माधुरी दीक्षित बर्थडे स्पेशल में जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
माधुरी दीक्षित बर्थडे स्पेशल –
जिंदगी भले ही उनकी उम्र में साल का इजाफा कर दें कि लेकिन वो आज भी बेपानह हुस्न की मल्लिका हैं तभी तो दिंवगत पेंटर एम जे एफ हुसैन को उनसे अस्सी बरस की उम्र में और नये नवेले रणवीर कपूर को उनसे बाली उम्र में प्यार हो गया था, जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित की. माधुरी दीक्षित बर्थडे
हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित. जिन्हें आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं. माधुरी दीक्षित उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी डॉंसिंग, एक्टिंग, खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. इसलिए ही तो धक-धक गर्ल की आज भी डिमांड है.
तो चलिए माधुरी दीक्षित बर्थडे स्पेशल (15 मई) में जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
(1) माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान “पद्मश्री” से सम्मनित किया गया. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(2) माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “अबोध” थी लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म “तेज़ाब” से. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(3) फिल्म “हम आपके हैं कौन” के लिए माधुरी ने सबसे ज्यादा करीब 3 करोड़ रूपये फीस ली थी. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(4) 15 मई 1967 मुंबई में मराठी ब्राह्मण परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ. पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं और शायद यह भी एक वज़ह रही की माधुरी ने अपना जीवन साथी श्री राम नेने को चुना जो की पेशे से एक चिकित्सक हैं.
ये भी पढ़ें –
- रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया की खूबसूरती को देख गाया “क्या खूब लगती हो” सॉन्ग
- जय भानुशाली ने पत्नी माही विज के साथ छत पर जमकर किया डांस
(5) माधुरी के चाहने वाले केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में हैं. पाकिस्तान का एक दीवाना इस कदर माधुरी से प्यार करता था कि उसने मजाक-मजाक में माधुरी को कश्मीर देने की बात कह दी थी. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(6) इन्होने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो पेइंग गेस्ट से की थी. वह इस शो में मेहमान की भूमिका में नजर आयीं थी. इसके बाद साल 2001 में वह सोनी के शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आयीं.
(7) माधुरी के पैरंट्स ने माधुरी की शादी के लिए सिंगर सुरेश वाडकर को चुना पर सुरेश ने यह कहकर शादी करने से मना कर दिया कि लड़की बहुत दुबली-पतली है. यह रिश्ता न हो पाने से माधुरी के पिता थोड़े दुखी हुए लेकिन माधुरी के लिए बॉलिवुड का रास्ता खुल गया. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(8) माधुरी ने 1999 में यूएसए बेस्ड डॉक्टर श्री राम नेने से शादी की और अमेरिका चली गई और 2006 में पूरे परिवार के साथ वापिस भारत लौट आईं. उनके दो बच्चे रियान और एरिन नेने है. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(9) माधुरी दीक्षित जिनके अभिनय व खूबसूरती के लोग कायल हैं असल में एक्टर नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट या पैथालॉजिस्ट बनना चाहती थीं. खैर इस क्षेत्र में तो माधुरी ना आ सकीं लेकिन शादी उन्होंने मिस्टर नेने से करके डॉक्टरी के क्षेत्र से खुद को जोड़ ही लिया. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(10) माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बीच यूं तो अफेयर की खबरें पहले भी आती रही थीं लेकिन फिल्म खलनायक के सेट पर दोनों की नजदीकियों को सभी ने महसूस किया.
“खलनायक” फिल्म के बाद संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल जाना पड़ा. डूबती नैया पर कोई सवारी करना पसंद नहीं करता. माधुरी दीक्षित ने भी यही किया. माधुरी ने भी संजय दत्त से किनारा कर लिया और उनके साथ कभी काम ना करने का निर्णय लिया. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(11) माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा इकलौती अभिनेत्री हैं, जिन्हे पंडित बिरजू महाराज द्वारा फिल्म देवदास के गाने के लिए कोरियोग्राफ किया गया. माधुरी दीक्षित बर्थडे
(12) सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सच ये है कि माधुरी दीक्षित के एक बहुत बड़े फैन, जो कि जमशेदपुर से हैं, ने एक कैलेंडर लॉंच किया था, जिसकी शुरुआत माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के दिन से होती है. साथ ही उन्होने ये भी प्रस्ताव रखा था कि माधुरी के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे होना चाहिए.
(13) माधुरी दीक्षित कथक नृतय में पूर्ण पारंगत हैं. उन्होंने आठ साल तक कथक की पूर्ण शिक्षा ली है.
(14) फिल्म जगत में मधुबाला के बाद अगर किसी की मुस्कान का जिक्र होता है तो वो माधुरी दीक्षित ही हैं.
(15) माधुरी फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की पसंदीदा थीं. उन्होंने कहा था कि किसी निर्देशक का कैरियर माधुरी के साथ काम किए बिना पूरा नहीं होता. माधुरी दीक्षित बर्थडे
ये भी पढ़ें –
- ये ट्रेवलिंग टिप्स आपकी ट्रिप को बना देंगे सुपर कूल और यादगार
- नागपंचमी कब हैं : जानिए नागपंचमी के महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –