नवरात्री में कन्या पूजन के समय बच्चों को क्या देना चाहिए..?

नवरात्री में कन्या पूजन के समय बच्चों को क्या देना चाहिए..?

नवरात्री (Navratri) –

नवरात्री में माता रानी को खुश करने के लिए लोग कंजिका पूजा यानी कन्या पूजन करते हैं. 9 दिन तक चलने वाले नवरात्री में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है. माता के रूप में 9 कन्याओं का श्रद्धा भाव से पूजा की जाती है और उनको भोजन कराया जाता है. कन्याओं को घर बुलाकर हलवा, पूड़ी और छोले का प्रसाद खिलाया जाता है. नवरात्री

नवरात्री

इन कन्याओं के पूजन से माता प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाओं को पूरा करतीं हैं. कन्‍या भोज करवाने के बाद कन्‍याओं को उपहार देकर विदा किया जाता है. मान्‍यता है कि ऐसा करने के बाद ही आपके व्रत पूर्ण माने जाते हैं और आपको मां भवानी का आशीर्वाद मिलता है. नवरात्री

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन वस्तुओं के बारे में जिन्हें कन्याओं को देकर आप उनको खुश करने के साथ ही अपने नवरात्री के व्रत को सफलतापूर्वक पूरे कर सकते हैं –

  • जैसी कि परंपरा है, ज्यादातर लोग कन्याओं को भेंट में लाल रंग की गोटे वाली चुनरी ही देते हैं जिन पर जय माता दी भी लिखा होता है. लाल रंग की चुनरी कन्‍याओं को देने से आपका मंगल भी मजबूत होता है. रंग-बिरंगी चूड़ियाँ या मालाएँ भी छोटी बच्चियों को खूब पसंद आती हैं तो कुछ लोग नेल पेंट आदि भी दे देते हैं. नवरात्री
  • एक पेंसिल बॉक्स खरीदिए, उसमें पेंसिल, रबर, कटर, एक रूमाल और एक चॉकलेट डाल दीजिए. इसे खूबसूरती से पैक कर दीजिए. साथ में चाहें तो एक छोटी प्यारी सी चुनरी भी दे दीजिए. नवरात्री
  • नवरात्री में कन्‍या भोज के समय कन्‍याओं को कम से कम एक मौसमी फल जरूर देना चाहिए. माना जाता है कि नवरात्री में कन्‍याओं को फल देने से आपको आपके अच्‍छे कर्मों का फल कई गुना वापस होकर प्राप्‍त होता है. फलों में सबसे शुभ केला और नारियल को माना जाता है.

नवरात्री

  • मान्‍यता है कि नवरात्री में कन्‍याओं को चावल देकर विदा करना चाहिए. इससे आपके घर के धन धान्‍य में वृद्धि होती है. चावल के साथ जीरा भी देना चाहिए, यह और भी शुभ होता है. नवरात्री
  • नवरात्रि में कन्याओं को भोजन के बाद दक्षिणा के रूप में कुछ रुपए-पैसे अवश्य देना चाहिए, इससे लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. कन्याओं को सिक्के दिए जाने का अलग ही महत्व है. नवरात्री

ये भी पढ़ें –

  • बच्चों को आप बोर्ड गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं, यह उनकी मानसिक विकास के लिए उपयुक्त होता है. आज कल लड़कियों का गेम्स में काफी इंट्रेस्ट होता है. इसके जरिए उन्हें पढ़ाई से जुड़ाव महसूस होगा. यही नहीं बोर्ड गेम्स के अलावा पजल या कैरम गिफ्ट भी कर सकती हैं.
  • आप कन्याओं के लिए रंग-बिरंगे हेयर क्लिप, ब्रेसलेट और हेयर बैंड भी ले सकते हैं. इन दिनों रंग-बिरंगे मोतियों और बीड्स वाली पायल भी काफी पसंदीदा उपहार है कन्याओं का. नवरात्री
  • आप कन्याओं को कार्टून बने टिफिन बॉक्स में टॉफी भर कर भी दे सकती हैं. नवरात्री
  • कन्याओं को खिलौनों का शौक होता है, इसलिए उन्हें खिलौने देना शुभ माना जाता है. आप उन्हें एक प्यारी सी डॉल उपहार में दे सकतीं हैं. नवरात्री

नवरात्री

  • कन्या पूजन के बाद लाल वस्त्र गिफ्ट करने का खास महत्व है. तो ऐसे में आप बच्चों की पसंद का उन्हें रेड एथनिक या फिर वेस्टर्न ड्रेस गिफ्ट कर सकती हैं. नए कपड़े लड़कियों को काफी पसंद भी होते हैं. नवरात्री
  • स्टील की प्लेट्स और कटोरियाँ काफी समय तक उपहार में देने के लिए लोगों की पहली पसंद रहे हैं पर अब प्लास्टिक, बोनचाइना और चीनी मिट्टी की डिजाइनर क्रॉकरी भी आप विकल्प के रूप में बच्चों को दे सकते हैं. नवरात्री
  • 10 वर्ष से ज्यादा उम्र की कन्याओं को डायरी दीजिए. आजकल तो लॉक वाली डायरी भी मार्किट में मिल रही हैं.
  • अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो चॉकलेट और टॉफी के पैक्ड बास्केट, जेली के पैक, सॉफ्ट टॉयज या हैंड बैग्स भी दे सकते हैं. ये सभी आइटम बाजार में हमेशा उपलब्ध रहते हैं और कन्याओं को यह सामान काफी पसंद भी आते हैं. नवरात्री

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here