके साथ ही इमली के जो बीज होते हैं, उनको रंग कर उस पर ग्लिटर लगाकर कांच के बॉउल में रख कर सजा सकती हैं. कम बजट में घर
(7) पुराने कपड़ों का यूज़ –
पुराने कपड़ों का यूज़ भी आप घर सजाने में कर सकती हैं, जैसे – आपकी कोई पुरानी अच्छी साड़ी हो, जिसे आप अब पहनना नहीं चाहती हो तो आप उसे कुशन कवर या कर्टेन के रूप में यूज़ कर सकती हैं.
इसके अलावा पुरानी साड़ी से स्टाइलिश बेडशीट और पिलो कवर भी बनने लगे हैं.
(8) फ्रेम के साथ प्रयोग –
दीवार को सजाने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आप कोई महंगी सी पेंटिंग ख़रीद कर लाएं और दीवार पर लगा दें. अपने मनपसंद डिजाइन के साथ मार्केट में मिलने वाले पोस्टर को भी आप फ्रेम करवाकर टांग सकती हैं. अगर आप अच्छी आर्टिस्ट हैं तो कोई भी सुन्दर सी पेंटिंग बनाकर, उसको फ्रेम करवा कर भी दीवार को सजा सकती हैं. कम बजट में घर
(9) कपडे का एक टुकड़ा –
आप सोच रही होंगी की कपड़े के टुकड़े की मदद से घर को कैसे सजा सकते हैं..? जबाब है – बिलकुल सजा सकते हैं. सुंदर प्रिंट या वर्क वाले किसी भी कपड़े जैसे स्कार्फ, स्टोल, शॉल, चादर या साड़ी को स्क्वायर या रेक्टेंगुलर शेप में काटकर दीवार पर लगा सकती हैं. कम बजट में घर
थोड़ी सी ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए किनारों पर चारों तरफ कोई सुंदर सी लेस या बॉर्डर लगा सकती हैं. इस तरीके से आप दीवार को डिजाइनर लुक दे सकती हैं. इसके लिए बड़े प्रिंट या बनारसी वर्क वाले कपड़े बेस्ट हैं. चाहें तो गुजराती या राजस्थानी प्रिंट की चादर को भी यूज़ कर सकती हैं. ध्यान रखें, कपड़े का बेस कलर दीवार के रंग जैसा ही होना चाहिए.
(10) हैंड राइटिंग द्वारा –
आपकी ख़ूबसूरत कर्सिव हैंड राइटिंग भी घर को सजाने में हेल्पफुल हो सकती है. किसी भी दीवार को चुनें और उस पर अपनी हैंड राइटिंग से कुछ अच्छे थॉट्स या फैमिली या पेरेंट्स पर कुछ लिख लिख सकती हैं. कम बजट में घर