फुटवियर खरीदने से पहले किन-किन बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए
फुटवियर खरीदना –
शादी , पार्टी, ऑफिस मीटिंग या और किसी फंक्शन में जाना हो तो आप पूरी तैयारी के साथ जाते हैं और उस अवसर के अनुरूप ही कपड़े पहनते हैं. कपड़ों के साथ आप अपने फुटवियर पर अधिक ध्यान देते हैं. जितना महत्व एक बेहतरीन कपड़े का होता है उतनी ही जरूरत एक खास फुटवियर की भी होती है क्योंकि इसके बिना आपका लुक अधूरा रह जाएगा.
ड्रेस से मैच करते फुटवियर्स तो आपके स्टाइल को और अधिक आकर्षक बना देते हैं लेकिन स्टाइल के साथ कंफर्ट होना भी बहुत जरूरी है. अक्सर लड़कियां वही फुटवियर खरीद लेती हैं जो दिखने में सुंदर होते हैं लेकिन इससे उन्हें बाद में काफी परेशानी होती है.
इसलिए फुटवियर खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी यह आपके पैरों में जंचेंगे –
(1) आरामदायक (Comfortable) –
फुटवियर हमेशा ऐसे होने चाहिए जो आपके लिए आरामदायक हो. अक्सर देखा जाता है कि आज कल लड़कियाँ व महिलाएं दूसरे लोगों को देखते हुए फुटवियर खरीद लेती हैं फिर चाहे चलते समय उन्हें आरामदायक लगे या नहीं लगें.
इसलिए हमेशा ऐसे ही footwear लें जिन्हें पहन कर आप आरामदायक महसूस करें. फुटवियर्स खरीदते समय उन्हें हमेशा दोनों पैरों में ट्राई करना चाहिए और कार्पेट पर चलने के बजाय फ्लोर पर चलकर देखना चाहिए.
(2) पहनावे के अनुसार (According to the outfit) –
फुटवियर अपने पहनावे को ध्यान में रखकर ही लें. अगर आप footwear किसी फंक्शन के लिए ले रहें हैं तो फुटवियर अपनी ड्रेस के हिसाब से ही लें. लड़कियों और महिलाओं के लिए हर प्रकार की ड्रेस के अनुसार फुटवियर मिल जाते है, तो वही फुटवियर लें जो आपकी ड्रेस से मिलता हुआ हो.
(3) ज्यादा खर्च न करें (Don’t spend too much) –
अगर शादी के लिए शॉपिंग की बात हो तो लड़कियाँ दिल खोल कर खर्च करती हैं. लेकिन फिर भी footwear पर जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि फुटवियर लड़कियां बदलती रहती हैं और यह कपड़ों की तुलना में जल्दी बेकार भी हो जाते है और आप किसी को दे भी नहीं सकतीं क्योंकि यह आपके नाप के होते हैं.
इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप footwear पर अधिक खर्चा न ही करें तो बेहतर है.
(4) सही साइज (Right Size) –
फुटवियर हमेशा सही साइज का ही लें. फुटवियर पसंद करने के बात उसके साइज में कोम्प्रोमाईज़ बिल्कुल न करें. ऐसा अक्सर होता है कि लड़कियां फुटवियर पसन्द करने के बाद उनके साइज से छोटा या बड़ा साइज मिलने के बाद भी ले लेती हैं जो कि एक बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि सही साइज न होने पर आपको फुटवियर को संभालना मुश्किल हो जाएगा.
इसलिए अगर आपकी पसंद के फुटवियर में आपका साइज न मिलें तो उसकी जगह कोई ओर footwear पसंद कर लें. फुटवियर्स शाम के समय ही खरीदें क्योंकि इस समय पैरों में हल्की सूजन होती है जिससे आप परफेक्ट फिटिंग के फुटवियर्स ले पाएंगे नहीं तो अक्सर सुबह के समय खरीदे फुटवियर्स शाम को टाईट लगने लगते हैं.
फुटवियर्स खरीदते समय हमेशा चेक करें की अंगूठे के आगे कम से कम आधा इंच जगह खाली रहे जिससे चलते समय आपको मुश्किल नहीं होगी.
(5) फैशन को करें अनदेखा (Ignore the fashion) –
आजकल कई तरह के फैशनेवल footwear मार्केट में आते रहें हैं जिनसे आकर्षित हो कर महिलाएं बिना अपना कम्फर्ट देखे उन्हें तुरंत खरीद लेती हैं. पर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है इसलिए फैशन के चक्कर में कुछ भी न खरीद लें.
(6) उचित हील्स का चुनाव (Choosing the right heels) –
आमतौर पर लड़कियां अपना कद अधिक लम्बा दिखाने के लिए हील्स का चुनाव करती हैं. छोटे कद की ही नहीं बल्कि लंबे कद की लड़कियां भी हील्स पहनना पसन्द करती हैं. पर कई बार लंबा दिखने की चाह में हील्स पहन कर अपना नुकसान करा लेती हैं.
ऐसा नहीं है कि हील्स नहीं पहनना चाहिए पर आपको इसके लिए हील्स पहन कर चलने का अभ्यास होना चाहिये. आप पेन्सिल हील्स का चुनाव न करते हुए प्लेटफॉर्म हील्स, चंकी हील्स या लो हील्स का चुनाव भी कर सकती हैं. यह पेन्सिल हील्स की तुलना में काफी आरामदायक होती हैं.
(7) अवसर के अनुरूप (To suit the occasion) –
फुटवियर किस तरह का खरीदें, यह अवसर पर भी निर्भर करता है. अगर हमें शादी या पार्टी के लिए footwear चाहिए तो हील्स का चुनाव सही रहेगा, ऑफिस में लो हील्स पहन सकते हैं, कैजुअल में प्लेटफार्म हील्स भी पहन सकते हैं जो फैशनेबल होने के साथ – साथ कम्फ़र्टेबल भी होते हैं.
फुटवियर की शॉपिंग करनी हों तो इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके पैसे और समय दोनों बचेंगे और आप सही फुटवियर का चुनाव कर पाएंगी.
ये भी पढ़ें –
- कोरोना वायरस के इस दौर में मॉर्निंग वॉक करते समय रखें ये सावधानियां
- गर्मियों के लिए ये 5 फेसपैक आपको देंगे ग्लोइंग स्किन
- बेटे की परवरिश करते समय ये 5 आदतों को ज़रूर सिखाएं
- अगर आप गर्भवती हैं तो इसलिए तरह से कीजिए हरियाली तीज व्रत
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Women’s CRV Flat Sandal –