bigg boss 14 के घर की अंदरूनी फोटोज़ हुईं लीक, आप भी देखिए
bigg boss 14 –
कलर्स का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों में इसका काफी क्रेज़ बना हुआ है. लोगों के मन में कई सवाल चल रहे हैं, जैसे इस बार शो का फॉरमेट क्या होगा? कंटेस्टेंट्स कौन होंगे? इस बार क्या नया होने वाला है? इस बार बिग बॉस का घर कैसे होगा?
शो के प्रोमोज़ देखकर तो लग रहा है कि इस बार ‘bigg boss 14’ काफी धमाकेदार होने वाला है. कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं, हालांकि उनका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि घर के अंदर की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं और ऐसा लग रहा है कि घर को पूरी तरह से नया बना दिया गया है. ये घर इतना खूबसूरत और कलात्मक है कि आप इसे देखकर हैरान रह जाएंगे. एक बार फिर मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार ने अपना जादू बिखेरा है.
सबसे खास है कि बिग बॉस के घर में थियेटर, स्पा, डाइनिंग एरिया और शॉपिंग मॉल भी है. शो के एक प्रशंसक ने bigg boss 14 के घर के अंदर के दृश्य को साझा किया है.
आप भी नज़र डालिये इन तस्वीरों पर-
इस तस्वीर में नज़र आ रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर का मुख्य द्वार इस बार आंख की शेप में होगा. वहीं आंख जो आपको हर सीज़न में नजर आती है. साथ ही पहरेदार के रूप में बैठे हुए ये 2 मेटैलिक डॉग्स नज़र आएंगे.
कुछ ऐसा होगा बिग बॉस का स्लीपर सेल.
वहीं जहां घर में वह तरह तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे, यहां पर बने स्पा में रिलैक्स कर सकते हैं और खुद को तरोताजा कर सकते हैं.
बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को स्पेसशिप थियेटर भी मिलेगा. ओमंग कुमार ने कहा कि हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कौन सी चीजें मिस कीं. इसलिए इस बार मॉल, मूवी थियेटर और स्पा भी घर में मौजूद है.
बिग बॉस का कन्फेशन रूम एक डायमंड शेप जोन होगा जिसे एक ड्रैमैटिक टच दिया गया है.
बिग बॉस का कैप्टन रूम भी इस बार अलग तरह का है.
डाइनिंग स्पेस को खास तौर पर इस तरह से बनाया गया है कि जिन लोगों ने लॉकडाउन में डाइनिंग एक्सपीरियंस को मिस किया वो यहां आकर एंजॉय कर सकेंगे.
बिग बॉस हाउस का गार्डन एरिया कुछ इस तरह का होगा.
बाथरूम खास तरह से डेकोरेट किया गया है और इसकी थीम है- अंडरवाटर. इसमें सी ग्रीन कलर के शेड्स का इस्तेमाल किया गया है. एंट्रेंस पर ब्राइट रेड लाइट लगाई गई है जो एक आधुनिक डिजाइन को क्रिएट करती है.
वहीं अगर स्पा थेरेपी काम नहीं करेगी तो कंटेस्टेंट्स के लिए शॉपिंग थेरेपी भी है जिसके लिए बिग बॉस के घर में मॉल भी होगा.
बिग बॉस के घर में बेडरूम कई कंटेस्टेंट्स के लिए सबसे एक सेफ जोन की तरह होता है. इस बार रूम में अलग-अलग तरह के बेड हैं जो इसके एम्बियंस को हाइलाइट करते हैं. कह सकते हैं कि ये कंटेस्टेंट्स के लिए घर का सबसे कलरफुल हिस्सा है.
ये भी पढ़ें –
- जन्माष्टमी की पूजा में खीरे (cucumber) का बहुत ही महत्व है, जानिए कारण
- ये ट्रैवलिंग टिप्स आपकी ट्रिप को बना देंगे सुपर कूल और यादगार
- बच्चों से रिश्ता मज़बूत बनाना है तो करें ये 10 काम