Bigg boss 16 में टीवी की ये बहु हुई घर से बाहर

Bigg boss 16 में टीवी की ये बहु हुई घर से बाहर

Bigg boss 16 – 

सलमान खान का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 का पहला एविक्शन हो गया है. शो के पहले एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इस महीने 1 तारीख से शुरू हुआ है.

पिछले हफ्ते सलमान खान ने पहले वीकेंड का वार रखा था, जिसमें शो से किसी भी कंटेस्टेंट्स को नहीं निकाला गया था, लेकिन दूसरे हफ्ते बिग बॉस 16 के घर से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है. यह कंटेस्टेंट टीवी अभिनेत्री श्रीजिता डे हैं. Bigg boss 16

Bigg boss 16

जी हां, सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा है कि सलमान खान के शो में श्रीजिता डे का सफर खत्म हो गया है. बिग बॉस की हर हलचल की खबर देने वाले _big_boss_16_updates नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने बताया है कि टीवी की बहू यानी अभिनेत्री श्रीजिता डे बिग बॉस 16 के घर से बाहर हो गई हैं. शो के अंदर श्रीजिता डे को पिछले हफ्ते कई मुद्दे पर अपना पक्ष रखते और अन्य कंटेस्टेंट्स से झगड़ते हुए देखा गया था. गेम में भी वह अपनी भूमिका अदा कर रही हैं. Bigg boss 16

हालांकि वह दर्शकों के दिलों उम्मीद से कम जीत पाईं. आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रीजिता डे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और गोरी नागोरी नॉमिनेट हुई थीं. Bigg boss 16

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि कम वोट के चलते हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी बिग बॉस 16 के घर से बाहर हो सकती हैं. लेकिन ऐसे नहीं हुआ. कम वोट के चलते श्रीजिता डे के घर में सफर खत्म हो गया है और वह सलमान खान के शो से बाहर हो गई हैं. Bigg boss 16

ये भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here