ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाइए ये होममेड फेस पैक

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाइए ये होममेड फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक (Face pack for dry skin) –

अक्सर कई लोगो को ड्राई स्किन की समस्या होती है और ड्राई स्किन ऑयली स्किन से कहीं ज्यादा नाजुक भी होती है. ड्राई स्किन वालो को अक्सर झुर्रियां और रैशेज की प्रॉब्लम ज्यादा होती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के प्रयास भी करतीं हैं पर फिर भी स्किन में वो सॉफ्टनेस नहीं आ पाती. ऐसे में सबसे पहला कदम पर्याप्त पानी पीना होना चाहिए.

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

अपने स्किनकेयर रूटीन (Skin Care) में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहिए जो अत्यधिक हाइड्रेटिंग होते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज़ करके तो आप इसे फिर भी छिपा लेंगी, लेकिन हर बार मेकअप ही काम नहीं आता है. चेहरे की नेचुरल ब्यूटी होना बेहद जरूरी है. तो ऐसे में जरूरी है कि आप नेचुरल तरीके से ही अपने चेहरे का ख्याल रखें. ड्राई स्किन

इसलिए आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए कुछ घरेलु फेस पैक के बारे में –

(1) ओट्स और शहद फेस पैक (Oats and Honey Face Pack) – 

एक मिक्सिंग बाउल में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स और आधा बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे सादे पाने से धो लें. हफ्ते में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. ड्राई स्किन

(2) केला और चंदन फेस पैक (Banana and sandalwood face pack) – 

पके हुए केले को मसलकर इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच चंदन पावडर मिलाएं. अब इस फेस पैक को तब तक लगाए रखें जब तक कि यह सूख ना जाए. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ड्राई स्किन

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

(3) केला और तेल फेस पैक (Banana and Oil Face Pack) –

इसके लिए आप मसले हुए केले में कुछ बूंदे किसी भी तेल की मिलाएं जैसे ऑलिव ऑयल या बादाम के तेल की. अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें. उसके बाद सादा पानी से चेहरा धो लें. ड्राई स्किन

(4) मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक (Multani Mitti and Rose Water Face Pack)-

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कांच की कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच मलाई, दो से तीन बूँद अरंडी का तेल, दो चुटकी चीनी इन सभी को मिलाकर गुलाब जल की मदद से एक चिकना मिश्रण तैयार कर लें. ड्राई स्किन

इस फेस पैक को चार उंगलियों के मदद से चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए 2 से 4 मिनट तक मसाज करें और गर्दन पर भी जरूर लगाएं और ऐसे ही मसाज दें. फिर उसके बाद कुछ देर अच्छे से मसाज करने के बाद इस मिश्रण को सूखने तक छोड़ दें.जब आपका चेहरा सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो दें.

ये भी पढ़ें – ड्राई स्किन

(5) खीरा फेस पैक (Cucumber Face Pack) –

खीरा खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेहद कारगर होता है. खीरे में काफी ज्यादा मात्रा में पानी पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है और त्वचा में नमी बनाए रखता है. खीरे का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले खीरे का जूस निकाल लें. अब इसमें मिल्क पाउडर और अंडे का सफेद भाग मिला लें. तीनों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे लगाकर रखें. इसके बाद साफ ताजे पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें.

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

(6) एलोवेरा और खीरे का फेस पैक (Aloe vera and cucumber face pack) –

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं. इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. ड्राई स्किन

(7) केला और शहद फेस पैक (Banana and Honey Face Pack) –

जिनकी त्वचा अधिक ड्राई है, उनके लिए केला और शहद फेस पैक लगाना बहुत कारगर साबित होगा, क्योंकि ये दोनों ही बहुत अच्छे मॉइश्चराइजर होते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा मसले हुए केले में 1 चम्‍मच शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं फिर चेहरा धोलें. इससे ड्राई स्किन को भरपूर नमी मिलेगी और त्वचा ग्‍लो करने लगेगी. ड्राई स्किन

(8) शहद और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Honey and Multani Mitti Face Pack) – 

एक कांच के बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें. अब इसमें एक चम्मच शहद डालें. दोनों को आपस में मिलाएं और फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. ड्राई स्किन

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए जाना जाता है लेकिन अगर हम मुल्तानी मिट्टी को शहद के साथ मिलाकर यूज़ करते हैं, तो यह ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही बढ़िया फेस पैक का काम करता है. ड्राई स्किन

(9) बेसन और दही फेस पैक (Gram flour and curd face pack) –

एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन और एक बड़े चम्मच दही लें. इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे पूरी तरह से सूखने दें. इसके बाद मसाज करते हुए चेहरे को साफ करने के बाद हल्के गर्म पाने से धो लें. ड्राई स्किन

(10) चंदन और नारियल तेल फेस पैक (Sandalwood and coconut oil face pack) –

सबसे पहले एक कांच की कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर डालें. अब इसमें आधा चम्मच नारियल का तेल डालें. इन दोनों को आपस में मिलाएं फिर इसके बाद गुलाबजल की मदद से एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अपने चेहरे को धो लें. नारियल तेल आपकी स्किन को हाइली मॉइश्चराइज करता है, साथ ही नारियल के तेल में बहुत सारी हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपके फेस से बैक्टीरिया को मारने का काम भी करता है.

सुझाव – अगर आप भी अपनी ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है तो एक बार अपने त्वचा रोग विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें – ड्राई स्किन

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

2 COMMENTS

  1. आपके लिखने का अंदाज काफी अच्छा हैं और आप सरल भाषा में लिखते हैं, आपके ब्लॉग को देखकर हीं हमने इस Loose Motion Ke Liye Sabse Achi Tablet Kon Si Hai आर्टिकलं को लिखा हैं, मुझे लगता हैं की आप हमे कुछ तो सुझाव दे ताकी हम भी अपने ब्लॉगिंग करियर की आपके जैसी ही बढोतरी करे..!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here