फेसपैक लगाने का तरीका ये है, बरतनी होंगी कुछ सावधानियां
फेसपैक लगाने का तरीका –
आज की बिजी लाइफस्टाइल के चलते आप इतनी ज़्यादा बिजी हो गई हैं की खुद के लिये टाइम निकालना आपके लिये मुश्किल हो गया है. आपकी खराब लाइफस्टाइल का असर आपकी स्किन पर देखने को मिलता है, जिसके कारण पिम्पल्स होना एक आम समस्या हो गई है.
ऑयली स्किन, हार्मोनल असंतुलन आदि की वजह से भी चेहरे पर मुँहासे होने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिये लोग फेसपैक का सहारा लेते हैं.
पर ज्यादातर महिलायें फेसपैक लगाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देती हैं, जिससे चेहरे की प्रॉब्लम दूर होने की जगह और भी बढ़ जाती है. इसलिए फेसपैक लगाते समय कई बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी होता है, ताकि हमारी फेस की स्किन को कोई नुकसान ना हो.
तो आइये जानते हैं फेसपैक लगाने के सही तरीकों के बारे में –
(1) अगर आप फेसपैक बिल्कुल सूख जाने के बाद हटाती हैं तो ऐसा करने से बचें, इससे त्वचा रूखी हो जाती है और उस पर झुर्रियां जल्दी आती हैं. फेसपैक जैसे ही हल्का सूखने लगे वैसे ही चेहरे को गुनगुने या ताज़े पानी से धो लें.
(2) ज्यादातर लोग फेसपैक नहाने के पहले लगाते हैं पर फेसपैक का इस्तेमाल नहाने के बाद करना चाहिए क्यूंकि नहाने से हमारी स्किन के रोमछिद्र यानी पोर्स खुल जाते हैं जिससे फेसपैक का असर काफी तेज़ गति से काम करने लगता है.
(3) अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सबसे पहले फेस को स्टीम दें और अगर आपकी स्किन ज़्यादा रूखी है तो स्टीम ना दें, स्टीम देने से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं जिससे गंदगी बाहर निकल जाती है, जिसके बाद में फेसपैक लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.
(4) फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की वजाय मसाज़ करते हुए लगाएं, ऐसा करने से फेसपैक चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुँच कर काम करता है.
(5) फेसपैक लगाने के बाद कॉटन से गुलाबजल या टोनर जरूर लगायें, इससे फेस पर glow (ग्लो) आएगा.
(6) फेसपैक लगाने के बाद आँखें बंद करके थोड़ी देर रिलैक्स होकर बैठे. ऐसा करने से चेहरे की त्वचा को आराम पहुंचता है. फेसपैक लगाने के बाद बातचीत करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से चेहरा सिकुड़ता है. यह सिकुड़न आपके चेहरे की त्वचा को ढीला कर देती है.
फेस पैक कितनी बार लगाना चाहिए..?
चेहरे पर फेस पैक हफ्ते में केवल दो दिन ही लगाना चाहिए. इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री स्किन के लिए बिल्कुल भी कठोर न हो. फेस पैक का खास मकसद बंद पोर्स को खोलना और गंदगी साफ करना है, न कि चेहरे का प्राकृतिक तेल सोख लेना.
कितनी देर के लिए फेस पैक लगाएं..?
यदि आपकी स्किन संवेदनशील है तो मास्क को 10 से 15 मिनट तक रखें और यदि आपकी स्किन नॉर्मल है तो 20 से 30 मिनट तक मास्क को रखा जा सकता है.