बिग बॉस 14 में इस बार शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की होगी कोरोना जांच
बिग बॉस 14
मुंबई : सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. नहीं, नहीं, उनकी कोई फिल्म रिलीज होने नहीं जा रही है. सलमान खान का चर्चित और विवादास्पद शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू होने जा रहा है.
आमतौर पर यह रियलिटी शो 1 अक्टबूर में शुरू हो जाता है, लेकिन खबर आ रही है कि आने वाला सीजन और भी आगे बढ़ सकता है. इसकी वजह का कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 14’ अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है और इसमें उन्हीं कंटेस्टेंट्स को शामिल किया जाएगा जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगी.
जिन कंटेस्टेंट्स की रिपोर्ट नेगेटिव होगी उन्हें ही घर में जाने दिया जाएगा, नहीं तो उन्हें इस सीजन में बिना कोरोना टेस्ट के हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा.
अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा शो
शो के शुरू होने से पहले बिग बॉस के पूरे घर को सैनिटाइज किया जाएगा. सलमान खान ने केवल शनिवार का दिन इस शो की शूटिंग के लिए रखा है. इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री और टास्क के नियम पिछले सीजन की तरह ही रहेंगे. सलमान खान इस सीजन का प्रोमो पानवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर ही शूट करेंगे.
30 लोग शॉर्टलिस्ट, 16 लोगों को मिलेगी एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 14’ के लिए टीम ने 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनमें से 16 लोगों को फाइनल किया गया है. इन 16 में से 13 लोग सिलेब्रिटीज होंगे जबकि 3 कॉमनर. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही चैनल ने शो के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे और उन्हीं में से 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं.
शो की थीम होगी जंगल
बॉस के इस सीजन की थीम जंगल पर बेस्ड होगी. बिग बॉस के घर में मिलने वाली बहुत सी सुविधाएं इस सीजन में छीन ली जाएंगी और प्रतियोगियों को मुश्किल हालातों में रहना होगा.
कोरोना की जांच जरूरी, तभी एंट्री
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बार ‘बिग बॉस 14’ में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स की पहले कोरोना (Corona or Covid-19) के लिए जांच व स्क्रीनिंग की जाएगी.
जिन कंटेस्टेंट्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही घर के अंदर एंट्री मिलेगी. इस बार ‘बिग बॉस 14’ के लिए कोरोना रिपोर्ट मुख्य आधार बताई जा रही है यानी उसके बिना सीजन में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा.
कंटेस्टेंट्स को एंट्री से पहले किया जाएगा क्वारंटीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 14’ में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को एंट्री से पहने क्वॉरंटीन भी किया जाएगा. इसके अलावा घर की सभी चीजों को सैनिटाइज किया जाएगा.
इन कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा
इस सीजन में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का खास तौर पर ध्यान रखने को मेकर्स ने कहा है. अभी तक ‘हमारी बहू सिल्क’ की जान खान और ‘तुझसे है राब्ता’ फेम शगुन पांडे का नाम शो के कंटेस्टेंट्स के लिए सुना जा रहा है इसके अलावा अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध में उनकी नायिका बनीं शांतिप्रिया भी बिग बॉस के इस सीजन में भाग लेने की इच्छुक है.