करवाचौथ पर दमकता रूप पाने के लिए ऐसे कीजिये मेकअप
करवाचौथ मेकअप टिप्स (karwachauth makeup) –
करवाचौथ वो ख़ास व्रत है, जो विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं खासतौर पर तैयार होती हैं और हों भी क्यूँ ना, भला इस दिन कौनसी महिला सजने सवरनें का मौका छोड़ सकती है. इस ख़ास मौके पर अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट “शहनाज़ हुसैन” के ब्यूटी टिप्स आजमाकर आप भी हुस्न की मलिका बन सकती हैं. करवाचौथ
तो आइये जानते हैं की कौनसे हैं वो “शहनाज़ हुसैन ब्यूटी टिप्स” जिन्हें आजमाकर करवाचौथ के दिन आप दमकी-दमकी नज़र आएँगी –
मेकअप से पहले की तैयारी (Pre-makeup preparation) –
- सबसे पहले चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह से साफ कीजिये. इस नेचुरल क्लीजिंग के लिए आप एक छोटी चम्मच दूध में 2-4 बूंदें नींबू के रस की डालें और उसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की मिक्स कर लें. करवाचौथ
- अब इस क्लीजिंग मिल्क में रुई के फाहे को भिगोकर इस फाहे से चेहरे को साफ कीजिये.
- 2 मिनिट तक लगे रहने के बाद चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो लें. करवाचौथ
- अब अच्छी कंपनी के स्क्रब से 1-2 मिनिट तक मसाज कीजिये, ध्यान रहें की उंगलियों के पोर से गोलाई में हल्के हाथों से मसाज़ करनी चाहिए. करवाचौथ
- फिर उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर कॉटन के कपड़े से हल्के से थपथपाकर सुखा लीजिये.
- अब बर्फ के टुकड़े से चेहरे में गोलाई में घुमाते हुए मसाज कीजिये. करवाचौथ
- ध्यान रहे कि बर्फ का इस्तेमाल स्किन पर डायरेक्ट न करें. किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखें फिर चेहरे की मसाज करें.
- अब चेहरे को थपथपाते हुए सुखा लें. अब आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार है.
मेकअप से पहले आपको बता दें कि आपका मेकअप वॉटर प्रूफ प्रॉडक्ट से होना चाहिए. ऐसा मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा और आपको लंबे समय तक फ्रेश लुक भी देगा.
ऐसे कीजिये मेकअप (Do makeup like this) –
- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे ज्यादा हैं, तो सबसे पहले अच्छी कंपनी के कंसीलर का यूज करें. इसे दाग-धब्बों पर लगा लें. इससे वे छिप जाएंगे. करवाचौथ
- अब फाउंडेशन का यूज़ कीजिये, पर ध्यान रखिये की फाउंडेशन वाटर बेस्ड ही होना चाहिए और आपकी स्किन टोन से मैच करना चाहिए तभी वह नेचुरल लगेगा. हल्के कवरेज के लिए फाउंडेशन में 1-2 बूँद पानी प्रयोग में ला सकती हैं.
- फाउंडेशन लगाते समय ध्यान रखें कि आपका हाथ डाउन डायरेक्शन में चलना चाहिए. इससे रोमछिद्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. इस तरह फाउंडेशन लगाने से मेकअप के बाद चेहरे पर होने वाली पिंपल या छेाटी-छोटी फुंसियां नहीं होंगी.
- फाउंडेशन के बाद फेस पॉवडर लगायें. इसे पफ की मदद से चेहरे पर लगायें.
- मेकअप में ब्लशर का प्रयोग जरूर करें, ये आपको नेचुरल लुक देगा. ब्लशर को माथे और चिन पर लगाने से चेहरे के नाक-नक्श में निखार आ जाता है. करवाचौथ
आँखों का मेकअप (Eye makeup) –
- आई मेकअप के लिए आप सबसे पहले आईशैडो का यूज़ करें, उसके बाद आई लाइनर का यूज़ करें. आँखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं. आँखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर ब्राउन या स्लेटी आईशैडो का यूज़ करें. करवाचौथ
- इस करवाचौथ पर आप ब्लैक, ब्राउन, ब्लू या गोल्डन आई लाइनर से आँखों की ख़ूबसूरती बढ़ा सकती हैं. इसके बाद मसकारे का प्रयोग करें.
- मस्कारा का पहला कोट लगाने के बाद इसे सूखने दें और ब्रश कर लें, इसके बाद दूसरा कोट लगाएं.
- अब आखिरी में आइब्रो पेंसिल की मदद से आइब्रो को हाईलाइट करें.
ये भी पढ़ें –
- मेकअप करते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये मेकअप मिस्टेक्स
- जान लीजिए नेल पेंट लगाने का सही तरीका क्या है..? दूर से ही चमक उठेंगे हाथ
होंठों को ऐसे सजायें (Decorate lips like this)-
- चेहरे के मेकअप का अंतिम स्टेप है लिपस्टिक का, इसे सबसे आखिरी में अप्लाई करें. बहुत ज़्यादा डार्क कलर की लिपस्टिक यूज़ ना करें क्यूंकि चमकीली लाइट में यह ज़्यादा गहरा दिखाई देगा. करवाचौथ
- आप चाहें तो पिंक, कॉपर, ऑरेंज या पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं.
- लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर ऊँगली की मदद से थोड़ा सा फाउंडेशन लगा लें. अब लिप लाइनर की मदद से होंठों को शेप दें और इस शेप के अंदर ही लिपस्टिक लगायें. इस तरह लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक देर तक टिकी रहती है. करवाचौथ
ऐसे करें बिंदी का चुनाव (selection of bindi) –
बिंदी करवाचौथ के सौंदर्य का अभिन्न अंग है. करवाचौथ पर बिंदी का खास महत्व होता है. अपनी ड्रेस के कलर से मैच करती हुईं बिंदी का यूज़ करें. वैसे छोटे चमकीले रत्नों से जड़ी हुईं बिंदी भी काफी आकर्षक लगती है. करवाचौथ
अब पहनें ज्वैलरी (Wear jewelery now) –
मेकअप पूरा होने के बाद ही ज्वैलरी पहनें. अपनी ड्रेस से मैच करती हुईं ज्वैलरी पहनें. अगर आपके पास ड्रेस से मैच करती हुईं ज्वैलरी ना हों तो आप गोल्ड, सिल्वर या कॉपर ज्वैलरी में से कोई भी ऑप्शन के तौर पर पहन सकती हैं. करवाचौथ
हेयरस्टाइल (Hairstyle) –
आपकी हेयरस्टाइल से आपका लुक अट्रेक्टिव लगता है. चेहरे के शेप के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं. अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आप पर जूड़ा सूट करेगा. साथ में बालों में लगा गजरा चार चाँद लगा देगा. करवाचौथ
मेहंदी (Mehndi) –
हाथों में लगी मेहंदी का रंग बताता है की आपके और आपके पति के बीच प्यार कितना गहरा है. आपके हाथों में लगी मेहंदी और भी खूबसूरत लगे इसके लिए पहले से वैक्सिंग, मैनीक्योर और पेडीक्योर जरूर करवाएं. करवाचौथ
ये भी पढ़ें –