शिल्पा शेट्टी ने शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी फोटोज –
22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शादी की अनसीन तस्वीरों का एक प्यारा सा कोलाज बना कर दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ पोस्ट करते हुए पति राज कुंद्रा को विश किया है.
शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘इसी वक्त 12 साल पहले हमने अच्छे और बुरे वक्त में साथ देने का, प्यार का, भरोसे का वादा किया था इसे जारी भी रखा, हमने ईश्वर से हर दिन रास्ता दिखाने के लिए कहा था. 12 साल हो चुके हैं और आगे नहीं गिन रही हूं… हैप्पी एनिवर्सरी कुकी (राज कुंद्रा)। कई सारे इंद्रधनुष, हंसी, मील के पत्थरों और हमारे अनमोल बच्चों सभी के लिए चीयर्स. हमारे सभी वेल विशर्स, जो हमारे अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहे, उन्हें दिल से आभार.’ शिल्पा शेट्टी फोटोज