दीपिका चिखलिया यानी सीता के असली पति “राम” नहीं बल्कि ये हैं…
दीपिका चिखलिया –
एक समय था जब रामायण धारावाहिक को देखने के लिए लोग उत्साहित रहते थे. इतना ही नहीं इस धारावाहिक को देखने के लिए लोग अपना सारा काम धंधा छोड़कर टी वी के सामने बैठ जाते थे. उस धारावाहिक से इसके कलाकार काफी प्रसिद्ध हुए थे.
रामायण का स्वयंवर सीन –
रामायण धारावाहिक में वैसे तो हर सीन ऐसा है कि आपकी नज़रें नहीं हटतीं, मगर उन सभी में सीता स्वयंवर के दृश्य काफ़ी दिलचस्प हैं. इन दृश्यों में इमोशंस का ज़बर्दस्त एहसास मिलता है. राम और सीता के विवाह की तस्वीरें अलौकिक मानी जाती हैं और रामायण में इन दृश्यों को बेहद ख़ूबसूरती के साथ दिखाया भी गया है.
रामायण धारावाहिक में मां सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुई दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) अब 54 साल की हो गई हैं. दीपिका ने एक कॉस्मैटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली थी.
ये कंपनी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है.
शादी से पहले से ही वह टीवी जगत से दूर हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. इन तस्वीरों में वो इतना बदल चुकी हैं कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है. दीपिका इस फोटो में अपने पति हेमंत टोपीवाला के गले में वरमाला डाल रही हैं.
तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा – बस ऐसे ही ख़्याल आया कि क्या आप जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली? दीपिका के इस सवाल पर कई फैंस ने भी लिखा कि यह सवाल उनके भी ज़हन में था, लेकिन कभी पूछा नहीं. दीपिका की इस तस्वीर पर फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
पहली फ़िल्म के सेट पर हुई पति हेमंत से मुलाक़ात-
अगली पोस्ट में दीपिका ने अपनी कहानी को आगे बढ़ाया. उन्होंने लिखा – आप सभी को पता है कि सीता राम से कैसे मिलीं तो मैंने सोचा मैं असली ज़िंदगी में मेरे राम से कैसे मिली, यह राज़ भी बता देती हूं.
मेरे पति का परिवार 1961 से श्रृंगार नाम से पारम्परिक भारतीय कॉस्मेटिक उत्पाद बना रहा है. मेरी पहली फ़िल्म थी सुन मेरी लैला और उसमें एक सीन था, जिसमें में एक उत्पाद के लिए मॉडल बनती हूं. वो एड फ़िल्म श्रृंगार काजल के लिए थी. जब हम वो सीन शूट कर रहे थे, हेमंत शूट देखने आये.
यह हमारी पहली मुलाक़ात थी. इसके बाद हम लोग अपनी – अपनी ज़िंदगी में बिज़ी हो गये, लेकिन एक-दूसरे के दिलों में रह गये, जब तक कि हम दोबारा नहीं मिले.
दीपिका की हैं दो बेटियां –
दीपिका चिखलिया के पति हेमंत टोपीवाला उद्योगपति है और दीपिका और हेमंत की दो बेटियां जूही और निधि हैं.
दीपिका ने की थीं B ग्रेड फिल्में –
दीपिका चिखलिया ने एक्टिंग के शुरुआती दौर में कुछ B ग्रेड फिल्में भी की थीं. ऐसी फिल्मों में काम करते वक्त दीपिका शायद 18 साल की भी नहीं थीं. ये फिल्में रामायण से पहले की हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि मैं सीता का रोल करते समय 15 -16 साल की थी.
I like this blog very much so much great information. Karie Chevy Lessard
There is definately a lot to learn about this issue. I love all the points you made. Alie Odell Lynsey
Looking forward to reading more. Great article. Thanks Again. Fantastic. Melisse Lazaro Farmer
Thanks very interesting blog!