जैकलीन फर्नांडीज़ का घर है बिलकुल सपनों के जैसा, देखिये तस्वीरें

जैकलीन फर्नांडीज़ का घर है बिलकुल सपनों के जैसा, देखिये तस्वीरें 

जैकलीन फर्नांडीज़ का घर – 
जैकलीन फर्नांडीस एक भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड सिनेमा में काम किया है. ये फिल्म किक, रॉय और जुड़वाँ 2 के लिए जानी जाती है. जैकलीन साल 2006 में श्री लंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी है.
बचपन से ही जैकलीन हॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखती थी, यही कारण था की उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ़ एक्टिंग से ट्रेनिंग लिया था. टेलीविज़न पर उन्होंने बतौर रिपोर्टर भी काम किया है. जैकलीन भारत में मॉडलिंग करने के लिए आयी थी अचानक से उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और उनको यह फिल्म मिल भी गयी.
साल 2010 में इन्हे बेस्ट डेब्यू अभिनत्री का अवार्ड मिला था।

जन्म – 

 जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था।

कैरियर – 

साल 2001 में आयी फिल्म ‘अलादीन’ से इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की, जिसके बाद इन्होने कई सुपर हिट फिल्मों किक, रॉय, जुड़वाँ 2 जैसी फिल्मों में काम किया. इनकी बेहद पॉपुलर फ़िल्में मर्डर2, किक, रॉय और अ फ़्लाइंग जट है.
इनकी फिल्म जुड़वा 2, लोगो का काफी पसंद आयी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही.
फिल्मों के साथ साथ जैकलीन एल्बम सांग्स में भी काफी हिट हुई, एल्बम सांग GF-BF और  ‘मेरे अँगने में 2.0’, बादशाह के साथ सांग ‘गेंदा फूल’ से भी इन्होने काफी प्रसिद्धि पाई.

आपको बता दें की जैकलीन ने बांद्रा, मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था. सी फेसिंग है उनका फ्लैट, जैकलीन के इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट का इंटीरियर ‘आशीष शाह’ ने डिज़ाइन किया है. डिज़ाइनर ने जैकलीन के घर को पर्शियल लुक दिया है.

आइये देखते हैं उनके घर  की खूबसूरत तस्वीरें –

 

jacqueline fernandez

jacqueline fernandez

घर के एक कोने में पोल डान्स के लिए पोल भी लगा रखा है. 

jacqueline fernandez

jacqueline fernandez

उन्होंने अपने फ्लैट के हर रूम को डिफरेंट लुक दिया है. 

jacqueline fernandez

jacqueline fernandez

उन्होंने अपने ड्रॉइंगरूम में एक बड़ा सा पिंक कलर का सोफा लगा रखा है.

jacqueline fernandez

jacqueline fernandez
jacqueline fernandez
jacqueline fernandez
jacqueline fernandez

जैकलीन ने फ्लैट के एक रूम को ड्रेसिंग रूम का लुक दिया है, इसमें उन्होंने अपने डिज़ाइनर शूज़ और हैंडबैग्स रखें हैं.

ये भी पढ़ें – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here