Bigg boss 14 के पांच खास अपडेट, सिद्धार्थ शुक्ला ने दौड़कर छुए..

Bigg boss 14 के पांच खास अपडेट

Bigg boss 14 की अपडेट – 

(1) सिद्धार्थ शुक्ला ने दौड़कर छुए राधे मां के पैर- 

बिग बॉस  के सीजन 14 का जबरदस्त तरीके से आगाज हो चुका है. लंबे समय से शो का इंतजार कर रहे दर्शकों में काफी उत्साह है. तो वहीं, शो में हिस्सा में लेने वाले प्रतिभागी बिग बॉस के घर में पहुंच चुके हैं.

Bigg boss 14

घर में पहले ही दिन हंगामा देखने को मिला. पहले दिन सभी फ्रेशर्स और सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के साथ नजर आते हैं.
घर में राधे मां की एंट्री होती है, सभी घरवाले उनका स्वागत करते हैं. राधे मां सभी सदस्यों से कहती हैं कि अपने मां-बाप का सम्मान करना चाहिए और अंहकार नहीं करना चाहिए. आगे बढ़ने के लिए मां का दिल नहीं दुखाना चाहिए क्योंकि मां भगवान से भी ऊपर है.

मां का सम्मान करने वाले हमेशा बुलंदियां छूते हैं. राधे मां ने जाने से पहले जान कुमार सानू और सिद्धार्थ शुक्ला को अपना अशीवार्द दिया. घर वालों ने राधे मां के जयकारे लगाए.

(2) जनार्दन बाबा ने राहुल वैद्य को लेकर की ये भविष्‍यवाणी- 

इंडियन आइडल के पहले सीजन में राहुल वैद्य दूसरे रनर अप रहे थे. इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है.

Bigg boss 14

जनार्दन बाबा ने राहुल की भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि, वह आनेवाले दिनों बहुत सक्‍सेसफुल होगा. अरेंज मैरिज होगी. वो लड़की आपको बेहद पसंद आयेगी. बिग बॉस में आपका अफेयर होगा लेकिन उससे शादी नहीं होगी.

(3) क्‍या रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़े की वजह जैस्मिन हैं?

‘नागिन’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन की शो में इंट्री हुई है. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़ा कराने की बात पर जैस्मिन भसीन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

वह चाहती हैं किसी के बीच कोई भी गिला शिकवा हो तो बात करके उसे दूर कर सकते हैं. मैं हमेशा सुलह कराने में विश्‍वास रखती हूं. आपको बता दें कि पिछले सीजन में जैस्मिन, सिद्धार्थ शुक्‍ला को सपोर्ट करने आई थीं. दोनों के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग है.

(4) रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को एकदूसरे की आदतें नहीं पसंद – 

तूफानी सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान ने रुबीना दिलाइक को रिजेक्‍ट किया क्‍योंकि वह पहले से पॉपुलर चेहरा है तो वहीं उनके पति अभिनव शुक्‍ला को सेलेक्‍ट किया. दरअसल तीनों ने दोनों को अलग करने की एक चाल चली है. उनका मानना है कि दोनों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे.

Bigg boss 14

आपको बता दें कि अभिनव को रुबीना की मल्‍टी टास्किंग वाली आदत अच्‍छी नहीं लगती तो वहीं रुबीना का कहना है कि उसे अभिनव के काम टालने की आदत अच्‍छी नहीं लगती.

(5) तूफानी सीनियर्स देखना चाहते हैं ऐसे कंटेंस्‍टेंट्स- 

गौहर खान – लीडरशिप, आपनी बातें साफ साफ रखना, सही से टास्‍क खेलना, इस जगह को महत्‍व देना.

हिना खान – रियल पर्सनैलिटी सामने लाए, कंटेंस्‍टेंट्स जैसे भी हो.

सिद्धार्थ शुक्‍ला – कौन कितना एंटरटेनिंग है, वह लोगों से कितना मिलता जुलता है, वैसे इंसान देखना चाहता हूं. तीनों को तूफानी सीनियर्स का टैग मिला है.

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here