बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर का घर बाढ़ में डूबा, लोगों से लगाई मदद की गुहार

बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर का घर बाढ़ में डूबा, लोगों से लगाई मदद की गुहार 

बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर – 

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बाद बिहार और असम (Bihar And Assam Flood)  के लोग बाढ़ से काफी परेशान हैं. बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर (Bigg Boss Fame Deepak Thakur ) का घर भी बाढ़ में डूब गया है.

आपको बता दें दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुके हैं और वह बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आथर गांव के रहने वाले हैं.

बिग बॉस
Deepak thakur

बिहार (Bihar Flood) का अधिकांश हिस्सा इस समय बाढ़ की परेशानी से जूझ रहा है.
दीपक ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से कई मार्मिक वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. उनके (Deepak Thakur) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके गांव के घर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. लोग नाव से इधर-उधर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके गांव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

कृपया हमारे गाँव आथर, Muzaffarpur (बिहार) के लोग बाढ़ से बेहाल हैं, हमारा खुद का भी घर जल मग्न है,अन्न के एक एक दाने को तरस रहे हैं यहाँ के लोग,सबकुछ तबाह हो गया है, हम अकेले कुछ नहीं कर पायेंगे,जनता से बड़ा कोई नहीं तो मैंने मदद के लिए आपसे गुहार लगाई है,Please सबलोग सहयोग करिए।🙏 Google pay/Phone pe/Paytm 9708549091 (DT production) Account details Deepak Kumar A/c no:- 30337868461 IFSC code:- SBIN0010084 SBI Bhagwanpur,Muzaffarpur Bihar धन्यवाद 🙏 @realsidharthshukla @karanvirbohra @mikasingh @bajpayee.manoj @manojtiwari.mp @pankajtripathi @sonu_sood @beingsalmankhan @akshaykumar @narendramodi @amitshahofficial

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए लोगों का हाल दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘इस आपदा में हमारा खुद का भी घर जल मग्न है, अन्न के एक-एक दाने को तरस रहे हैं. सब कुछ तबाह हो गया है, हम अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे, जनता से बड़ा कोई नहीं तो मैंने मदद के लिए आपसे गुहार लगाई है, कृपया सब लोग सहयोग करिए.’
साथ ही उन्होंने नीचे बैंक का एक एकाउंट नंबर भी दिया है, और उसमें सहयोग राशि देने की अपील की है.

दीपक ने अपनी पोस्ट में कई सेलेब्स को भी टैग किया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला, करणवीर बोहरा, मीका सिंह, मनोज बाजपेयी, मनोज तिवारी, पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को टैग किया  है.

दीपक ने जो वीडियो शेयर किया है उनमें साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घर जल मग्न हैं. कई लोग अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here