बार-बार टूट जाते हैं नाखून तो आजमाकर देखें लहसुन का ये नुस्खा
नाखून कैसे बढ़ाएं –
लंबे और खूबसूरत नाखून भला किस लड़की को अच्छे नहीं लगते. अगर नाखून खूबसूरत और पूरी शेप में हो तो हाथों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है लेकिन कई बार लड़कियों की शिकायत रहती है कि उनके नाखून बार-बार टूट जाते हैं. इसके कारण उन्हें परफेक्ट शेप भी नहीं मिल पाती. वहीं, इन दिनों नेल आर्ट का चलन भी जोरों पर है, जिसके नाखून लंबे और मजबूत होने चाहिए. ऐसे में आज हम आपके लिए लहसुन का एक ऐसा घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे आपके नाखून ना सिर्फ लंबे, मजबूत होंगे बल्कि उनका टूटना भी कम होगा.