चॉकलेट फेशियल कैसे करें घर पर बिना किसी की मदद से..?
चॉकलेट फेशियल कैसे करें –
त्वचा की प्रॉपर केयर के लिए कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट अब स्पा और ब्यूटी पार्लर में उपलब्ध हैं. इसी में खास है चॉकलेट फेशियल.
चॉकलेट का नाम लेते ही बच्चों, बड़ों, सभी के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन चॉकलेट का इस्तेमाल अब सिर्फ मुंह मीठा करने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसे त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जा रहा है.
अब तक चॉकलेट फेशियल का नाम सुना था मगर अब इससे बनी वैक्सिंग, बॉडी पॉलिशिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर और फेस मास्क आदि भी ब्यूटी मार्केट में उपलब्ध हैं.
आज चॉकलेट फेशियल स्पा और ब्यूटी सैलून में प्रीमियम ट्रीटमेंट बन गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि डार्क चॉकलेट में मौजूद कोकोआ कन्टेंट स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. साथ ही इसमें एन्टीऑक्सिडेंट की भा मात्रा काफी अधिक होती है, जो एजिंग साइंस को बढ़ने से रोकता है.
यह स्किन सेल्स रीन्यूअल प्रॉसेस को भी बूस्ट करता है. चॉकलेट स्किन को नरिश करने के साथ मुलायम और ग्लोइंग भी बनाता है, इसलिए आज यह फेशियल ट्रीटमेंट के लिए काफी प्रचलित हो गया है.
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं कि चॉकलेट फेशियल में एक्सफोलिएटर, क्रीम और मास्क शामिल होता है. एक्सफोलिएशन स्क्रब में कॉफी बीन्स के साथ कोकोआ पाउडर, वॉलनट, एलोवेरा, बादाम और नारियल तेल भी शामिल होता है.
नरिशिंग क्रीम में कोकोआ बटर, ग्रेपफ्रूट्स, रोज और एलोवेरा जूस रहता है. यह त्वचा की सपोर्टिव टिशू को मजबूती देने के साथ स्किन के लचीलेपन को सुधारता और रीजूवनेट भी करता है.
चॉकलेट के इस सौंदर्य लाभ के बारे में ज्यादा किसी को नहीं पता पर आज हम आपको बताएंगे कि चॉकलेट या कोकोआ पाउडर के साथ कुछ आम सी चीजे़ क्या मिलाएं जिससे आपका चेहरा निखर जाए.
ऐसी कई सिंपल घरेलू सामग्रियां हैं जो हमें खूबसूतर बना सकती हैं.
चलिये जानते हैं ऐसी ही सिंपल और प्रभावशाली चॉकलेट फेशियल विधि के बारे में-
(1) चॉकलेट और शिया बटर (Chocolate and Shea Butter) –
सबसे पहले चॉकलेट को पिघला लीजिये और फिर उसमें शिया बटर और दूध मिलाइये. अब इसे ठंडा कीजिये और चेहरे पर 3 मिनट तक के लिये लगाइये. बाद में इसे कॉटन बॉल से पोंछ लीजिये और ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये.
(2) चॉकेलट और दही (Chocolate and Yogurt)-
एक पैन में चॉकलेट को पिघलाइये, फिर उसमें दही मिलाइये और फिर से उसे तब तक मिक्स कीजिये तब तक कि वह स्मूथ ना हो जाए. इसे अपने पूरे चेहरे तथा गर्दन पर मास्क की तरह लगाइये. 30 मिनट के लिये छोडि़ये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये.
(3) चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी एंड हनी (Chocolate, Strawberry and Honey) –
चॉकलेट को पिघला लीजिये और उसमें पिसा हुई स्ट्रॉबेरी और शहद की कुछ बूंद मिलाइये. इसे अपने पूरे चेहरे तथा गर्दन पर 45 मिनट के लिये लगा कर रखिये और बाद में चेहरा धो लीजिये. इससे आपको चमकदार त्वचा मिलेगी.
चॉकलेट फेशियल कैसे करें
(4) चॉकलेट एंड हनी फेशियल (Chocolate and Honey Facial) –
पिघली चॉकलेट और शहद मिलाइये, जब यह स्मूथ बन जाए तब इसे 45 मिनट के लिये चेहरे पर लगा कर रखिये. फिर दूध तथा पानी की मदद से धो लीजिये.
(5) चॉकलेट, नारियल और ब्राउन शुगर (Chocolate, Coconut and Brown Sugar)-
यह एक चॉकेलट स्क्रब है. कोको पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाइये और फिर उसमें ब्राउन शुगर डाल दीजिये. इसे अच्छी तरह से फेटिये और फिर 5 मिनट के लिये चेहरे पर लगाइये तथा चेहरे को पानी से धो लीजिये. इसके बाद चेहरे को हल्के फेसवॉश से धो लीजिये.
(6) चॉकलेट एंड ओटमील मास्क (Chocolate and Oatmeal Mask) –
एक पैन में चॉकलेट को पिघला लीजिये , उसमें ओटमील पाउडर मिलाइये और अच्छी तरह से फेटिये. फिर इसमें शिया बटर मिलाइये और दुबारा फेटिये.
अब इसे ठंडा कर लीजिये और चेहरे तथा गर्दन पर लगाइये. इससे चेहरे की डेड स्किन साफ होती है तथा चेहरे पर चमक आती है.
(7) चॉकलेट, हनी और नीबू मास्क (Chocolate, Honey and Lemon Mask)-
इसमें मौज़ूद एंटीऑक्सीडेंट्स से झुर्रियां, दाग-धब्बे और चोट के निशान ठीक हो जाते हैं. घर में इसका फेस पैक तैयार करने के लिए 1/4 कप कोकोआ पाउडर में तीन टीस्पून शहद और नींबू की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
अब इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें. थोड़ी देर बाद पैक को धो दें. इससे त्वचा मुलायम होगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा.
(8) चॉकलेट, क्रीम और ओटमील (Chocolate, Cream and Oatmeal) –
डार्क चॉकलेट में विटमिन, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. इसके बने मास्क को चेहरे पर लगाने से आपको नैचरल ग्लो मिलेगा. घर में इसे बनाने के लिए बोल में 2 टीस्पून कोकोआ पाउडर, 1 टीस्पून ताज़ी क्रीम, 1 टीस्पून शहद और 2 टेबलस्पून ओटमील मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाने से कुछ ही समय बाद आपको चेहरे पर फर्क महसूस होने लगेगा.
चॉकलेट फेशियल से होने वाले ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे –
(1) उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट –
चॉकलेट फेशियल में उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जिससे त्वचा पर मौजूद झुर्रियां और बारीक रेखाएं समाप्त हो जाती हैं. इसके अलावा अगर आपका चेहरा साफ नजर नहीं आता है तो भी ये फेशियल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.
(2) बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए –
चॉकलेट फेशियल इस्तेमाल करने का ये दूसरा बड़ा फायदा है. चॉकलेट फेशियल का इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है. डार्क चॉकलेट में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं और ये किसी भी दूसरे फेशियल की तुलना में ज्यादा कारगर होता है.
(3) दाग धब्बे से आजादी –
चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाना एक बहुत आम समस्या है. चॉकलेट फेशियल के इस्तेमाल से त्वचा के दाग-धब्बे बहुत आसानी से दूर हो जाते हैं और त्वचा दाग-रहित, खूबसूरत नजर आती है.
(4) नमी रहे बरकरार –
चॉकलेट से बने मास्क या फेशियल में एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो चेहरे की नमी को बरकरार रखते हैं. इससे त्वचा में पिंपल्स और चोट के निशान आदि नहीं होते. एक तरह से चॉकलेट से बने पैक सुरक्षा कवच प्रदान करने का काम करते हैं. इन्हें लगाने से चेहरा कोमल हो जाता है.
(5) बने सुरक्षा कवच –
धूप की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए अकसर स्त्रियां सनस्क्रीन क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करती आई हैं लेकिन इसके लिए एक्स्ट्रा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. घर पर ही चॉकलेट को पिघलाकर ठंडा हो जाने पर लगाएं. सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो दें. सप्ताह में करीब एक बार इसे ज़रूर अपनाएं. यह सनबर्न से भी बचाव करता है.
ये भी पढ़ें –
- सारा अली खान के खूबसूरत घने बालों का राज़ है प्याज का ये नुस्खा
- विंटर में शादी अटेंड करनी है तो अपनाइए ये 7 ब्लाउज डिज़ाइन
- डिलीवरी से पहले हॉस्पिटल ले जाने वाले बैग में ज़रूर रख लें ये सामान
- शिल्पा शेट्टी पिंक कलर का आउटफिट पहन स्विमिंग पूल के पास डांस करतीं हुईं आईं नज़र
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Chocolate Facial Kit for all skin type –