डार्क सर्कल हटाने के 10 आसान और घरेलु उपाय

डार्क सर्कल हटाने के 10 आसान और घरेलु उपाय 

डार्क सर्कल हटाने के उपाय – 

हमारे चेहरे में सबसे खूबसूरत चीज़ आंखों को माना जाता है. आंखें ही होती है जो हमारे हावभाव बिना बोले बता देती हैं. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति के आंखों के नीचे कालापन या डार्क सर्कल हों तो वह दूसरों से नजरें मिलाकर बात करने में भी कतराते हैं, क्योंकि इससे वे अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं.

डार्क सर्कल एक बीमार इंसान की निशानी होती है पर ये हमेशा नही होता. डार्क सर्कल आने के भी कई कारण होते हैं, जिन्हें व्यक्ति को समझना चाहिए तभी वह इन डार्क सर्कल को खत्म कर अपने व्यक्तित्व में निखार ला पायेगा.

How to remove dark circles

डार्क सर्कल आने के कारण (Reasons behind dark circles) –

डार्क सर्कल हमारी अंदरूनी कमज़ोरी के वजह से भी हो जाते हैं इसके अलावा भी हमारी जीवनशैली की कुछ गलत आदतों के कारण डार्क सर्कल्स आ जाते है जिनमें से ये कुछ कारण प्रमुख हैं –

  • नींद की कमी व थकान
  • आंखों पर अधिक जोर देना
  • आनुवंशिक गुण
  • धूप के कारण
  • एलर्जी
  • गलत खानपान
  • कंप्यूटर, मोबाइल या टीवी के अधिक प्रयोग करने से

डार्क सर्कल दूर करने के उपाय (Remedies to remove dark circles) –

अपनी कुछ आदतों में बदलाव कर के dark circles को आने से रोक सकते हैं पर फिर भी अगर डार्क सर्कल हो जाये तो आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से डार्क सर्कल को गायब किया जा सकता है –

(1) टमाटर का रस (Tomato juice) –

टमाटर का रस हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह हमारी त्वचा का रंग भी निखारता है. यह dark circles कम करने का एक घरेलू नुस्खा है. इसके लिए आपको एक चम्मच टमाटर के रस एवं दो छोटे चम्मच नींबू के रस को मिलाकर डार्क सर्कल वाले स्थान पर लगाना है.

डार्क सर्कल

उसके बाद इसे दस से पंद्रह मिनट तक ऐसे ही लगे रहने देना है और फिर उसके बाद ताजे ठंडे पानी से धो लेना है. ऐसा करने से थोड़े ही दिनों में आंखोंं के डार्क सर्कल साफ हो जाएंगे.

(2) बादाम तेल (Almond Oil) –

बादाम तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है जो आँखों के dark circles को कम करने में मदद करता है. बादाम तेल में बहुत गुण होते है इसके इस्तेमाल से चेहरे पर भी चमक आती है इसके साथ ही यह आँखों की नाजुक त्वचा के लिए बेहतर होता है.

इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए. रात भर इसे लगा रहने दें. सुबह अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें.

(3) ग्वारपाटा (Aloe vera) –

डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप ग्वारपाटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्वारपाटा हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्वारपाटा का एक छोटा टुकड़ा ले कर आँखों के नीचे रगड़ने से dark circles खत्म हो जाते हैं.

डार्क सर्कल

(4) खीरे की स्लाइस (Cucumber Slices) –

सभी जानते है खीरे का उपयोग शरीर मे ठंडक लाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी यह आंखों को ठंडक पहुँचाने में भी काफी मदद करता है. खीरे से डार्क सर्कल्स को भी गायब किया जा सकता है.

इसलिए आपको खीरे के गोल- गोल स्लाइस काट कर फ्रिज में आधे घंटे के लिए रखना है उसके बाद इन स्लाइस को आंखों के ऊपर 15 मिनट तक रहने देना है, ऐसा करने से आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी ही और साथ ही आपके डार्क सर्कल भी धीरे- धीरे खत्म होने लगेंगे.

(5) नींबू (Lemon) –

नींबू में विटामिन C होता है जो डार्क सर्कल दूर करने में सहायक है. साथ ही यह त्वचा का रंग भी साफ करता है. इसके लिए आप ताजे नींबू के रस को रूई की मदद से आँख के पास लगायें. 10 मिनट तक लगाए रहने के बाद साफ कर लें. कुछ हफ्ते रोज ऐसा करने से डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.

(6) आलू (Potato) –

आलू का उपयोग भी चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए किया जाता है. आलू नेचुरल ब्लीच होता है जो काले घेरे हटाने में मदद करता है. आलू आँखों के पास की सूजन भी दूर करता है. डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके आलू का जूस निकाल लीजिए.

डार्क सर्कल

फिर थोड़ी सी रुई लीजिए. उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए. इससे आपके डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे. Dark circles दूर करने के लिए आप जिस तरह खीरे के स्लाइस काटकर आंखों पर रखते हैं वैसे ही आलू के स्लाइस काटकर आंखों पर कुछ समय के लिए रखिए.

(7) दूध (Milk) –

ठंडे दूध के लगातार इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके dark circles खत्म होते हैं, साथ ही आपकी आंखें भी बेहतर होती हैं. ठंडे दूध के लेप से आँखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है. कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें. उसके बाद कॉटन की सहायता से दूध को आँखों के नीचें लगाएं. यह प्रक्रिया दिन में दो बार करें.

(8) टी बैग्स (Tea Bags) –

बाजार में मिलने वाले टी बैग जिनमें चाय पत्ती भरी होती है, हमारे डार्क सर्कल गायब करने में भी मददगार होते हैं. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी dark circles जल्दी खत्म हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें.

डार्क सर्कल

उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं.10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

(9) नारियल का तेल (Coconut oil) –

नाजुक त्वचा के लिए नारियकल का तेल अच्छा मॉइस्चराइज़र है. रात को सोने से पहले अपने हाथों में नारियल तेल लेकर हल्के से आँखों के नीचे मालिश करें. इस तरह कम से कम एक हफ्ते तक करें. आपको खुद इसका असर दिखाई देगा.

(10) संतरे के छिलके (Orange peels) –

dark circle हटाने के लिए संतरे के छिलके का भी उपयोग किया जाता है. इसके लिए संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर  मिक्स करें. इसके बाद इसे अपनी आँखों के नीचें लगायें, धीरे -धीरे डार्क सर्कल खत्म हो जायेंगे. इसके अलावा इस पेस्ट का उपयोग आप फेस पर भी कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि डार्क सर्कल को कम करने के हमारे ये टिप्स आपके काम आएंगे. इसके अलावा हम अपनी जीवनशैली में बदलाव करके डार्क सर्कल को आने से रोक सकते हैं. 

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

(1) Minimalist Vitamin K + Retinal 01% Under Eye Cream –

how to remove dark circles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here