मेकअप करवाते समय सारा अली खान के चेहरे पर फूटा बल्ब

मेकअप करवाते समय सारा अली खान के चेहरे पर फूटा बल्ब

सारा अली खान (Sara ali khan) –

इन दिनों सारा अली खान के दिन की शुरुआत कुछ अलग तरह से ही हो रही है. सारा ने एक वीडियो पोस्ट करके दिखाया है कि रविवार सुबह उनके साथ एक छोटा सा हादसा हो गया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा लगातार फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे के पास एक बल्ब को फूटते देखा जा सकता है.

ये सुनकर सारा अली डर जाती हैं और कान बंद करके मुंह नीचे कर लेती हैं. साथ ही वीडियो में कान सुन्न होने की आवाज आती है. गनीमत है कि बल्ब के फटने से सारा को चोट नहीं आई. सारा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”कुछ थी मेरी सुबह.” इसके साथ सारा ने घोस्ट, बल्ब और एक्सप्लोजन इमोजी भी लगाई है.

सारा अली खान इन दिनों इंदौर में हैं. वह एक्टर विक्की कौशल के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन इसे फिल्म ‘मिमी’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म के सेट्स से सारा और विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इनमें दोनों इंदौर की सड़कों पर बाइक राइड करते नजर आए थे.

सारा अली खान

ये भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here