साल 2021 में ये फिल्में होंगी रिलीज, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
2021 की फिल्में –
बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. साल 2021 में कई फिल्में आ रही हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन मूवीज की स्टोरी सबसे अलग होगी. इनमे रोमांस, एक्शन, थ्रिलर और राजनीति देखने को मिलने वाली है. 2021 की फिल्में
इसलिए आज हम आपको 2021 में आने वाली नई फिल्मों से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं – 2021 की फिल्में
(1) मैदान –
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान बड़े पर्दे पर धूम मचने के लिए तैयार है. इस फिल्म को मेकर्स ने दशहरे के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है. ये फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी. बता दें हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर हुआ है. 2021 की फिल्में
View this post on Instagram
रिलीज़ डेट – 15 अक्टूबर 2021
स्टार कास्ट – अजय देवगन, प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष
कहानी – अमित रवनेद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मैदान फूटबाल खेल पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म की कहानी वर्ष 1952 से 1962 के दौर की है. इस फिल्म की कहानी एक भारतीय कोच और मेनेजर सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है. इन्ही की कोचिंग में भारत की फुटबाल टीम ने दो बार एशियन गेम्स में जीत हासिल की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन नजर आयेगे.
इनके साथ साउथ की सुपर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म रखा गया था लेकिन उन्हें जिस रोल के लिए लिया गया था उसे वो फिट नहीं आ रही थी इसलिए अब इनके स्थान पर नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रियमणि को साईन किया गया है. फिल्म का निर्माण बोनी कपूर, अरुनवा रॉयसेन गुप्ता और आकाश चावला मिलकर कर रहे है. अजय देवगन की ये पहली बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी, तेलगु, तमिल और मलयालम भाषाओ में एक साथ रिलीज़ किया जायेगा. 2021 की फिल्में
(2) अतरंगी रे –
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है.
रिलीज़ डेट – 6 अगस्त 2021
स्टार कास्ट – अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष और मोहम्मद जीशान अयूब
कहानी – फिल्म ‘अतरंगी रे’ की कहानी बेहद रोमांटिक है. इस फिल्म में पहली बार दर्शक अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के बीच का एक बड़ा लव ट्रायंगल देखेंगे. फिल्म अतरंगी में दर्शको को सारा अली खान का डबल रोल देखने को मिलेगा, अपने इस डबल रोल में सारा, अक्षय और धनुष दोनों के हे साथ रोमांस करती नज़र आएँगी. 2021 की फिल्में
(3) कभी ईद कभी दिवाली –
कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान की आगामी फिल्म है. ये फिल्म 2021 में होगी रिलीज. जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान कर रहे हैं. सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने कुछ हिट फिल्में जैसे कि जुड़वा, मुझसे शादी करोगी और किक में साथ काम किया है. एक बार फिर दोनों कभी ईद, कभी दिवाली फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल का किरदार निभाया है, एक हिंदू और दूसरा मुस्लिम. 2021 की फिल्में
रिलीज़ डेट – 20 जुलाई 2021
स्टार कास्ट – सलमान खान, पूजा हेगड़े और आयुष शर्मा
कहानी – फिल्म में मानवता का खास संदेश होगा. खास बात ये है कि फिल्म की कहानी सलमान खान के परिवार से ही प्रेरित है. सलमान की फैमिली सांप्रदायिक एकता का जीता जागता उदाहरण है और फिल्म की कहानी भी एक ऐसे ही परिवार की होगी.
यह एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे यह परिवार ईद और दिवाली दोनों त्योहारों को समान उत्साह के साथ मानता है. फिलहाल देश में चल रहे मतभेद को देखते हुए सलमान खान की यह फिल्म देश की एकता और भाईचारे का संदेश देगी.
(4) हीरोपंती 2 –
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का अपना अलग अंदाज है. उन्होंने अपने एक्शन और डांस से काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है. यह फिल्म 2014 में आई फिल्म हिरोपंती का दूसरा भाग है. टाइगर श्रॉफ इसमें एक्शन रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं.इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी आएंगी नजर. 2021 की फिल्में
View this post on Instagram
रिलीज़ डेट – 16 जुलाई 2021
स्टार कास्ट – टाइगर श्रॉफ, कीर्ति सेनन और तारा सुतारिया
कहानी – हीरोपंती 2 एक एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अहमद खान द्वारा किया जा रहा है. टाइगर श्रॉफ इसमें एक्शन रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं. अगर आप प्यार भरी फिल्में देखने के शौक़ीन है तो आपके लिए यह फिल्म काफी ज्यादा अच्छी साबित होगी. 2021 की फिल्में
ये भी पढ़ें –
- दिव्यांका त्रिपाठी ने cape town में समुंदर किनारे की मस्ती, साड़ी में किया शाहरुख़ के गाने पर डांस
- माधुरी दीक्षित बर्थडे स्पेशल में जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
(5) रक्षा बंधन –
रक्षा बंधन एक आगामी 2021 की बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को आनंद एल राय और अलका हीरानंदानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. 2021 की फिल्में
रिलीज़ डेट – 4 नवम्बर 2021
स्टार कास्ट – अक्षय कुमार और श्रुति कुमारी
कहानी – आनंद एल. राय की फ़िल्म रक्षाबंधन की कहानी हिंमाशु शर्मा ने लिखी है, जिन्होंने आनंद की सभी फ़िल्मों की कहानी लिखी है. रक्षाबंधन के दिन अपनी फ़िल्म रक्षाबंधन का पोस्टर जारी करते हुए अक्षय ने बेहद खास बातें कही हैं. उन्होंने लिखा है कि बहुत कम ऐसी कहानी होती है, जो सीधे आपके दिल को छूती है. रक्षा बंधन भी ऐसी ही फ़िल्म है, जो भाई-बहन के रिश्ते और विश्वास पर आधारित है. 2021 की फिल्में
इस फ़िल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार 4 बहनों को गले से लगाए हुए हैं. फिल्म के पोस्टर और अक्षय के लुक से पता चलता है कि आनंद एल. राय एक बार फिर छोटे शहरों की बड़ी कहानी को बड़े पर्दे पर बड़े स्टार के जरिये दिखाने वाले हैं.
(6) लाल सिंह चड्ढा –
आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. बता दें इस फिल्म की शूटिंग करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की. आमिर खान प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जायेगा. लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. 2021 की फिल्में
View this post on Instagram
रिलीज़ डेट – 25 दिसंबर 2021
स्टार कास्ट – आमिर खान और करीना कपूर
कहानी – ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Forrest gump की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म की कहानी ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के नष्ट किए जाने पर आधारित होगी. अब ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म की कहानी का अधिकतर हिस्सा 1984 में हुए सिख दंगों पर आधारित है. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या हो गई थी.
(7) बेल बॉटम –
लगता है अक्षय कुमार साल 2021 में काफी अच्छे से धमाल मचाने वाले हैं. उनकी एक और फिल्म है जो साल 2021 में रिलीज होगी. वो फिल्म बेल बॉटम है. इस फिल्म के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित और खुश हैं. बता दें फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं.
रिलीज़ डेट – 28 मई 2021
स्टार कास्ट – अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता
कहानी – बेल बोटम फिल्म एक्शन और ड्रामा फिल्म है. अक्षय कुमार एक्शन के साथ अपना कॉमेडी स्टाइल भी लोगों को दिखाने वाले हैं. इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसी डैकेती वाली है जिसमें यह डैकेती एक पुलिस स्टेशन में होती है उसके बाद कैसे इस डैकेती को अंजाम दिया जाता है इत्यादि बताया गया है.
(8) तख्त –
बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में साल 2021 में रिलीज हो रही हैं. उनमें से एक फिल्म तख्त भी है. बता दें ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 को होगी रिलीज. इस फिल्म को कारण जैाहर ने निर्देशित किया है.
रिलीज़ डेट – 24 दिसंबर 2021
स्टार कास्ट – रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और विकी कौशल
कहानी – तख्त, मुग़ल इतिहास के दो भाईयों की कहानी है – औरंगज़ेब और दारा शिकोह. दोनों शाहंजहां के बेटे थे. दारा शिकोह बड़े और औरंगज़ेब छोटे. इन दोनों में शाहजहां की विरासत संभालने के लिए और मुग़ल तख्त के लिए जंग होती है. तख्त की इस लड़ाई में जीता कौन ये तो सब जानते हैं लेकिन औरंगज़ेब की जीत तक की एक मुग़ल परिवार की लड़ाई की कहानी बहुत ज़्यादा दिलचस्प है. फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह की बहन के किरदार में दिखाई देंगी.
(9) फोन भूत –
गुरमीत सिंह प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की बहुत ही दिलचस्प जोड़ी दिखाई देगी. फिल्म गुरमीत सिंह निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है.
रिलीज़ डेट – 10 जुलाई 2021
स्टार कास्ट – कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी
कहानी – तह एक बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में दर्शकों को काफी मसाला देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ एक अजीबो-गरीब डांस नंबर करती दिखेंगी.यह डांस नंबर ऐसा होगा जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.
(10) लव हॉस्टल –
शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और दृशयम फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है लव हॉस्टल. शंकर रमन इसके राइटर और डायरेक्टर हैं. ये फिल्म दोनों के बीच में दूसरी टाईअप है. इससे पहले दोनों प्रोडक्शन हाउस ने ‘कामयाब’ फिल्म प्रड्यूस की थी.
रिलीज़ डेट – 15 दिसंबर 2021
स्टार कास्ट – बॉबी देओल, विक्रांत मेसी और सान्या मल्होत्रा
कहानी – नॉर्थ इंडिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड ‘लव हॉस्टल’ एक यंग कपल के अस्थिर सफ़र के बारे में है. ये कपल पूरी दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है. ये तबाही और खुन-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है. 2021 की फिल्में
ये भी पढ़ें –
- आयरन की कमी प्रेगनेंसी में न हो इसके लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
- बच्चों से रिश्ता मजबूत बनाना है तो करें ये 10 काम