आंखों के नीचे की झुर्रियां दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 उपाय
आँखों की झुर्रियां (Eye wrinkles) –
हमारी आंखों के नीचे की त्वचा बेहद पतली और संवेदनशील होती है. यही वजह है कि यह बहुत जल्दी प्रभावित होती है. आंखों के नीचे की झुर्रियों के लिए कई महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं. कई बार ज्यादा सिगरेट पीने की वजह से, बहुत धिक सूरज की रोशनी में रहने से, त्वचा के ड्राई होने की वजह से या फिर नींद और बढ़ती उम्र की वजह से भी आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ जाती हैं.
हमारी आंखों का निचला हिस्सा वह भाग है जहां बढ़ती उम्र के लक्षण सबसे अधिक और पहले नजर आते हैं. ऐसे में त्वचा के इस हिस्से की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है.
ज्यादातर लोग आंखों के नीचे पड़ी इन झुर्रियों को दूर करने के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उन्हें वे परिणाम नहीं मिल पाते हैं जिसकी उन्हें ख्वाहिश होती है. ऐसे में अगर आपको लेकिन उन्हें वे परिणाम नहीं मिल पाते हैं जिसकी उन्हें ख्वाहिश होती है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी इस इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.