bigg boss 14 के घर की अंदरूनी फोटोज़ हुईं लीक, आप भी देखिए

bigg boss 14 के घर की अंदरूनी फोटोज़ हुईं लीक, आप भी देखिए 

bigg boss 14 – 

कलर्स का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों में इसका काफी क्रेज़ बना हुआ है. लोगों के मन में कई सवाल चल रहे हैं, जैसे इस बार शो का फॉरमेट क्या होगा? कंटेस्टेंट्स कौन होंगे?  इस बार क्या नया होने वाला है? इस बार बिग बॉस का घर कैसे होगा?

शो के प्रोमोज़ देखकर तो लग रहा है कि इस बार ‘bigg boss 14’ काफी धमाकेदार होने वाला है. कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं, हालांकि उनका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि घर के अंदर की कुछ तस्वीरें  ऑनलाइन लीक हो गई हैं और ऐसा लग रहा है कि घर को पूरी तरह से नया बना दिया गया है. ये घर इतना खूबसूरत और कलात्मक है कि आप इसे देखकर हैरान रह जाएंगे. एक बार फिर मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार ने अपना जादू बिखेरा है.

सबसे खास है कि बिग बॉस के घर में थियेटर, स्पा, ​डाइनिंग एरिया और शॉपिंग मॉल भी है. शो के एक प्रशंसक ने bigg boss 14 के घर के अंदर के दृश्य को साझा किया है.

आप भी नज़र डालिये इन तस्वीरों पर- 

 

bigg boss 14

 

इस तस्वीर में नज़र आ रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर का मुख्य द्वार इस बार आंख की शेप में होगा. वहीं आंख जो आपको हर सीज़न में नजर आती है. साथ ही पहरेदार के रूप में बैठे हुए ये 2 मेटैलिक डॉग्स नज़र आएंगे.

bigg boss 14

कुछ ऐसा होगा बिग बॉस का स्लीपर सेल.

bigg boss 14

 

bigg boss 14

 

 

bigg boss 14

वहीं जहां घर में वह तरह तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे, यहां पर बने स्पा में रिलैक्स कर सकते हैं और खुद को तरोताजा कर सकते हैं.

bigg boss 14

 

bigg boss 14

 

bigg boss 14

बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को स्पेसशिप थियेटर भी मिलेगा. ओमंग कुमार ने कहा कि हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कौन सी चीजें मिस कीं. इसलिए इस बार मॉल, मूवी थियेटर और स्पा भी घर में मौजूद है.

bigg boss 14

बिग बॉस का कन्फेशन रूम एक डायमंड शेप जोन होगा जिसे एक ड्रैमैटिक टच दिया गया है.

bigg boss 14

बिग बॉस का कैप्टन रूम भी इस बार अलग तरह का है.

bigg boss 14

डाइनिंग स्पेस को खास तौर पर इस तरह से बनाया गया है कि जिन लोगों ने लॉकडाउन में डाइनिंग एक्सपीरियंस को मिस किया वो यहां आकर एंजॉय कर सकेंगे.

bigg boss 14

 

bigg boss 14

 

बिग बॉस हाउस का गार्डन ​एरिया कुछ इस तरह का होगा.

 

बाथरूम खास तरह से डेकोरेट किया गया है और इसकी थीम है- अंडरवाटर.  इसमें सी ग्रीन कलर के शेड्स का इस्तेमाल किया गया है. एंट्रेंस पर ब्राइट रेड लाइट लगाई गई है जो एक आधुनिक डिजाइन को क्रिएट करती है.

वहीं अगर स्पा थेरेपी काम नहीं करेगी तो कंटेस्टेंट्स के लिए शॉपिंग थेरेपी भी है जिसके लिए बिग बॉस के घर में मॉल भी होगा.

 

बिग बॉस के घर में बेडरूम कई कंटेस्टेंट्स के लिए सबसे एक सेफ जोन की तरह होता है.  इस बार रूम में अलग-अलग तरह के बेड हैं जो इसके एम्बियंस को हाइलाइट करते हैं. कह सकते हैं कि ये कंटेस्टेंट्स के लिए घर का सबसे कलरफुल हिस्सा है.

 

 

ये भी पढ़ें – 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here