रणबीर आलिया वेडिंग – 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया भट्ट, जानें क्यों?

रणबीर आलिया वेडिंग – 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया भट्ट, जानें क्यों?

रणबीर आलिया वेडिंग – 

5 साल की लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए. रणबीर-आलिया के फैंस को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और 14 अप्रैल को वो लम्हा आ ही गया जब आलिया-रणबीर ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. रणबीर आलिया वेडिंग

लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर और आलिया ने सात जन्मों का साथ निभाने का वादा सात फेरे लेकर नहीं बल्कि सिर्फ चार फेरे लेकर किया है. जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात फेरे नहीं, बल्कि सिर्फ चार फेरे लिए. आलिया के भाई राहुल भट्ट ने इस बारे में इंडिया टुडे को बताया है, साथ ही कपल के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है. रणबीर आलिया वेडिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

वेबसाइट से बात करते हुए राहुल भट्ट ने कहा, ‘रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं जहां कई धर्मों के लोग हैं. रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

शादी के सभी रस्मों रिवाज़ खत्म होने के बाद नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ मीडिया के सामने आईं. उन्होंने पैपराज़ी को थैंक्यू कहा और आलिया और रणबीर को ढेर सारा प्यार भी दिया. वहीं इसके अलावा जब उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है. बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए. रणबीर आलिया वेडिंग

ये भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here