पुरानी और बेकार पड़ी चीजों से घर की सजावट करने के 10 टिप्स
घर की सजावट (Home decoration) –
घर एक ऐसा आशियाना होता है जिसे सजाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति चाहे पुरुष हो या महिला सभी उत्सुक रहते हैं ताकि उनका घर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक दिखे. लेकिन पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्सुक रहती हैं इसलिए ही महिलाओं को गृहलक्ष्मी कहा जाता है. पर क्या घर सजाने के लिए हर बार मोटी रकम खर्च करना जरूरी है? अगर हम आपसे कहें नहीं तो शायद आपको यकीन न हो लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकते हैं. घर की सजावट
जी हाँ अब आपको आपके घर का इंटीरियर करवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बिना कोई मोटी रकम खर्च किए ही आप अपने घर को बेहद सुंदर तरीके से सजा सकती हैं. अगर आपके पास घर पर पुरानी चीजें पड़ी है तो आप उनको बेकार समझकर फैंके नहीं बल्कि उनका इस्तेमाल घर की सजावट में करें.
तो आइए जानते है घर में पड़ी बेकार की चीजों से घर की सजावट करने के टिप्स –
(1) पुराने बैग (Old handbags) –
जब हमारे बैग पुराने हो जाते हैं तो अक्सर हम उसे फेंक देते हैं. लेकिन हम बैग को फेंकने की बजाय उनका यूज़ घर को सजाने के लिए कर सकते हैं. इन हैंडबैग को नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. घर की सजावट
(2) पुरानी कांच की बोतलों का इस्तेमाल (used old glass bottles) –
अगर आपके पास एक ही रंग की कई बोतलें हैं तो आप उनमें रंग-बिरंगे फूल लगाकर उन्हें खिड़की पर फूलदान की तरह सजा सकती हैं. इस तरह से आप न सिर्फ खाली पड़ी कांच की बोतलों को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं, बल्कि इनसे घर की साज-सज्जा भी बनाए रख सकती हैं. घर की सजावट
(3) पुराने टायर का इस्तेमाल (used old tires) –
गाड़ियों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं. इन टायरों से आप टेबल बना सकती हैं. इसके लिए टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से पेंट करें और इनके ऊपर कांच लगाकर इनकी टेबल बनाएं. पुराने टायर को बतौर हैंगिंग फ्लॉवर कंटेनर भी यूज कर सकती हैं. इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं और इन्हें किसी पेड़ या सीलिंग आदि से हैंग कर अपने गार्डन एरिया को अधिक ब्यूटीफुल बनाएं. इन टायर का इस्तेमाल आप बैठने के लिए भी कर सकती हैं. घर की सजावट
(4) पुराने बक्से (Old boxes) –
अगर आपके घर पर कोई पुराना और भारी बक्सा फालतू पड़ा हुआ है तो आप इसका इस्तेमाल इंटीरियर डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं. इससे आपके घर को एंटिक लुक मिलेगा. पुराने बक्सों पर पेंटिंग करके उन्हें घर के कोने में सजा सकते हैं या फिर मैटल वर्क कराकर भी इसे आकर्षक लुक दे सकते हैं या फिर उनपर गद्दा बिछाकर उन्हें बैठने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. घर की सजावट
ये भी पढ़ें –
- किचन साफ करने के 12 अमेजिंग टिप्स (kitchen cleaning tips)
- गैस बर्नर की सफाई करें घर पर ही इन टिप्स की मदद से
(5) पुराना फर्नीचर (Old furniture) –
अगर आपका बेड पुराना हो गया है और अब आप उसे अपने बेडरूम में जगह नहीं देना चाहतीं तो ऐसे में उससे आप सोफा सेट बनाकर अपने गार्डन एरिया में रख सकती हैं. पुरानी या टूटी कुर्सी को बेडसाइड टेबल की तरह यूज कर सकती हैं या फिर आप उससे बच्चों का झूला तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आप कुर्सी के चारों तरफ छेद करके उसपर रस्सी बांधें. आप उसे अपनी ग्रिल पर बांधकर एक झूला तैयार करें.
(6) पुरानी डेनिम जींस और कपड़े (Old denim jeans and Clothes) –
डेनिम जींस पहनने में भी काफी अच्छी लगती है और जब यह पुरानी हो जाती है तो आप इससे काफी कुछ बना सकते हैं. जैसे आप पुरानी डेनिम जींस की मदद से डेनिम कोस्टर, बैग, वॉल आर्ट आदि बना सकते हैं. साथ ही पुराने कपड़ों की मदद से फंकी कुशन कवर, फलोर मैट, सॉफट टॉय, वॉल आर्ट आदि बना सकती हैं. घर की सजावट
(7) टूटी प्लेट (Broken plate) –
आप टूटी हुई प्लेट्स को पौधों के चारों तरफ Edging की तरह उपयोग कर सकते हैं. जिससे आपके गार्डन में चार चांद लग जाएंगे. घर की सजावट
(8) पुराने जूते (old shoes) –
जूते अलग अलग शेप और क्वालिटी के होते हैं. कई जूते ऐसे होते हैं जो पानी से खराब नहीं होते हैं और बहुत मजबूत भी होते हैं. ऐसे जूतों को गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इन्हें घर के बाहर फ्लावर स्टैंड पर रखकर हर जूते में मिट्टी डालकर अलग अलग तरह के फूल और प्लांट लगा सकते हैं. घर की सजावट
(9) पुरानी सीढ़ी (Old ladder) –
अगर आपके घर में पुरानी लकड़ी की सीढ़ी है तो उसकी मदद से घर में एक बुकशेल्फ बनाएं. आप पहले सीढ़ी को पेंट करें और उसे अपने घर की दीवार पर सेट करें. इसके बाद, आप इसे बतौर बुकशेल्फ यूज करें.यह बुकशेल्फ आपके घर की शोभा बढ़ाएगी. घर की सजावट
(10) पुरानी सीडी (Old CD) –
पुरानी सीडी से आप अपने घर के मिरर को सजा सकती है. इसके लिए आपको 4-5 पुरानी सीडी चाहिए. इन सीडी के छोटे-छोटे पीस करके मिरर के चारों तरफ ग्लू की मदद से चिपका लें. इससे मिरर को डिफरैंट लुक मिलेगा। जो देखने में काफी आकर्षित लगेगा. घर की सजावट
ये भी पढ़ें –
- होने वाली दुल्हन ट्राय करे ये “रेड नेल आर्ट” (Red nail art)
- चॉकलेट फेशियल कैसे करें घर पर बिना किसी की मदद के..?
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –