शहनाज गिल ने नए लुक के साथ किया जस्टिन बीबर के गाने पर डांस, फैंस बोले OMG
शहनाज गिल –
पंजाबी सिनेमा से लेकर ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से सबका दिल जीत लेने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. Shehnaaz gill ने कुछ दिनों पहले अपना वजन कम किया था और हाल ही में उन्होंने अपना हेयर स्टाइल भी चेंज कर लिया है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नए अवतार के साथ जस्टिन बीबर के गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
Shehnaaz Gill वीडियो में ब्लैक वन पीस में नजर आ रही हैं. वहीं, हाई पोनी टेल के साथ उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. शहनाज गिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसे अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. फैंस भी शहनाज के इस नए लुक और डांस को लेकर तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक यूजर ने शहनाज के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आग लगा दी…” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “शानदार…” इससे इतर एक यूजर ने उन्हें ‘बेबी डॉल’ भी बताया.
View this post on Instagram
Shehnaaz Gill इससे पहले भी अपनी फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘हौंसला रख’ (Haunsla Rakh) में मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म में शहनाज गिल पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.
View this post on Instagram
इससे अलावा कुछ दिनों पहले ही शहनाज गिल का ‘फ्लाई’ सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें वह बादशाह के साथ दिखाई दी थीं. आपको बता दें कि शहनाज गिल ने पंजाबी सिनेमा में तो पहचान बनाई ही थी, लेकिन बिग बॉस 13 के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें –
- बिग बॉस 10 के विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन
- रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया की खूबसूरती को देख गाया “क्या खूब लगती हो” song
- शहनाज़ गिल ने किसानों के लिए गाया गाना, देखिए video
This is really interesting, You’re a very skilled blogger.
I have joined your feed and look forward to seeking more of your fantastic post.
Also, I have shared your site in my social networks!