नीना गुप्ता biography से जुड़े रोचक तथ्य (interesting facts)

नीना गुप्ता biography से जुड़े रोचक तथ्य (interesting facts)

नीना गुप्ता biography – 

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं साथ ही वह अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. नीना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. जिनमें खासतौर पर शादी, करियर, बच्चों और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े कई मुद्दे शामिल होते हैं. उन्होंने जिंदगी हमेशा अपनी शर्तों पर जी है.

नीना गुप्ता ने टीवी सीरियल ‘खानदान’ से छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई थी. टीवी से लेकर फिल्मों तक नीना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज के समय में कुछ बातें जो अब भी समाज के लिए काफी आधुनिक मानी जाती हैं वो नीना के लिए आम बात हैं. नीना गुप्ता ने जिंदगी हमेशा अपनी शर्तों पर जी है. उन्हें निजी जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. नीना गुप्ता biography

लेकिन नीना की खास बात यह है कि उन्‍होंने कभी परिस्थिति से हार नहीं मानी. नीना अक्सर अपने जीवन से जुड़े अहम खुलासे करती रहती हैं. हाल ही में नीना फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आई हैं जिसमें उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. नीना गुप्ता biography

आइए जानते हैं नीना गुप्ता biography से जुड़े रोचक तथ्य – 

  • नीना गुप्ता का जन्म भारत में दिल्ली में वर्ष 1959 में 4 जून को हुआ था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन में सनावर के द लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई की. उनके पिता का नाम आर एन गुप्ता और माँ का नाम शकुंतला गुप्ता और भाई का नाम पंकज गुप्ता है.
  • नीना की मां चाहती थीं कि नीना गुप्ता पढ़ाई करें और आईएएस बनें. उनके घर में हिंदी सिनेमा को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था. लेकिन नीना को तो एक्ट्रेस ही बनना था, इसलिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाख़िला ले लिया. नीना गुप्ता biography
  • नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशन में थीं, जिनसे उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. हालांकि विवियन और नीना का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया था. उसके बाद नीना ने साल 2008 में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली.

नीना गुप्ता biography

ये भी पढ़ें –

  • मसाबा को बचपन से ही ये पता था कि उसके पापा मम्मी ने शादी नहीं की और ना ही कभी करेंगे. वो जानती थी कि वो एक ‘लव चाइल्ड’ है. लेकिन उसको कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ा. नीना गुप्ता biography
  • बेबाक छवि के कारण उन्हें सिर्फ नेगेटिव किरदार या छोटे-मोटे किरदार मिलने लगे. उन्हें कभी बतौर हिरोइन फिल्में नहीं मिली. नीना गुप्ता biography
  • वर्ष 1993 में, उन्हें ‘बाजार सीताराम’ फिल्म के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ पहली गैर फीचर फिल्म’ श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • नीना और डायरेक्टर सतीश कौशिक कॉलेज टाइम के दोस्त रहे हैं. जब मसाबा ने स्कूल जाना शुरू किया. सतीश ने कहा, पापा के नाम वाले कॉलम में वो अपना नाम लिख देंगे. लेकिन नीना ने मना कर दिया. कहा, इस पर विवियन का ही नाम लिखा जाएगा. नीना गुप्ता biography
  • एक इंटरव्‍यू में नीना ने खुद कहा था “मेरी बेबाकी ने मुझे तबाह कर दिया. हमारे यहां जैसा इंसान का जैसा व्यक्तित्व होता है उसे वैसे ही किरदार मिलते है. प्रबल महिला होने के कारण मुझे नकारात्मक किरदार ही मिले.
  • चोली के पीछे गाने ने नीना को स्टार बना दिया. गाने को लेकर बहुत बवाल भी मचा. लोगों का कहना था कि गाना अश्लील और डबल मीनिंग है. नीना के डांस की तारीफ भी बहुत हुई. इस गाने के बाद नीना के पास सारे रोल इसी तरह के आने लगे. नीना गुप्ता biography

नीना गुप्ता biography

  • नीना की बेबाकी का अदांजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्‍ट डालकर अपने लिए काम मांगा था. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ”मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं और एक अच्छी अदाकारा हूं. मैं एक बढ़िया किरदार की तलाश में हूं।” नीना के इस पोस्‍ट का ऐसा असर हुआ कि उन्‍हें इतना काम मिला की आज उनके पास समय की कमी है.
  • वह न केवल हिंदी सिनेमा के लिए बल्कि मलयालम सिनेमा के लिए भी काम करती हैं. नीना गुप्ता biography

ये भी पढ़ें –