करवाचौथ पर इन फेस मास्क की मदद से घर पर ही करें फेशियल
करवाचौथ (Karwachauth) –
करवा चौथ का त्योहार नजदीक है. सुहागिन स्त्रियां इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. हाथों में मेहंदी से लेकर पूरे सोलह श्रृंगार कर वो तैयार होती हैं. व्रत के दिन वो सबसे सुंदर दिखें इसके लिए कई सारी महिलाएं पार्लर में पैसे भी खर्च करती हैं. लेकिन हर महिला के पास पार्लर जाने का समय और पैसा होना मुश्किल होता है. करवाचौथ
अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी आप घर पर अपने आप ही फेशियल करके खुद को सुंदर दिखा सकती हैं. घर पर फेशियल करने से आपके चेहरे पर चमक तो आती ही है साथ ही आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है. करवाचौथ
फेशियल करने से पहले करें क्लींजिंग (Do cleansing before facial) –
फेशियल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए चेहरे पर साबुन या फेशवॉश से धोने के बजाय कच्चे दूध से फेस को क्लीन करें. इसके लिए 1 कटोरी में थोड़ा सा दूध लें. इसके बाद रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. करवाचौथ
तो आइए अब जानते हैं घर पर फेशियल करने के क्या तरीके हैं –
(1) अंडा और दही फेस मास्क (Egg and Yogurt Face Mask) –
अंडा खाना सेहत के लिए लाभदायक होता है तो वहीं इसे स्किन पर लगाकर चेहरे को चमकाया जा सकता है. अंडे की सफेदी को किसी बाउल में निकाल लें. फिर इसमें एक चम्मच दही मिला लें. दही और अंडे को अच्छी तरह से फेंट लें. बस इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने का इंतजार करें. जब ये सूख जाए तो पानी से चेहरा धो लें. करवाचौथ
(2) फ्रूट फेशियल (Fruit facial) –
इस फेशियल के लिए आप अपने पसंदीदा फल जैसे- केला, संतरा, कीवी इत्यादि में से कोई भी एक फल ले लीजिए. इसके बाद इसे धोकर अच्छी तरह से मैश कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब अपने चेहरे को पानी से धो लें. इससे स्किन की चमक बढ़ेगी. करवाचौथ
ये भी पढ़ें – करवाचौथ
- जानिए करवाचौथ व्रत की पूजा विधि और करवाचौथ पर क्या करें और क्या ना करें
- करवाचौथ पर दमकता रूप पाने के लिए ऐसे कीजिये मेकअप
(3) गोल्ड फेस मास्क (Gold face mask) –
गोल्ड फेस मास्क बनाने के लिए एक आधा चम्मच बेसन लें. इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा-सा दूध डालें. इसके साथ आप आधी चम्मच ताजी मलाई लें. इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा. करवाचौथ
(4) केला और दही फेस मास्क (Banana and Yogurt Face Mask) –
अगर चेहरे पर पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे परेशान करते हैं तो केले को मैश कर उसमे दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें. करीब 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें. ये फेस पैक चेहरे को नेचुरल निखार देगा और दाग-धब्बों को भी हल्का करेगा.
(5) कॉफी फेस मास्क (Coffee face mask)-
इस फेस क्लींजर को बनाने के लिए कॉफी पाउडर को कच्चे दूध में मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. अब आपका क्लींजर तैयार है. इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं. 2 मिनट तक हल्के हाथों से मलें और फिर पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें – करवाचौथ
- किचन का काम आसान बनाएंगे ये किचन टिप्स
- गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो ये 7 जगह हैं सबसे बेहतरीन और खूबसूरत
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –